भौरांसा में निकला आरएसएस स्वयंसेवकों का पथसंचलन

  • भौरांसा में निकला आरएसएस स्वयंसेवकों का पथसंचलन
  • लोगो ने पुष्पवर्षा से किया पथसंचलन का जगह जगह स्वागत..





भौरांसा ।   रविवार  को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भौरांसा में पथ संचलन निकाला। पथ संचलन से पहले संघ स्थान पर शस्त्र पूजन किया गया और पूर्ण गणवेश में स्वयंसेवक कदमताल करते हुए संचलन में शामिल हुए। पथ संचलन का जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ। लोगों ने पुष्पवर्षा से स्वागत किया, लंबी अवधि के बाद नगर में हुए पथ संचलन को देखने के लिए लोगों में उत्साह दिखा। जिस भी मार्ग से संचलन निकला लोगों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। इसके साथ ही भारत माता के जयकारे लगाकर स्वयंसेवकों का उत्साह बढ़ाया। 



राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने नगर भौरांसा को दो विभागों खेड़ापति बस्ती, भवरनाथ बस्ती बांटा था। इस वर्ष दो बस्तियों के स्वयंसेवक अपने-अपने संघ स्थान से पथसंचलन के रूप में निर्धारित स्थान बस स्टैंड चौक पर आपस मे मिले और वहां से एक साथ पूरे नगर के पारंपरिक मार्गों से होकर पथ संचलन निकाला गया। पथ संचलन का समापन सरस्वती शिशु मंदिर के स्कूल ग्राउंड में ध्वज वंदना एवं संघ प्रार्थना के साथ हुआ। 

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में