निरंतर सकारात्मक सद्कार्य से संगठन एवं समाज को मजबूती मिलेगी- प्रदेश मंत्री अशोक सोमानी
देवास। वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश देवास की मुख्य, महिला एवं युवा इकाई की स्थानीय मदनश्री फॉर्म हाउस में आयोजित संयुक्त बैठक में प्रदेश मंत्री अशोक सोमानी ने कहा कि वरिष्ठों का सम्मान, बराबरी वालों का सहयोग, छोटो को स्नेह देते हुए सदकार्य करते रहे तो संगठन एव समाज को मजबूती मिलेगी। बैठक का शुभारंभ संस्था संरक्षक राजेंद्र पोरवाल , राधेश्याम सोनी , प्रदेश मंत्री अशोक सोमानी , प्रदेश सांस्कृतिक संयोजक द्वारका मंत्री , जिलाध्यक्ष गौरव खंडेलवाल , महिला जिलाध्यक्ष मंजू बाला जैन, युवा जिलाध्यक्ष आलोक मंगल ने दीप प्रज्वलित कर किया। सभी अतिथियों ने अपने विचार प्रकट किए , जिलाध्यक्ष गौरव खंडेलवाल ने स्वागत भाषण दिया । नगर अध्यक्ष रजनीश पोरवाल ने संचालन करते हुए बैठक का उद्देश्य बताया, उपस्थित सभी का मंच पर आपसी परिचय हुआ। समाज एव संगठन हित में अनेक विचार भी आए जिन्हे समायोजित किया गया। बैठक में आगे करने वाले आयोजनों अन्नकूट महोत्सव, दीपावली मिलन, मासिक कीर्तन, मासिक बैठक आदि का सर्वानुमति से निर्णय लिया गया। गौरव गुप्ता, अमित गुप्ता, पवन गोयल,राहुल गुप्ता , सचिन मंगल, भानु अग्रवाल, अनिकेत सोमानी,अमित विजयवर्गीय , पीयूष पोरवाल, संजय मित्तल, सुमित अग्रवाल, राकेश गुप्ता, राजकुमार गुप्ता आदि का सहयोग रहा। आभार प्रदेश सांस्कृतिक संयोजक द्वारका मंत्री ने माना। उक्त जानकारी जिला महामंत्री अमित गुप्ता एवं मीडिया प्रभारी राजेंद्र मूंदड़ा ने दी।
Comments
Post a Comment