महिलाओं ने पूजा-अर्चना कर गोद भराई की, आज होगा मटकी विसर्जन
देवास। ग्राम नागदा में शरद पूर्णिमा के उपलक्ष्य में अंबिका माता मंदिर परिसर में तंबोली मोदी समाज व अन्य सभी ग्रामीणों द्वारा पांच दिवसीय गरबा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान कलाकारों ने अलग-अलग देवी-देवताओं का वेश धारण कर प्रस्तुतियां दीं।
महोत्सव के समापन अवसर पर बुधवार रात को महिलाओं ने माताजी की पूजा-अर्चना कर गोद भराई की। समाजजनों द्वारा पान की अच्छी खेती के लिए मॉ अम्बिका को बेल चढ़ाई गई। गांव की सुख-समृद्धि के लिए समाज अध्यक्ष विष्णु मोदी ने पूजा-अर्चना की। रात में ही दो चुनरी यात्राएं दुलीचंद पटेल व छोगालाल ऐरवाल मित्र मंडल द्वारा निकाली गई और मंदिर पहुंचकर माताजी को अर्पित की गईं। भक्तों ने चांदी के छत्र भी अर्पित किए। विकेश मोदी ने बताया गुरुवार को अलसुबह महिलाएं अपने घरों से कलश लेकर तालाब पहुंचेगी और विसर्जन किया जाएगा। इसके बाद मंदिर में गांव पटेल द्वारा पूजन-हवन, आरती कर युवाओं द्वारा मटकी विसर्जन के लिए ले जाई जाएगी। आयोजन में ओमप्रकाश मोदी, विष्णु मोदी, गोविंद उस्ताद, बाबूलाल मोदी, राधाकिशन ठेकेदार, विजय सिंह बाबा, प्रकाश पटेल, जमनालाल मोदी, सिद्धनाथ मोदी, सुरेश मोदी, भरत मोदी, दशरथ मोदी, संजू पटेल, पप्पू मोदी, लखन मोदी, कमलेश मोदी, राहुल मोदी, केतन मोदी सहित मोदी मित्रमंडल का सहयोग रहा।
Comments
Post a Comment