मंदिर में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, एक आरोपी को गिरफ्तार, एक लाख की मश्रुका की जब्त



देवास,6 सितंबर को सिविल लाइन थाना अंतर्गत प्रताप नगर में स्थित सप्तश्रृंगी दशा माता मंदिर में चोरी हुई थी जिसका रविवार को पुलिस ने खुलासा किया। एसपी कार्यालय में प्रेस वार्ता कर सिविल लाइन थाना प्रभारी संजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सीसीटीवी कैमरे एवं मुखबिर की सूचना पर चोरी करने वाले आरोपी अजय उर्फ अज्जू चक्रधारी निवासी इटावा को गिरफ्तार किया गया है और इसके कब्जे से चोरी हुए मुकुट चांदी की चरण पादुका चांदी की पायजेब और कई सामग्री जप्त की है कुल मश्रुका की कीमत ₹100000 है। वहीं पुलिस द्वारा उक्त आरोपी का रिमांड लेकर पूछताछ जारी है। संजय सिंह ने बताया कि आरोपी मंदिर की रेकी रखकर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था पहले भी एक मंदिर में चोरी का अपराध उक्त आरोपी पर पंजीबद्ध है।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में