Video : खंडवा में दिल दहला देने वाली घटना, मासूम की हत्या कर बोरे में घर से कुछ ही दूर फेंका ....
खण्डवा। जिले के मुंदी नगर में दिल दहला देने वाली घटना बुधवार को सामने आई । जानकारी अनुसारं अम्बेडकर वार्ड में 3 साल के मासूम की गला दबाकर हत्या कर दी गई । उसके बाद उसकी लाश आरोपी ने बोरे में लपेटकर उसके घर से लगभग 100 फुट दूर एक जर्जर मकान में फेंक दी। बता दें बच्चा बुधवार दोपहर से लापता था । पुलिस ने इस मामले में गुमसुदगी भी दर्ज की थी। बच्चे की लाश मिलने के बाद से क्षेत्र में सनसनी मच गई। चर्चा है कि यह हत्या रंजिश के कारण या बलि देने के लिए की गई है। मौके पर खण्डवा एसपी विवेक सिंह समेत अन्य अफसर रात में ही मौके पर पहुँच गए थे । रात 2 बजे तक केस की पड़ताल करने में पुलिस जुटी रही। साथ ही डॉग स्क्वॉड की मदद से पुलिस सबूतों की खोज में लगी हुई है। वही खण्डवा एसपी ने नगर की जनता को आस्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपी को ढूंढा जाएगा। इस केस में हमारी पूरी टीम लगी हुई है। सुबह खण्डवा एस पी और एडिशनल एसपी प्रकार परिहार मौके पर पहुंचे और बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंपा। चार डॉक्टरों की पैनल ने मासूम अक्षांस के शव का प्रशिक्षण किया। पी एम रिपोर्ट से तथ्य मिलने की उमीद पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और हत्या के कारणों का हर एंगल से खोजबीन कर रही है। इधर मासूम के दादा ने बिलखते हुए पुलिस से गुहार लगाई है कि उनके लाड़ले के हत्यारे को कठोर सजा मिलनी चाहिये।
Comments
Post a Comment