मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कन्नौद जिला बनाने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन
कन्नौद - चुनावी दौरे से लौट कर भोपाल जाते समय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बड़ी संख्या में कन्नौद के नागरिकों ने मुख्यमंत्री का काफिला रोककर ज्ञापन दिया।नगर के प्रबुद्ध नागरिकों ने मुख्यमंत्री के समक्ष कन्नौद को जिला बनाने की मांग रखी । शाम से साई मंदिर पर कन्नौद के नागरिकों का एक बहुत बड़ा हुजूम इकट्ठा हो गया था । कन्नौद को जिला बनाने की मांग के उदघोष निरंतर गूंज रहे थे । नागरिकों का उत्साह देखने योग्य था । महिलाओं ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सेदारी की ।कन्नौद जिला बनाओ संघर्ष समिति की अध्यक्ष सोनाली जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 10 दिनों से नगर को जिला बनाने के आंदोलन में तेजी आई है ।
हस्ताक्षर अभियान, पंपलेट वितरण, पोस्टर के माध्यम से जागरूकता अभियान, प्रबुद्धजनों का समर्थन , विभिन्न भ्रांतियों का निराकरण, अधिकारियों को अलग अलग संस्थाओं द्वारा ज्ञापन, रक्त से ज्ञापन जैसे शुरुआती आंदोलन चलाये जा रहे है । दिवाली के पश्चात उग्र आंदोलन चलाया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ध्यान से सभी बातें सुनी व ज्ञापन लिया किन्तु आचार संहिता के चलते किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया नही दी।
Comments
Post a Comment