खेत पर बोरिंग में से निकाल रहे थे पाईप, करंट लगने से काका-भतीजे की मौत.......

 


देवास। खेत पर बोरिंग में पाईप निकालने के दौरान काका-भतीजे की करंट लगने से मौत हो गई। दोनों अपने खेत पर बोरिंग मशीन में पाईप निकाल रहे थे इसी दौरान पाईप बोरिंग से उपर गुजर रही विद्युत लाइन में टच हो गया और दोनों चपेट में आ गए थे। 

जानकारी के अनुसार टोंककला में किसान हिम्मत पिता कंजीलाल उम्र 50 वर्ष व उनका भतीजा प्रकाश पिता रामकिशन उम्र 22 वर्ष दोनों निवासी खेत पर बोरिंग में लोहे के पाईप निकाल रहे थे, इसी दौरान पाईप बोरिंग से समीप गुजर रही विद्युत की 33 हजार किलोवाट लाईन से टच गया हो जिससे दोनों बदहवास हो गए गांव के लोग अस्पताल लेकर पहुंचे जहां दोनों को डॉक्टरों मृत घोषित कर दिया था। जिसके बाद दोनों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है। बताया जा रहा है रिश्ते में दोनों काका भतीजा लगते थे।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग