ग्राम हेडई के ग्रामीण अपनी समस्याए लेकर पहुचे टप्पा कार्यालय मूंदी
- ग्राम हेडई के ग्रामीण करेगे मतदान का बहिष्कार, हेडई के ग्रामीण नही डालेगे वोट ?
- ग्रामीणो का कहना है कि रोड ओर नहर का पानी नही तो वोट नही
मूंदी । दोपहर 3 बजे मूंदी के टपपा कार्यालय में तहसीलदार महोदय के नाम मूंदी के नायब तहसीलदार कार्यालय में ज्ञापन दिया । ग्रामीणो ने अपनी समस्या बताते हुए कहा कि ग्राम तक आने जाने के रोड की हालत बहुत ही दयनीय है मोटर सायकल तो दूर पैदल चलने में भी परेशानी होती है। ग्रामीण विनोद कुमार ने बताया कि ग्राम हेडई के आसपास के ग्रामों में नहरां के पानी से खेतां की सिंचाई की जा रही है एवं नल के द्वारा पेय जल वितरण किया जा रहा है लेकिन हमारे ग्राम के खेतां में नहर का पानी आज तक पानी नही आया है। अन्य ग्रामीणां ने बताया कि नहर के पानी के लिए एन एच डी सी के अधिकारीयों एवं पीपलकोटा पम्प हाउस से संम्पर्क किया और आवेदन दिये हाथ पैर जोडे लेकिन आज दस साल होने को आये है हमारी समस्या का निराकरण नही हो पाया है। ग्राम हेडई में नहर के पानी नही आने से पेय जल का संकट बना रहता है और किसान खेती भी समय पर नही कर पाता है । हमारे ग्राम हेडई में नहर का पानी छोडा जावे। नहर का पानी हमारे खेतो में आये हम लोग भी अन्य ग्रामवासियों की तरह नहर के पानी से फसल पैदा कर सके, इस हेतू हमारे द्वारा कई बार निवेदन किया है लेकिन हमारी समस्या का निराकरण नही हो पाया है इसलिए हमने एक मत से आने वाले संसदीय चुनाव में वोट नही करने का निर्णय लिया है हम समस्त ग्राम वासी मतदान का बहिष्कार करेगे और वोट नही डालेंगे।
Comments
Post a Comment