ईद मिलादुन्नबी पर मुस्लिम समुदाय ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती मरीजो को फल वितरण
खण्डवा / मूंदी
ईद मिलादुन्नबी पर मुस्लिम समुदाय ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती मरीजो को फल वितरण किये। डा.रिजवान व पूर्व पार्षद अय्यूब मंसूरी ने बताया कि ईद-ए-मिलाद उन नबी का दिन इस्लाम जगत में बड़ी अक़ीदत के साथ मनाया जाता है। इस दिन ही इस्लाम के आखिरी पैगंबर हजरत मुहम्मद का जन्म हुआ था और इसी दिन उनका इंतकाल भी हुआ था। इसलिए इस दिन को बारावफात के नाम से भी मनाया जाता है। रात में समस्त मुस्लिम घरो में कुरान एवं मस्जिदों में नमाज अता करते हैं और हजरत मुहम्मद की शिक्षाओं और उपदेशों को अमल लाने का संकल्प लेते है और तरह तरह के खाने बनाकर दावत का आयोजन किया जाता है। और मोहम्मद साहब की याद में जुलूस भी निकाले जाते हैं। हालांकि कोरोना महामारी और शासन की गाईड लाईन के कारण बड़े जुलूस या समारोह के आयोजन नही किया जा रहा है। इस अवसर पर सलीम शाह मेहबूब खतरी सादिक खतरी मोहसीन बोहरा निलेश देसाई, जब्बार कुरेशी,वसीम गौरी कादर बोहरा, आदि मुस्लिम समाज जन उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment