जन्म के बाद बच्चे का वजन था मात्र 980 ग्राम, अमलतास के डॉक्टरों ने बचाई नन्हे मेहमान की जान ... After birth, the weight of the child was only 980 grams, the doctors of Amaltas saved the life of the little guest ...



देवास। कहते हैं डॉक्टर भगवान का रुप होते हैं और जिस प्रकार कोरोनाकाल में स्वास्थ्यकर्मियों सहित डॉक्टरों ने अपने काम को निभाया है वह किसी से नहीं छुपा है। इस बार फिर डॉक्टरों के कर्तव्य ने एक नन्हे मेहमान की जान बचाने में सफलता पाई है। दरअसल बेबी ऑफ सविता मरीज दिनांक 17/09/2021 को अमलतास अस्पताल के एनआईसीयू विभाग में भर्ती किया गया था जिन्हें डॉ अंकुर गुप्ता, डॉ नेहा काकानी एवं डॉ स्वाति शर्मा की देखरेख में भर्ती किया गया था । अमलतास हॉस्पीटल प्रबंधक विजय जाट ने बताया कि मरीज को भर्ती करते समय बच्चे की हालत अत्यंत नाजुक थी और जब गंभीर हालत में उसे सांस लेने में भी बहुत परेशानी हो रही थी । बच्चा बहुत ज्यादा सेप्सिस में था और उसका वजन 980 ग्राम ही था । गंभीर होने के साथ ही बच्चे के बचने की उम्मीद बहुत ही कम थी फिर भी अमलतास अस्पताल के पीडियाट्रिक डॉक्टरों ने मरीज को भर्ती किया और उसके बाद उसका ईलाज शुरु किया । डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ ने मिलकर बच्चे की विशेष देखभाल की जिसका परिणाम यह रहा कि बच्चा स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किया गया। डिस्चार्ज के समय बच्चे का वजन 1.5 किग्रा निकला और वह अच्छे से मां का दूध भी पी रहा है । बच्चे के परिजनों ने बच्चे के स्वास्थ्य में बेहतर सुधार लाने का श्रेय हॉस्पिटल मैनेजमेन्ट, पीडियाट्रिक डॉक्टर एवम नर्सिंग स्टाफ इंचार्ज इलियास खान एवम उनकी टीम को दिया । इसी मामले में अमलतास अस्पताल के संस्थापक सुरेशसिंह भदौरिया और चैयरमेन मयंकराजसिंह भदौरिया ने हॉस्पीटल के डॉक्टरों और उनकी टीम की सराहना की है।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !