8 दिनों में अटल जी की प्रतिमा का अनावरण नहीं हुआ तो.....आमजन के साथ करेंगे अनावरण : चौधरी
देवास। विगत दिनों अज्ञात युवक ने शहर के बालगढ़ चौराहे पर स्थापित अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण कर दिया था। जो काफी चर्चा का विषय रहा। भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष अटल जी की प्रतिमा करीब साल भर से अनावरण की बाट जोह रही है।
कांग्रेस नेता प्रदीप चौधरी ने बताया कि विगत 27 जनवरी को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान औद्योगिक क्षेत्र में बेयर लॉकर इंडस्ट्रीज के नए पॉलीमर एडिटिव प्लांट के शिलालेख का अनावरण करने आए थे, तब सुनने में आया था कि मुख्यमंत्री बालगढ़ में स्थित अटल जी की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे, लेकिन अपरिहार्य कारणों से यह टल गया। जो अभी तक नहीं हो सका है। श्री चौधरी ने कहा कि यदि 8 दिनों में स्व. वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण नहीं होता है तो कांग्रेस पार्टी के बैनर तले आमजन को साथ रखकर प्रतिमा का अनावरण कर दिया जाएगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी स्थानीय शासन-प्रशासन व भाजपा की रहेगी।
Comments
Post a Comment