पुताई के लिए मिट्टी लेने गए ग्रामीण की खदान धंसने से मौत, 3 घायल



देवास, भारत सागर न्यूज। जिले की उदय नगर तहसील के आगरा खुर्द समीप मिट्टी खोदने के लिए गए ग्रामीणों के साथ खदान धंसने से दुर्घटना हो गई। खदान धंसने के बाद एक ग्रामीण की मौके पर मृत्यु हो गई वहीं तीन अन्य घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। 



थाना प्रभारी उदयनगर पतिराम दावरे के अनुसार घटना लगभग दोपहर 12ः00 बजे की है जहां आगरा पानकुआं रोड समीप दीपावली पर्व को देखते हुए घरों की लिपाई पुताई के लिए मिट्टी खोदने गये थे। जिसमें पान कुआं निवासी दो महिलाएं भुरी पति मोहन, राधा पति सुरेश घायल हुई व एक पुरुष सुरेश पिता शंकर की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही आगरा निवासी झंगा पति उमराव भी घायल हुई। इसके बाद तीनों को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र बागली ले जाया गया। फिलहाल घायलों का उपचार महात्मा गांधी चिकित्सालय देवास में चल रहा है। 

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में