आगामी त्यौहार को देखते हुए क्रेडिट आउटरीच कैंपेन का आयोजन, 300 हितग्राहियों और ग्राहको ने भाग लिया
देवास,आजादी के अमृत महोत्सव एवं आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के अंतर्गत वित्तिय सेवायें विभाग, भारत सरकार के निर्देशानुसार त्यौहारी सीजन को देखते हुये देवास में क्रेडिट आउटरीच कैंपेन का आयोजन 22 अक्टूबर, को एक निजी होटल में बैंक ऑफ इॅण्डिया के तत्वाधान में किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्धेष्य सभी हितग्राहियों एवं ग्राहकों के बीच केन्द्र एवं राज्य सरकार प्रायोजित योजनाओं के अंतर्गत जन समुदाय, किसानों, उद्यमियों तथा व्यवसायियों तक ऋण की उपलब्धता सुनिश्चित कर इस आर्थिक मंदी के दौर में आर्थिक गतिविधि को तीव्रता प्रदान करना था।
इसके साथ ही ग्राहकों को वित्त-पोषण की विभिन्न योजनाओं जैसे किसान क्रेडिट कार्ड, स्वयं सहायता समूह को बैंक लिंकेज, पथ-विक्रेताओं हेतु पीएम स्वनिधि, सूक्षम एवं लघु उद्योग स्थापित करने हेतु प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम-पीएमईजीपी, छोटे व्यवसायियों हेतु मुद्रा योजना, सामाजिक या भौगोलिक रूप से पिछडे वर्ग एवं महिलाओं हेतु स्टेन्ड अप इॅण्डिया योजना तथा अन्य विभिन्न भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं में ऋण वितरण किया गया। आउटरिच कार्यक्रम 15 नवम्बर, 2021 तक मनाया जायेगा। कार्यक्रम में सामाजिक सुरक्षा योजना जैसे प्रधानमंत्री जन-धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेन्शन योजना के बारे में जागरूक करना था। कार्यक्रम की सुगम ओर त्वरित जानकारी उपलब्ध कराने के लिये विभिन्न बैंकों के स्टॉल लगायें गये, जिसके माध्यम से उपरोक्त योजनाओं की विस्तृत जानकारी जन समुदाय को उपलब्ध कराई गई। कार्यक्रम में जिले भर से योजनाओं से लाभ प्राप्त लगभग 300 हितग्राहियों और ग्राहको ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न बैंकों/संस्थाओं के 22 स्टॉल्स के माध्यम से त्वरित जानकारी उपलब्ध कराने की व्यवस्था भी की गई।
Comments
Post a Comment