बाईक चुराते 3 चोरों को आमजन ने पकड़कर किया सोनकच्छ पुलिस के हवाले किया,



सोनकच्छ , पार्वती विहार कालोनी  3 लोगों को मोटरसाइकिल चुराते उनका पीछा कर रंगेहाथ आम लोगो ने पकड़ा। जिसके बाद अन्य लोगो की भी भीड़ जमा हो गईं शिकायतकर्ता से प्राप्त जानकारी अनुसार पार्वती विहार कालोनी स्थित एक मकान से पुलिस विभाग के ही एक अधिकारी की पल्सर गाड़ी चुराते 3 चोर मकान मालिक को देख भागे। जिनका पीछा किया गया। 

आमजनों द्वारा कृषि उपज मंडी सोनकच्छ में उक्त वाहन चोरों को पकड़ा गया और पुलिस के हवाले किया गया ।उक्त चोर भी पल्सर गाड़ी पर सवार होकर आए थे जिसे भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। उक्त घटना के शिकायतकर्ता माखन सिंह सेंधव ने घटना की रिपोर्ट सोनकच्छ पुलिस थाने पर दर्ज करवाई है। वंही सोनकच्छ थाना प्रभारी नीता देरवाल ने बताया कि उक्त मामले की जांच की जा रही है, चोरो से ओर भी पूछताछ की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग