श्री गुरु टेकचंद महाराज का 210 वां महोत्सव बड़ी धूमधाम मनाया गया



टोंकखुर्द  , ( दामोदर वंशीय जूना गुजराती दर्जी समाज द्वारा श्री गुरु टेकचंद महाराज का 210वां एवं टोंकखुर्द नगर में 19वां समाधि महोत्सव धूमधाम से समाज की धर्मशाला में मनाया गया। सर्वप्रथम गुरुदेव का अभिषेक किया गया। इसके पश्चात पूजन-अर्चन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भंवरलाल जाधव सोनकच्छ ने की। मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष ठाकुर महेंद्रसिंह चावड़ा उपस्थित रहे। विशेष अतिथि शेखर पटेल, समाज के दीपचंद मेहता, हेमराज सोलंकी, चुन्नीलाल परमार, शिवनारायण पटेल, गोवर्धनलाल जाधव, शिरीष मेहता, बाबूलाल जाधव, विमलकुमार सांखला आदि अतिथियों का नवयुवक मंडल के अध्यक्ष मनोहरलाल सोलंकी, उपाध्यक्ष सुंदरलाल चौहान, सतीश सोलंकी, कोषाध्यक्ष बाबूलाल मकोडिया, सचिव बालकृष्ण गहलोत, सह सचिव राहुल सोलंकी, संयोजक सत्यनारायण मेहता, सह संयोजक गोरधनलाल मकोडिया, संगठन मंत्री मुकेश नायक, सह संगठन मंत्री नागेश्वर मकवाना, धर्मशाला प्रभारी जुगल किशोर चौहान, मीडिया प्रभारी नंदकिशोर महेश्वरी द्वारा समस्त अतिथियों का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात भोजन प्रसादी के लाभार्थी मोहनलाल सोलंकी का साफा बांधकर मंडल द्वारा सम्मान किया गया। धर्मशाला पर मंदिर निर्माण हेतु समाज द्वारा सहयोग राशि की घोषणा भी की गई, जिससे धर्मशाला पर एक भव्य मंदिर का निर्माण हो सके। संचालन मोहनलाल परिहार देवास ने किया गया एवं आभार बालकृष्ण गहलोत माना।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में