खण्डवा लोकसभा उपनिर्वाचन 2021: जिला पंचायत सीईओ चौहान की अध्यक्षता में मतदाता जागरुकता बैठक आयोजित
देवास। संसदीय क्षेत्र लोकसभा खण्डवा अंतर्गत विधानसभा बागली-174 उप निर्वाचन 2021 में शतप्रतिशत मतदान के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रकाश सिंह चौहान की अध्यक्षता में जनपद पंचायत बागली सभाकक्ष में मतदाता जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती रेलम बघेल सहित अन्य अधिकारी एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता, ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक तथा बीएलओ उपस्थित थे।
बैठक में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायको एवं बी.एल.ओ. को उपनिर्वाचन अंतर्गत अधिक से अधिक मतदाता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये। स्वीप गतिविधियों के माध्यम से अधिक से अधिक लोगो को जागरूकर करें जिससे शत प्रतिशत मतदान हो सके। स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत रांगोली एवं मतदाता जागरुकता गीत के माध्यम से अधिक से अधिक लोगो को मतदान के लिए प्रेरित करें। ग्रामों में ईवीएम/वीवीपेट मशीनों का प्रदर्शन कर मतदान के लिए जागरूक करें। मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करें।
Comments
Post a Comment