Posts

Showing posts from October, 2021

भौरांसा में निकला आरएसएस स्वयंसेवकों का पथसंचलन

Image
भौरांसा में निकला आरएसएस स्वयंसेवकों का पथसंचलन लोगो ने पुष्पवर्षा से किया पथसंचलन का जगह जगह स्वागत.. भौरांसा ।    रविवार  को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भौरांसा में पथ संचलन निकाला। पथ संचलन से पहले संघ स्थान पर शस्त्र पूजन किया गया और पूर्ण गणवेश में स्वयंसेवक कदमताल करते हुए संचलन में शामिल हुए। पथ संचलन का जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ। लोगों ने पुष्पवर्षा से स्वागत किया, लंबी अवधि के बाद नगर में हुए पथ संचलन को देखने के लिए लोगों में उत्साह दिखा। जिस भी मार्ग से संचलन निकला लोगों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। इसके साथ ही भारत माता के जयकारे लगाकर स्वयंसेवकों का उत्साह बढ़ाया।  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने नगर भौरांसा को दो विभागों खेड़ापति बस्ती, भवरनाथ बस्ती बांटा था। इस वर्ष दो बस्तियों के स्वयंसेवक अपने-अपने संघ स्थान से पथसंचलन के रूप में निर्धारित स्थान बस स्टैंड चौक पर आपस मे मिले और वहां से एक साथ पूरे नगर के पारंपरिक मार्गों से होकर पथ संचलन निकाला गया। पथ संचलन का समापन सरस्वती शिशु मंदिर के स्कूल ग्राउंड में ध्वज वंदना एवं संघ प्रार्थना के साथ हुआ।...

पुताई के लिए मिट्टी लेने गए ग्रामीण की खदान धंसने से मौत, 3 घायल

Image
देवास,  भारत सागर न्यूज।  जिले की उदय नगर तहसील के आगरा खुर्द समीप मिट्टी खोदने के लिए गए ग्रामीणों के साथ खदान धंसने से दुर्घटना हो गई। खदान धंसने के बाद एक ग्रामीण की मौके पर मृत्यु हो गई वहीं तीन अन्य घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।  थाना प्रभारी उदयनगर पतिराम दावरे के अनुसार घटना लगभग दोपहर 12ः00 बजे की है जहां आगरा पानकुआं रोड समीप दीपावली पर्व को देखते हुए घरों की लिपाई पुताई के लिए मिट्टी खोदने गये थे। जिसमें पान कुआं निवासी दो महिलाएं भुरी पति मोहन, राधा पति सुरेश घायल हुई व एक पुरुष सुरेश पिता शंकर की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही आगरा निवासी झंगा पति उमराव भी घायल हुई। इसके बाद तीनों को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र बागली ले जाया गया। फिलहाल घायलों का उपचार महात्मा गांधी चिकित्सालय देवास में चल रहा है। 

कार्यवाही के बाद नेताओं के अलग-अलग रंग, एक दूसरे पर लगा रहे आरोप-प्रत्यारोप, विधानसभा क्षेत्र में शराब बांटने का मामला ? LOKSABHA BY-ELECTION 2021

Image
भारत सागर न्यूज, देवास / चापड़ा। चापड़ा में गुरुवार को कांग्रेसियों ने जिस पिकअप वाहन को पकड़कर खूब हंगामा किया था, उसको अब भाजपा नेता कांग्रेसियों का बताने पर आमादा हैं।  भाजपा के मंडल अध्यक्ष ने पत्रकारों को कहा कि शराब कांग्रेस के नेता बांट रहे थे। हम तो सिर्फ उन्हें ऐसा करने से रोक रहे थे। मंडल अध्यक्ष यहीं नहीं रुके और उन्होंने कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पर बाहरी होने के बावजूद लोकसभा क्षेत्र में घूमने को लेकर भी आपत्ति जताई।  दरअसल चापड़ा में गुरुवार को शराब से भरी एक पिक अप वाहन को लेकर भाजपा के जिला महामंत्री पोपेन्द्र सिंह बग्गा और मंडल अध्यक्ष टिकेंद्र प्रताप सिंह के कुछ वीडियो वायरल हुए थे। वायरल वीडियो में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अशोक कप्तान पिकअप वाहन में भरी शराब भाजपाइयों की बता रहे थे और चुनाव प्रभावित करने के लिए क्षेत्र में बांटने का आरोप लगा रहे थे।  घटनाक्रम के बाद शराब को जप्त कर पंचनामा बनाया गया। इसको लेकर शाम को ही एक सरकारी प्रेस नोट भी सामने आया, जिसमें भाजपा कांग्रेस का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का जिक्र किया गया। घटना के अगले दिन भाजपा मंडल अध्यक...

गाय की रोटी व गरीबों की सहायता के लिए वाहन की शुरआत

Image
  देवास। गौ व मानव सेवा के उद्देश्य से संस्था मानस द्वारा गुरुवार को एक सेवा वाहन का शुभारंभ किया गया। मानव सेवा वाहन पूरे शहर में घर घर से रोटी के साथ गरीब वर्ग के लिए जरूरतमंद के सामान भी एकत्रित कर  उन तक पहुंचाएगा अभी दीपावली को घर घर से दीपक पटाखे मिठाई लेकर गरीब बस्ती में बाटेंगे। सेवा वाहन शुभारंभ कार्यक्रम विधायक गायत्री राजे पवार के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।  सर्वप्रथम खेड़ापति सरकार का आशीर्वाद लेकर विधायक राजे ने गौ माता की पूजा कर गो माता  को भोजन कराने के साथ गरीब वर्ग को भोजन कराने के बाद मानव सेवा वाहन पूजा कर झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में अतिथि विधायक प्रतिनिधि रवि जैन भाजपा नेता मनोज श्रीवास्तव धर्मेंद्र सिंह बेस प्रेस क्लब अध्यक्ष अतुल बागली कर कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ मोदी पत्रकार प्रदीप ठाकुर जगदीश सेन अरुण परमार राम मीणा रघुनंदन समाधिया धीरज सेन भानु सोलंकी विजेंद्र नाहर वसिद्धिविनायक संस्था के पदाधिकारी मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन लोकप्रिय गायक और समाजसेवी राजेश पटेल ने किया आभार संस्था के अध्यक्ष हेमंत शर्मा ने माना और आम जनता से अपील की है...

Viral Video - गाड़ी पकड़ाने के बाद भाजपा नेता पहुंचे गाड़ी छुड़वाने ! विधानसभा क्षेत्र में शराब बांटने का मामला ? Loksabha By-Election 2021

Image
  देशी शराब की पेटियां ले जाते हुए कांग्रेसियों ने पकड़ी लोडिंग पिकअप वाहन ! गाड़ी पकड़ाने के बाद भाजपा नेता पहुंचे गाड़ी छुड़वाने ! कांग्रेस-भाजपा नेताओं के बीच हुई जमकर बहसबाजी... वीडियो हुआ वायरल कांग्रेस का आरोप- चुनाव में बांटने के लिए ले जाई जा रही थी शराब... 📲लगातार समाचारों 📰 के लिए जुड़े रहिये हमारे साथ हमारे whatsapp news group को join कीजिये https://chat.whatsapp.com/GF2Fd0zwIPMKos797uWstC भारत सागर न्यूज, देवास। मध्यप्रदेश में 30 अक्टूबर को खंडवा लोकसभा सीट के साथ-साथ तीन विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव है। इसके लिए प्रचार-प्रसार बुधवार शाम थम गया था। इसके बाद बिना शोर-शराबे का प्रचार जारी है। लेकिन अब शराब बांटने जैसे मामले सामने आ रहे हैं। भाजपा-कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप भी तेज हो गया है। गुरुवार को खंडवा लोकसभा सीट की बागली विधानसभा क्षेत्र में ऐसा ही हुआ। आपको बता दे कि देवास जिले की बागली विधानसभा सीट खंडवा संसदीय क्षेत्र में आती है। कांग्रेस ने भाजपा के मंडल अध्यक्ष और जिला महामंत्री पर शराब बांटने के आरोप लगाए। शराब से भरी गाड़ी भी पकड़ी। वहीं भाजपा नेता इन आरोपों...

सत्संग में विशाल रक्तदान शिविर व अध्यात्मिक सत्संग समारोह

Image
सत्संग में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन जीने की राह पुस्तक से मिल रही है प्रेरणा  भक्तों ने 80 यूनिट ब्लड डोनेट किया। देवास ,मध्य प्रदेश के जिला देवास ग्राम देवगुराड़िया में जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज का विशाल सत्संग समागम का आयोजन रखा गया। तहसील टोकखुर्द गांव देवगुराड़िया में इस विशाल सत्संग में पवित्र धर्म के पवित्र सद ग्रथ पवित्र गीता जी, पवित्र बाइबल, पवित्र कुरान, पवित्र गुरु ग्रथ साहेब, पवित्र 4 वेद, पवित्र 18  पुराण, पवित्र छह शस्त्रों के आधार पर अनुयायियों को शास्त्र भक्ति मार्ग पर चलने की प्रेणा दी, शास्त्र में छुपे गुड़ रहस्य को उजागर करते हूए।समाज मे फेल रही कुरीतियां बुराइया,नशा,चोरी, रिश्वत खोरी, भ्रूणहत्या,आये दिन हो रहे अपराध पर रोक लगाने के लिये सद भक्ति का मार्ग दर्शाया भक्त वीष्णु दास ने बताया धरती पर अवतार संत रामपाल जी महाराज का उद्देश्य विश्व को सद भक्ति देकर मोक्ष प्रदान करवाना है व युवाओं में नैतिकता व आध्यात्मिक जागरूकता लाना,समाज मे जाती,पाती के भेद भाव को मिटाना समाज में हर प्रकार के नशे को दूर करना, समाज से दहेज जैसी कुरीति को जड़ से खत्म करन...

अज्ञात कारणों से घर पर महिला ने लगाई फांसी........

Image
  पहले पति को छोड़, दूसरे से 8 वर्ष पहले किया था लव मैरिज देवास। शहर के संजय नगर की निवासी एक महिला ने अपने घर पर अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। महिला के पति ने अलसुबह देखा तो उसकी पत्नी फंदे पर लटकी हुई थी, जिस पर उसने तत्काल डायल 100 पर सूचना दी और पुलिस ने शव को जिला चिकित्सालय पोस्टमार्टम के लिए भेजा जहां महिला के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले में औद्योगिक थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है व प्रकरण को विवेचना में लिया है।  प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्ष्मी पति राहुल गदारिया उम्र 32 निवासी मूल निवासी कमलापुुर हालमुकाम संजय नगर ने अपने घर पर अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगा ली। जब उसका पति राहुल अलसुबह बाथरुम के लिए उठा तो उसने देखा की पत्नी ने फांसी लगा ली। उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। उसके बाद शव को नीचे उतारा लेकिन जब तक उसकी पत्नी लक्ष्मी की मौत हो चुकी थी। 8 वर्ष पहले राहुल ने किया था लव मैरिज पति राहुल ने बताया कि लक्ष्मी से उसने 8 वर्ष पहले शहर के एक मंदिर में शादी कर ली थी। तब से वह उसके साथ संजय न...

सीता के स्वयंवर में रथ ढोल बाजे से आए श्री राम

Image
धनुष तोड़ श्री राम ने सीता से किया विवाह , भक्तों ने दी बधाई

एसपीएमसीआईएल ईपीएफ ट्रस्ट के चुनाव में बीएमएस-अपना पेनल एचएमएस के उम्मीदवारों के समर्थन में बीएनपी मजदूर संघ की द्वार सभा संपन्न

Image
देवास- निप्र एसपीएमसीआईएल ईपीएफ ट्रस्ट के चुनाव में BMS-अपना पेनल एचएमएस के उम्मीदवारों के समर्थन में बीएनपी मजदूर संघ की द्वार सभा संपन्न हुई। उपरोक्त जानकारी देते हुए  ईपीएफ चुनाव में बीएनपी मजदूर संघ के चुनाव संयोजक श्री ओमप्रकाश यादव ने बताया कि आगामी 27 अक्टोबर को एसपीएमसीआईएल ईपीएफ ट्रस्ट के चुनाव संपन्न होने जा रहे हैं। उपरोक्त चुनाव में ईपीएफ ट्रस्ट के सदस्यों में से छः ईपीएफ ट्रस्टीज का चुनाव द्वारा निर्वाचन होगा तथा छः ईपीएफ ट्रस्टीज का मनोनयन प्रबंधन की ओर से किया जायेगा। एसपीएमसीआईएल ईपीएफ ट्रस्ट के चुनाव में BMS-अपना पेनल एचएमएस द्वारा सभी छ: पदों पर उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे हैं जिसमें भारतीय करेंसी एण्ड काईंस कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव एवं आईजी मिंट नोएडा से श्री सुनील त्यागी, निगम मुख्यालय में उप प्रबंधक (मानव संसाधन) के पद पर कार्यरत श्री सुबोध श्रीवास्तव, बीएनपी से श्री प्रेमसिंह जाटव, एसपीएम होशंगाबाद से श्री नितिन जिगने, आईएसपी नासिक से श्री अशोक सुजगुरे एवं सीएनपी नासिक से श्री गणपत आहेर शामिल है। BMS-अपना पेनल के उपरोक्त उम्मीदवारों के समर्थन म...

अमलतास हॉस्पिटल में पत्रकार सम्मान व कॉकलियर इम्प्लांट ऑपरेशन किया गया।

Image
देवास, अमलतास हॉस्पिटल द्वारा मीडिया सम्मान समारोह आयोजित किया गया। अमलतास हॉस्पिटल प्रबंधक विजय जाट द्वारा बताया गया की कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्पमाला अर्पित की गई। जिसके बाद नविन प्रेस क्लब देवास की कार्यकारणी का सम्मान अमलतास हॉस्पिटल के संस्थापक सुरेश सिंह भदौरिया द्वारा किया गया व अमलतास हॉस्पिटल के बारे में जानकारी दी गई कि किस प्रकार इस कोरोना काल मे हॉस्पिटल में पदस्थ समस्त स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी जान जोखिम में डाल कर लोगो की जान बचाई है।अमलतास हॉस्पिटल में साहिबा उम्र 2 वर्ष व नागेश्वर उम्र 5 वर्ष का कॉकलियर इम्प्लांट ऑपरेशन डॉ. सत्यप्रकाश दुबे, डॉ. अभय गुप्ता(एच.ओ.डी),डॉ. राहिल निदान(प्रोफेसर),डॉ. सुनीता गोहिया(एनेस्थेटिक एच.ओ.डी),डॉ.प्रिया पाटीदार,चंद्रिकाउन्नी(ओ.टी.इंचार्ज),शेखर पटेल(टेक्नीशियन),राहुल बालोदिया(ओ.टी.मैनेजर) द्वारा किया गया।इस दौरान डॉ.सत्यप्रकाश दुबे ने मीडिया से जानकारी में बताया कि कॉकलियर इम्प्लांट की शुरुआत हुई है, जो कि देवास शहर के लिए बहुत ही अच्छी बात है। कॉकलियर इम्प्लांट सर्जरी से बच्...

अवैध अतिक्रमण हटाते हुए अवैध रूप से कॉलोनी काटने वाले कालोनाईजर पर एफआईआर दर्ज.......

Image
देवास। नगर निगम द्वारा बिना अनुमति के निर्माण की गई कालोनी के कालोनाईजर पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। कालोनाईजर तेजसिह पिता मानसिह निवासी सिंगावदा के खिलाफ बीएनपी थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है, कालोनाईजर द्वारा तुलजा विहार के पास अवैध रूप से बिना लाईसेंस बिना टीएनसीपी तथा बगैर अनुमति के कालोनी काटी गई। जिस पर उक्त झोन के निगम उपयंत्री चंदन सोनी के द्वारा नगर निगम अधिनियम 1956 की धारा 292 (ग) (5) के अन्तर्गत आयुक्त विशालसिह चौहान के निर्देशन में थाना बीएनपी में एफआईआर दर्ज कराई गई। इसी प्रकार निगम द्वारा वार्ड क्रमांक 3 के डी-3 सेक्टर मे बने सार्वजनिक गार्डन मे अवैध रूप से निर्मित अतिक्रमण को हटाया गया साथ ही एबी रोड पर स्थित मिश्रीलाल नगर में अनुमति के विपरीत एमओएस की भूमि से अतिक्रमण हटाया गया। \

ग्राम हेडई के ग्रामीण अपनी समस्याए लेकर पहुचे टप्पा कार्यालय मूंदी

Image
ग्राम हेडई के ग्रामीण करेगे मतदान का बहिष्कार, हेडई के ग्रामीण नही डालेगे वोट ? ग्रामीणो का कहना है कि रोड ओर नहर का पानी नही तो वोट नही  मूंदी ।  दोपहर 3 बजे मूंदी के टपपा कार्यालय में तहसीलदार महोदय के नाम मूंदी के नायब तहसीलदार कार्यालय में ज्ञापन दिया । ग्रामीणो ने अपनी समस्या बताते हुए कहा कि ग्राम तक आने जाने के रोड की हालत बहुत ही दयनीय है मोटर सायकल तो दूर पैदल चलने में भी परेशानी होती है। ग्रामीण विनोद कुमार ने बताया कि ग्राम हेडई के आसपास के ग्रामों में नहरां के पानी से खेतां की सिंचाई की जा रही है एवं नल के द्वारा पेय जल वितरण किया जा रहा है लेकिन हमारे ग्राम के खेतां में नहर का पानी आज तक पानी नही आया है।  अन्य ग्रामीणां ने बताया कि नहर के पानी के लिए  एन एच डी सी के अधिकारीयों एवं पीपलकोटा पम्प हाउस से संम्पर्क किया और आवेदन दिये हाथ पैर जोडे लेकिन आज दस साल होने को आये है हमारी समस्या का निराकरण नही हो पाया है। ग्राम हेडई में नहर के पानी नही आने से पेय जल का संकट बना रहता है और किसान खेती भी समय पर नही कर पाता है ।  हमारे ग्राम हेडई में नहर का पानी...

बंगाली मिठाई में मिले कीड़े, तहसीलदार ने कार्रवाई कर करवाए नष्ट ....

Image
त्यौहारों को देखते हुए जिला प्रशासन व खाद्य विभाग ने मिठाई दुकानों पर की कार्रवाई ........ देवास। आगामी त्यौहारों और दीपावली पर्व को देखते हुए जिला प्रशासन व खाद्य विभाग की टीम द्वारा पिछले दिनों से मिलवाट करने वालों के खिलाफ मुहिम शुरू की है। जिसके चलते पिछले दिनों भी टीम ने कई स्थानों से मिठाईयों के सैंपल लिए थे। इसी के तहत टीम ने सोमवार को भी कुछ स्थानों पर कार्रवाई की है। जहां दूषित खाद्य सामाग्रियों को नष्ट किया गया साथ ही मिठाई दुकानों से सैंपल लेकर भोपाल लैब में भेजा गया है।  त्यौहारों को देखते हुए शहर में जिला प्रशासन व खाद्य विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी के चलते सोमवार को शहर के नयापुरा चौराहा पर मिठाइयों के सैंपल लेकर अन्य खाद्य सामग्रियों की जांच की गई। साथ ही दुकान पर दूषित मिठाई मिली, जिसे मौके पर नष्ट किया गया। मिठाई दुकान न्यू स्वदेशी स्वीट्स से बंगाली मीठाई, हरी परत वाली मिठाई व अन्य एक स्वीट्स के सैंपल लिए गए, जिन्हें भोपाल लैब जांच के लिए भेजा जाएगा। शहर में दीपावली पर मिलावटी खाद्य सामग्री का उपयोग कई दुकान संचालकों द्वारा ...

बाल एवं शिशु स्वयंसेवकों का संगम पथ संचलन शहर में निकला

Image
  देवास। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बाल एवं शिशु स्वयंसेवकों के संगम पथ संचलन का आयोजन नगर में रविवार को किया गया। एक संचलन जवेरी मंदिर प्रांगण से प्रारंभ हुआ और दूसरा संचलन उत्कृष्ट विद्यालय के निकट के मैदान से प्रारंभ हुआ। दोनों संचलन अपने निर्धारित मार्गों पर चलते हुए एक ही समय पर सयाजी द्वार पर पहुँचे, जहाँ दोनों संचालनों का संगम देखने और स्वागत के लिये नगरवासी प्रतीक्षा कर रहे थे। संचलनों के संगम का दृश्य अद्भूत था, एक साथ दोनों संचलनों की अग्रसर तृतियों का मिलन हुआ, इसके बाद दोनों संचलनों की वाहिनियाँ एवं घोषदल मिलते गये। ऐतिहासिक एवं अद्भुत संगम पथ संचलन का नगर वासियों ने भी पूरे उत्साह के साथ पुष्पवर्षा से स्वागत किया। संचलन प्रारंभ होने से पूर्व दोनों संचलनों में ध्वजारोहण, अमृतवचन, गीत एवं बौद्धिक के बाद स्वयंसेवकों ने संघ की प्रार्थना की। संघ के प्रचार प्रमुख ने बताया कि बाल संगम पथ संचलन में छ:  घोष दल सहित 800 से अधिक बाल एवं शिशु स्वयंसेवक सम्मिलित हुए।

जेल में भी परंपरा बरकरार.... महिला कैदियों के बीच मनाया करवा चौथ का पर्व.....

Image
भारत सागर न्यूज़, देवास। आनंदम के बैनर तले रविवार को राजोदा रोड़ स्थित जिला जेल करवा चौथ का पावन पर्व पर मनाया गया। जेल में बंद 1 दर्जन से अधिक महिला कैदियों, बंदियों को करवा चौथ व्रत की शुभकामनाएं देते हुए पूजा सामग्री, करवा, फल, फुल, मिठाई व अन्य सामग्री वितरित की गई। जेल में बंद होने के बाद भी महिलाओं में करवा चौथ पर्व का व्रत रखना हिन्दू धर्म की पौराणिक परंपरा को बरकरार रखना एक अच्छा उदाहरण है।  महिलाओं में उक्त व्रत के लिए अनोखा उत्साह देखने को मिल रहा है जो आनंदम की परिभाषा को दर्शाती नजर आ रही है। इस अवसर पर जिला आनंद विभाग अधिकारी समीरा नईम, करपाली राणा, जिला जेल अधीक्षक हिमानी मनवारे, उप जेल अधीक्षक जेआर मंडलोई, मुख्य पेहरी दशरथ सिंह, महिला जेल पेहरी रेखा, शोभा व स्टाफ मौजूद रहा।

मंदिर में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, एक आरोपी को गिरफ्तार, एक लाख की मश्रुका की जब्त

Image
देवास ,6 सितंबर को सिविल लाइन थाना अंतर्गत प्रताप नगर में स्थित सप्तश्रृंगी दशा माता मंदिर में चोरी हुई थी जिसका रविवार को पुलिस ने खुलासा किया। एसपी कार्यालय में प्रेस वार्ता कर सिविल लाइन थाना प्रभारी संजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सीसीटीवी कैमरे एवं मुखबिर की सूचना पर चोरी करने वाले आरोपी अजय उर्फ अज्जू चक्रधारी निवासी इटावा को गिरफ्तार किया गया है और इसके कब्जे से चोरी हुए मुकुट चांदी की चरण पादुका चांदी की पायजेब और कई सामग्री जप्त की है कुल मश्रुका की कीमत ₹100000 है। वहीं पुलिस द्वारा उक्त आरोपी का रिमांड लेकर पूछताछ जारी है। संजय सिंह ने बताया कि आरोपी मंदिर की रेकी रखकर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था पहले भी एक मंदिर में चोरी का अपराध उक्त आरोपी पर पंजीबद्ध है।

त्योहारों को देखते हुए खाद्य विभाग की मिठाई की दुकानों पर कार्रवाई

Image
देवास, त्योहारों का मौसम शुरू होते ही खाद्य सुरक्षा विभाग भी लगातार सक्रियता दिखा रहा है। खाद्य विभाग की टीम ने कलेक्टर के निर्देशानुसार शनिवार को मिठाइयों की दुकानों व रेस्टोरेंट पर कार्यवाही की। अचानक हुई इस कार्यवाही से मिठाई बेचने वालों में हडक़म्प मच गया। मावे और मिठाईयों में कोई मिलावट न हो इसके लिए खाद्य विभाग, प्रशासन और पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान मिठाई की दुकानों व रेस्टोरेंट से काली मिर्च, मेंगो कटलेट, केक, दूध, दही, पनीर और मिल्क केक सहित अन्य खाद्य सामग्री के सैंपल लिए और जांच के लिए भेजा गया है। सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। कार्यवाही के दौरान तहसीलदार, खाद्य अधिकारी, पटवारी सहित कोतवाली पुलिस बल मौजूद रहा। खाद्य अधिकारी ने बताया कि आगामी त्योहारों के चलते विभाग की यह कार्यवाही लगातार चलती रहेगी। आमजन से भी यह अपील की गई है कि अगर कहीं पर खाद्य पदार्थों में मिलावट नजर आए तो तुरंत विभाग को सूचना दें। 

जिला अस्पताल में करोड़ों रूपए से ऐसा हुआ कायाकल्प.....पोस्टमार्टम कक्ष का फ्रिजर छह माह से खराब.........!!

Image
  अज्ञात शवों की शिनाख्त नहीं होने पर फ्रिजर के बगैर शव बदबू मार रहे  देवास। करोड़ो रूपए खर्च कर जिला अस्पताल का कायाकल्प किया गया है, लेकिन उसके बावजूद यहां की हालातों में कोई सुधार नहीं है। आए दिन यहां पर डॉक्टरों की कमी देखी जा रही है, साथ ही अगर कोई गंभीर स्थिति में मरीज आ जाता है तो मौजूद डॉक्टर सुविधाओं के अभाव में मरीज को इंदौर रैफर कर देते हैं। ऐसे कई प्रकरण पहले भी सामने आते थे और अब कायाकल्प होने के बाद भी स्थिति जस की तस ही बनी हुई है। इसके साथ ही यहां के पोस्टमार्टम कक्ष की बात की जाए तो यहां पर जिले या शहर के किसी स्थान से अज्ञात शव आते हैं तो उन्हें फ्रिजर में रख नहीं सकते क्योंकि फ्रिजर गत छह माह से खराब पड़ा हुआ है। जबकि बताया गया है कि यहां पर शवों को रखने के लिए फ्रिजर हरियाणा से लगभग 10 साल पूर्व आए थे, जो पूरे प्रदेश के शव परिक्षण कक्षों के लिए गए थे। अब फ्रिजर खराब होने की दशा में अज्ञात शवों को बाहर पंखे की हवा में रखना पड़ रहा है। यहां पर दो अज्ञात शव पिछले दिनों से फ्रिजर के बगैर बाहर ही रखे हुए हैं। जबकि एक शव पिछले तीन दिनों से रखा हुआ है जिसकी शिनाख्...

विधिक जागरूकता से ही जन जागरूकता संभव, बचपन बचाने का संकल्प दिलाया

Image
विधिक जागरूकता से ही जन जागरूकता संभव, बचपन बचाने का संकल्प दिलाया महिलाओं के अधिकार एवं बच्चों पर हो रहे अपराध के बारे में दी जानकारी  देवास । समर्थ सामाजिक सेवा संस्था व अन्य संस्थाओं द्वारा जन जागरण हेतु कार्यक्रम इटावा में सम्पन्न हुआ। जिसमें न्यायाधीश श्रीमती परस्ते, श्रीमती शक्ति रावत, श्रीमती सीमा यादव ने महिलाओं के अधिकार एवं बच्चों को अपराध से बचाने के विषय पर प्रकाश डाला। 5 न्यायाधीश ने सरल भाषा में जहां महिलाओं को स्वस्थ रहने के गुर, अधिकार और दायित्व समझाए तो जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से पधारी श्रीमती रावत ने सेवा केन्द्र से मिलने वाली सहायताओं को विस्तार से बताया। श्रीमती सीमा यादव ने बच्चों पर हो रहे अपराध और उनसे बचने के सरल, सहज तरीके आमजनों को उन्हीं की भाषा में समझाकर समाज से बचपन बचाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर पर्यावरण जागरूकता का संदेश देते हुए वस्त्र वितरण का कार्य भी किया गया। तदोपरांत आमजन की समस्याओं पर चर्चा कर संबंधित विभाग से निराकरण हेतु मार्गदर्शन दिया। अर्जुननगर, सिद्धार्थनगर के रहवासियों ने बड़ी संख्या में उक्त आयोजन में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में स...

आगामी त्यौहार को देखते हुए क्रेडिट आउटरीच कैंपेन का आयोजन, 300 हितग्राहियों और ग्राहको ने भाग लिया

Image
देवास, आजादी के अमृत महोत्सव एवं आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के अंतर्गत वित्तिय सेवायें विभाग, भारत सरकार के निर्देशानुसार त्यौहारी सीजन को देखते हुये देवास में क्रेडिट आउटरीच कैंपेन का आयोजन 22 अक्टूबर, को एक निजी होटल में बैंक ऑफ इॅण्डिया के तत्वाधान में किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्धेष्य सभी हितग्राहियों एवं ग्राहकों के बीच केन्द्र एवं राज्य सरकार प्रायोजित योजनाओं के अंतर्गत जन समुदाय, किसानों, उद्यमियों तथा व्यवसायियों तक ऋण की उपलब्धता सुनिश्चित कर इस आर्थिक मंदी के दौर में आर्थिक गतिविधि को तीव्रता प्रदान करना था। इसके साथ ही ग्राहकों को वित्त-पोषण की विभिन्न योजनाओं जैसे किसान क्रेडिट कार्ड, स्वयं सहायता समूह को बैंक लिंकेज, पथ-विक्रेताओं हेतु पीएम स्वनिधि, सूक्षम एवं लघु उद्योग स्थापित करने हेतु प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम-पीएमईजीपी, छोटे व्यवसायियों हेतु मुद्रा योजना, सामाजिक या भौगोलिक रूप से पिछडे वर्ग एवं महिलाओं हेतु स्टेन्ड अप इॅण्डिया योजना तथा अन्य विभिन्न भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं में ऋण वितरण किया गया। आउटरिच कार्यक्रम 15 नवम्ब...

संविधान का अपमान करने वाले विधायक बाबू जंडेल से इस्तीफा लें कमलनाथ- महेंद्रसिंह सोलंकी

Image
देवास। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं सांसद श्री महेंद्रसिंह सोलंकी ने कांग्रेस पार्टी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से मांग की है कि वे संविधान का अपमान करने वाले कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल से इस्तीफा लें और उन्हें पार्टी से निष्काषित करें। अन्यथा यह माना जाएगा कि कांग्रेस पार्टी और कमलनाथ भी उन लोगों का समर्थन करते हैं, जो बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के बनाए संविधान को जलाने की बात करते हैं। श्री सोलंकी ने कहा कि विधायक बाबू जंडेल के लिए समाज, और लोगों का अपमान करना नई बात नहीं है। इससे पहले वे राज्य विधानसभा की मर्यादा को चोट पहुंचाते हुए माननीय सदस्यों के सामने अपने कपड़े फाड़ चुके हैं। उन्होंने सरकार को यह कहकर जनजातीय बंधुओं की आर्थिक सहायता करने से रोकने का प्रयास किया कि यदि इन्हें पैसा दिया गया, तो ये दारू पी जाएंगे। लेकिन इस बार तो उन्होंने देश के संविधान को ही जलाने की बात कह दी है, जिसका प्रत्येक भारतीय सम्मान करता है। श्री सोलंकी ने कहा कि ऐसा करके विधायक जंडेल ने सिर्फ देश के संविधान और उसमें आस्था रखने वाले करोड़ों भारतीयों का ही अपमान नहीं किया है, बल्कि ...

पटाखों की दुकान पर प्रशासनिक कार्रवाई, कई दुकानों पर कार्रवाई... एक दुकान सील

Image
भारत सागर न्यूज, देवास । शहर में पटाखे की दुकानें संचालित करने वाले व्यापारियों की दुकानों पर शुक्रवार दोपहर में अचानक प्रशासनिक अधिकारियों की टीम पहुंची और जांच की गई। इस दौरान पीठा रोड पर मालवा फायर वर्क्स संचालक की दुकान में सैंपल के नाम पर बड़ी संख्या में पटाखे रखे थे जिन्हें प्रशासनिक टीम ने अपने वाहन में जब्त करते हुए कोतवाली थाने भेज दिया गया । इसके साथ ही अन्य दुकानों पर भी टीम की कार्रवाई की गई। वही मालवा फायर वर्क्स दुकान संचालक एसडीएम से बहस करता भी नजर आया लेकिन उसकी अधिकारी ने कोई बात नही सुनी। दरअसल शहर में पटाखे की दुकानों पर सैंपल दिखाने के नाम पर दुकान संचालक बड़ी मात्रा में पटाखे जमा करके रखते है ऐसे में अक्सर हादसा होने का डर बना रहता है। जबकि रहवासी क्षेत्र में इस प्रकार पटाखों के विक्रय की कोई दुकान संचालकों को अनुमति नहीं दी जाती है। दीपावली के चलते बैठक में पहले पटाखों का संग्रह शहर के बाहर करने के निर्देश संचालकों को दिए गए थे लेकिन उसके बाद भी शहर में पटाखों का विक्रय कर व्यवसाय किया जा रहा था। कार्रवाई के दौरान तहसीलदार, सीएसपी, पटवारी सहित भारी संख्या में पुलि...

बाइक पर मामा-भानजा जा रहे थे पीथमपुर, अज्ञात वाहन ने पीछे से मारी टक्कर........

Image
  हादसे में मामा की हुई मौत, भानजा घायल, जिला अस्पताल में उपचारत  देवास। इंदौर रोड़ शिप्रा के समीप आज सुबह हुए सडक़ हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेश पिता गोरधन पांचाल उम्र 42 वर्ष निवासी कानकुंड अपने भानजे अजय पिता दिनेश उम्र 21 निवासी कानकुंड के साथ आज सुबह अपने दो पहिया वाहन से पीथमपुर जा रहे थे, तभी शिप्रा के समीप एक अज्ञात वाहन ने पीछे से दोनों को टक्कर मार दी जिससे राजेश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दिनेश को घायल अवस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया गया।  बताया गया है कि राजेश 20 वर्षों से पीथमपुर स्थित एक रेल के पार्टस बनाने वाले फैक्ट्री में काम करता था उसके साथ ही कुछ वर्षों से उसका भानजा अजय भी काम करने लगा था दोनों किराए के मकान में पीथमपुर में ही रहते थे। एक दिन पहले गांव कानकुंड किसी कार्य के लिए पहुंचे थे। आज सुबह 7 बजे कानकुंड गांव से पीथमपुर के लिए निकले थे तभी शिप्रा के समीप यह हादसा हो गया। वहीं घायल अजय को जिला का चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती किया गया है, साथ...

Mundi News Khandwa- 3 वर्षीय बालक की हत्या को लेकर निकाला कैंडल मार्च ....

Image
मुंदी शाहरुख मंसुरी  मुंदी में हुई मासूम की हत्या को लेकर क्षेत्र के लोगों ने कैंडल मार्च निकाली। कैंडल मार्च में कांग्रेस सहित अन्य कई संगठनों के लोग मौजूद रहे । 3 वर्षीय अक्षांश की हत्या को लेकर श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च निकाला गया । कैंडल मार्च में कांग्रेस के पूर्व केंद्र मंत्री अरुण यादव और  पूर्व मंत्री पीसी शर्मा भी मौजूद रहे।        इस दौरान पूर्व केंद्र मंत्री अरुण यादव मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि मध्यप्रदेश में ऐसी घटना है हो रही है 30 घंटे हो चुके हैं लेकिन पुलिस ने अभी तक किसी प्रकार का कोई खुलासा नहीं किया है। 

जन्म के बाद बच्चे का वजन था मात्र 980 ग्राम, अमलतास के डॉक्टरों ने बचाई नन्हे मेहमान की जान ... After birth, the weight of the child was only 980 grams, the doctors of Amaltas saved the life of the little guest ...

Image
देवास। कहते हैं डॉक्टर भगवान का रुप होते हैं और जिस प्रकार कोरोनाकाल में स्वास्थ्यकर्मियों सहित डॉक्टरों ने अपने काम को निभाया है वह किसी से नहीं छुपा है। इस बार फिर डॉक्टरों के कर्तव्य ने एक नन्हे मेहमान की जान बचाने में सफलता पाई है। दरअसल बेबी ऑफ सविता मरीज दिनांक 17/09/2021 को अमलतास अस्पताल के एनआईसीयू विभाग में भर्ती किया गया था जिन्हें डॉ अंकुर गुप्ता, डॉ नेहा काकानी एवं डॉ स्वाति शर्मा की देखरेख में भर्ती किया गया था । अमलतास हॉस्पीटल प्रबंधक विजय जाट ने बताया कि मरीज को भर्ती करते समय बच्चे की हालत अत्यंत नाजुक थी और जब गंभीर हालत में उसे सांस लेने में भी बहुत परेशानी हो रही थी । बच्चा बहुत ज्यादा सेप्सिस में था और उसका वजन 980 ग्राम ही था । गंभीर होने के साथ ही बच्चे के बचने की उम्मीद बहुत ही कम थी फिर भी अमलतास अस्पताल के पीडियाट्रिक डॉक्टरों ने मरीज को भर्ती किया और उसके बाद उसका ईलाज शुरु किया । डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ ने मिलकर बच्चे की विशेष देखभाल की जिसका परिणाम यह रहा कि बच्चा स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किया गया। डिस्चार्ज के समय बच्चे का वजन 1.5 किग्रा निकला और वह अच्छे से...

खण्‍डवा लोकसभा उपनिर्वाचन 2021: जिला पंचायत सीईओ चौहान की अध्‍यक्षता में मतदाता जागरुकता बैठक आयोजित

Image
देवास। संसदीय क्षेत्र लोकसभा खण्डवा अंतर्गत विधानसभा बागली-174 उप निर्वाचन 2021 में शतप्रतिशत मतदान के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रकाश सिंह चौहान की अध्‍यक्षता में जनपद पंचायत बागली सभाकक्ष में मतदाता जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती रेलम बघेल सहित अन्‍य अधिकारी एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता, ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक तथा बीएलओ उपस्थित थे।      बैठक में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायको एवं बी.एल.ओ. को उपनिर्वाचन अंतर्गत अधिक से अधिक मतदाता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये। स्‍वीप गति‍विधियों के माध्‍यम से अधिक से अधिक लोगो को जागरूकर करें जिससे शत प्रतिशत मतदान हो सके। स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत रांगोली एवं मतदाता जागरुकता गीत के माध्यम से अधिक से अधिक लोगो को मतदान के लिए प्रेरित करें। ग्रामों में ईवीएम/वीवीपेट मशीनों का प्रदर्शन कर मतदान के लिए जागरूक करें। मतदाता जागरूकता रैली के माध्‍यम से मतदाताओं को जागरूक करें।

महिलाओं ने पूजा-अर्चना कर गोद भराई की, आज होगा मटकी विसर्जन

Image
  देवास । ग्राम नागदा में शरद पूर्णिमा के उपलक्ष्य में अंबिका माता मंदिर परिसर में तंबोली मोदी समाज व अन्य सभी ग्रामीणों द्वारा पांच दिवसीय गरबा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान कलाकारों ने अलग-अलग देवी-देवताओं का वेश धारण कर प्रस्तुतियां दीं।  महोत्सव के समापन अवसर पर बुधवार रात को महिलाओं ने माताजी की पूजा-अर्चना कर गोद भराई की। समाजजनों द्वारा पान  की  अच्छी खेती के लिए मॉ अम्बिका को बेल चढ़ाई गई। गांव की सुख-समृद्धि के लिए समाज अध्यक्ष विष्णु मोदी ने पूजा-अर्चना की। रात में ही दो चुनरी यात्राएं दुलीचंद पटेल व छोगालाल ऐरवाल मित्र मंडल द्वारा निकाली गई और मंदिर पहुंचकर माताजी को अर्पित की गईं। भक्तों ने चांदी के छत्र भी अर्पित किए। विकेश मोदी ने बताया गुरुवार को अलसुबह महिलाएं अपने घरों से कलश लेकर तालाब पहुंचेगी और विसर्जन किया जाएगा। इसके बाद मंदिर में गांव पटेल द्वारा पूजन-हवन, आरती कर युवाओं द्वारा मटकी विसर्जन के लिए ले जाई जाएगी। आयोजन में ओमप्रकाश मोदी, विष्णु मोदी, गोविंद उस्ताद, बाबूलाल मोदी,  राधाकिशन  ठेकेदार, विजय सिंह बाबा, प्रकाश पटेल, ...

Video : खंडवा में दिल दहला देने वाली घटना, मासूम की हत्या कर बोरे में घर से कुछ ही दूर फेंका ....

Image
खण्डवा। जिले के मुंदी नगर में दिल दहला देने वाली घटना बुधवार को सामने आई । जानकारी अनुसारं अम्बेडकर वार्ड में 3 साल के मासूम की गला दबाकर हत्या कर दी गई । उसके बाद उसकी लाश आरोपी ने बोरे में लपेटकर उसके घर से लगभग 100 फुट दूर एक जर्जर मकान में फेंक दी। बता दें बच्चा बुधवार दोपहर से लापता था । पुलिस ने इस मामले में गुमसुदगी भी दर्ज की थी। बच्चे की लाश मिलने के बाद से क्षेत्र में सनसनी मच गई। चर्चा है कि यह हत्या रंजिश के कारण या बलि देने के लिए की गई है। मौके पर खण्डवा एसपी विवेक सिंह समेत अन्य अफसर रात में ही मौके पर पहुँच गए थे । रात  2 बजे तक केस की पड़ताल करने में पुलिस जुटी रही। साथ ही डॉग स्क्वॉड की मदद से पुलिस सबूतों की खोज में लगी हुई है। वही खण्डवा एसपी ने नगर की जनता को आस्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपी को ढूंढा जाएगा। इस केस में हमारी पूरी टीम लगी हुई है। सुबह खण्डवा एस पी और एडिशनल एसपी प्रकार परिहार मौके पर पहुंचे और बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंपा। चार डॉक्टरों की पैनल ने मासूम अक्षांस के शव का प्रशिक्षण किया। पी एम रिपोर्ट से तथ्य मिलने की उमीद पुल...

बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में विहिप बजरंग दल ने ज्ञापन सौंपकर फूंका पूतला.......

Image
  देवास। बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्याओं एवं मंदिरों में तोडफ़ोड़ की घटनाओं के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद-बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को बांग्लादेश के खिलाफ प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा व एबी रोड़ सयाजी द्वार के पास जमकर नारेबाजी करते हुए पुतला फूंका। जिला महामंत्री संदीप चौबे ने बताया कि बांग्लादेश में हिंदुओं को मारा जाना एवं सुनियोजित ढंग से मंदिरों को तोड़ा जाना भारत सरकार के लिए चिंता का विषय है।  अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश में इस्लामिक जिहाद हिंदुओं को निशाना बना रहे हैं। भारत सरकार को हिंदुओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए ठोस कदम उठाने चाहिए। विश्व में कहीं भी हिंदुओं को प्रताडि़त किया गया तो हमारा संगठन उग्र प्रदर्शन करने से पीछे नहीं हटेगा। बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ जो हुआ है, उसने पूरी दुनिया को हैरानी में डाल दिया है। आम हिंदू आक्रोशित है और इस्कॉन मंदिर में जिस प्रकार साधुओं को मारा गया, उससे पूरे देश में गुस्सा है। जगह-जगह लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। बांग्लादेश में हिंदू भाई-बहनों के साथ जघन्यतम अत्याचार किए जा रहे हैं। हिंदुओं ...

40 वर्षों से यहां होती हैं मात्र 5 दिनों की दुर्गा पूजा ? सिंदुर की होली की अनूठी परंपरा ... Navratri Special ... Documentary

Image
भारत सागर न्यूज, देवास। नवरात्रि के नाम में ही नौ दिनों का उल्लेख होता है लेकिन आज हम आपको नवरात्रि की अनूठी परंपराओं से रुबरु करवाने जा रहे हैं और आश्चर्य की बात तो यह है कि यहां नवरात्रि मात्र 5 दिनों की ही मनाई जाती है। यही नहीं यहां माताजी की स्थापना प्रथमा को न होकर षष्ठी को होती है और समापन पर समाज की महिलाओं द्वारा सिंदुर खेला नामक परंपरा के द्वारा अनूठी होली का आयोजन भी किया जाता हैं।  दोस्तों स्टोरी को पूरा देखें और जानें भारत में मनाई जाने वाली अनूठी परंपराओं के बारें में... साथ ही चैनल को सब्स्क्राइब जरुर करें और देश के लोगों तक इन परंपराओं को पंहुचाने के लिए इस स्टोरी को शेयर करें .... भारत सागर न्यूज की खास स्टोरी में देखिए क्या हैं यहां की अनोखी परंपराएं ....  जैसा कि आप जानते ही हैं देवास का नाम दो देवियों के वास से जाना जाता है। यहीं शहर की बंगाली कालोनी में बंगाली समाज के द्वारा माताजी की पूजा बंगाली समाज की परंपराओं के निर्वहन से होती हैं। यहां माताजी की स्थापना षष्ठी को की जाती है और बासी दशहरे को परंपराओं के साथ माता को विदाई दी जाती है।  बंगाली समाज क...

युवक कर रहा था सडक़ पार, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, हुई मौत.........

Image
  देवास। पालनगर बायपास टोल टेक्स के पास वाहन दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। सूचना मिलते ही औद्योगिक पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक को जिला अस्पताल पहुंचाया। बुधवार सुबह मृतक का पीएम होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। बताया गया है कि युवक कल रात को सडक़ पार कर रहा था, उसी दरमियान अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमें उसे गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय लाए जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया था।  पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कपिल पिता नन्नुलाल उम्र 30 निवासी भेरुगढ़ मंगलवार शाम को अपने दो पहिया वाहन से बायपास स्थित होटल पर गया था। जिसे टोल टेक्स के पास किसी अज्ञात वाहन टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। बुधवार सुबह मृतक का पीएम जिला अस्पताल में हुआ और शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले में औद्योगिक थाने के सहायक उप निरीक्षक केके परमार ने बताया कि मृतक दो पहिया वाहन से अपने एक दोस्त के साथ बायपास एक होटल पर खाना खाने गए थे, इस दौरान सडक़ पार करते समय किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी जिससे उसकी दुर्घटना में मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। ...

अटल जी की प्रतिमा अनावरण के साथ ही करोड़ों के विकास कार्यो का भूमिपूजन, भारत सागर न्यूज ने प्रमुखता से उठाया था मुद्दा ...

Image
अटल जी ने अपनी राष्ट्रवादी सोच बेदाग छवि और राष्ट्र समर्पित जीवन से भारतीय राजनीति में अमिट छाप छोडी- विधायक पवार

ईद मिलादुन्नबी पर मुस्लिम समुदाय ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती मरीजो को फल वितरण

Image
खण्डवा / मूंदी  ईद मिलादुन्नबी पर मुस्लिम समुदाय  ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती मरीजो को फल  वितरण  किये। डा.रिजवान व पूर्व पार्षद अय्यूब मंसूरी ने बताया कि  ईद-ए-मिलाद उन नबी का दिन इस्लाम जगत में बड़ी अक़ीदत के साथ मनाया जाता है।  इस दिन ही इस्लाम के आखिरी पैगंबर हजरत मुहम्मद का जन्म हुआ था और इसी दिन उनका इंतकाल भी हुआ था। इसलिए इस दिन को बारावफात के नाम से भी मनाया  जाता है।  रात में समस्त मुस्लिम घरो में कुरान एवं मस्जिदों में नमाज अता करते हैं और हजरत मुहम्मद की शिक्षाओं और उपदेशों को अमल लाने का संकल्प लेते है और तरह तरह के  खाने बनाकर दावत का आयोजन किया जाता है। और  मोहम्मद साहब की याद में जुलूस भी निकाले जाते हैं। हालांकि कोरोना महामारी और शासन की गाईड लाईन  के कारण बड़े जुलूस या समारोह के आयोजन नही किया जा रहा है। इस अवसर पर सलीम शाह मेहबूब खतरी सादिक खतरी मोहसीन बोहरा निलेश देसाई, जब्बार कुरेशी,वसीम गौरी कादर बोहरा, आदि मुस्लिम समाज जन उपस्थित थे।

श्री कृष्ण और ओम नगर के रहवासी एनओसी की समस्या को लेकर पहुंचे विधायक के पास

Image
  देवास। श्री कृष्ण और ओम नगर के समस्त रहवासी कालोनी की समस्या को लेकर विधायक गायत्री राजे पवार के पास पहुंचे और चर्चा कर अवगत कराया। विधायक गायत्री राजे पवार से मुलाकात कर दोनों कालोनीवासियों ने मुख्य समस्या एनओसी (वेंधानीकरण) के संबंध में जानकारी दी। रहवासियों ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि हमारी कॉलोनी में संपत्तिकर,जलकर व अन्य उपकर नगर निगम में चुकाया जाता है। परंतु हमारी कॉलोनी अभी भी वैधानिक रूप से नगर निगम ने अपने अधीन नहीं ली है। कॉलोनी के सभी निवासी शासन द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं से वंचित रहते हैं तथा कॉलोनीवासियों को मकान निर्माण के संबंध में मिलने वाली भवन निर्माण अनुमति तथा लोन प्राप्त करने में असुविधा हो रही है। पूर्व में आपके द्वारा हमारी कालोनी में सडक़ निर्माण की सौगात देकर 3 सीमेंट कांक्रीट रोड़ का निर्माण करवाया गया था और हम आगे भी श्रीमंत से इसी प्रकार की सौगात प्राप्त होने की उम्मीद करते हैं। विधायक श्रीमती पवार ने रहवासियों को आश्वासन दिया कि इस संबंध में संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर आपकी परेशानी का निराकरण करूंगी। विधायक ने कालोनी में निर्माण के लि...

निरंतर सकारात्मक सद्कार्य से संगठन एवं समाज को मजबूती मिलेगी- प्रदेश मंत्री अशोक सोमानी

Image
देवास । वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश देवास की मुख्य, महिला एवं युवा इकाई की स्थानीय मदनश्री फॉर्म हाउस में आयोजित संयुक्त बैठक में प्रदेश मंत्री अशोक सोमानी ने कहा कि वरिष्ठों का सम्मान, बराबरी वालों का सहयोग, छोटो को स्नेह देते हुए सदकार्य करते रहे तो संगठन एव समाज को मजबूती मिलेगी। बैठक का शुभारंभ संस्था संरक्षक राजेंद्र पोरवाल , राधेश्याम सोनी , प्रदेश मंत्री अशोक सोमानी , प्रदेश सांस्कृतिक संयोजक द्वारका मंत्री , जिलाध्यक्ष गौरव खंडेलवाल , महिला जिलाध्यक्ष मंजू बाला जैन, युवा जिलाध्यक्ष आलोक मंगल ने दीप प्रज्वलित कर किया। सभी अतिथियों ने अपने विचार प्रकट किए , जिलाध्यक्ष गौरव खंडेलवाल ने स्वागत भाषण दिया । नगर अध्यक्ष रजनीश पोरवाल ने संचालन करते हुए बैठक का उद्देश्य बताया, उपस्थित सभी का मंच पर आपसी परिचय हुआ। समाज एव संगठन हित में अनेक विचार भी आए जिन्हे समायोजित किया गया। बैठक में आगे करने वाले आयोजनों अन्नकूट महोत्सव, दीपावली मिलन, मासिक कीर्तन, मासिक बैठक आदि का सर्वानुमति से निर्णय लिया गया। गौरव गुप्ता, अमित गुप्ता, पवन गोयल,राहुल गुप्ता , सचिन मंगल, भानु अग्रवाल, अनिकेत सोम...