पॉश ईलाके में महिलाएं कर रही शराब का विक्रय, गस्त के दौरान पकड़ाई ! Women are selling liquor in posh areas, caught during patrolling !
विदेशी एवं देशी मदिरा सहित जप्त सामग्री की कीमत लगभग 22000/- रु
भारत सागर न्यूज, देवास। आबकारी विभाग द्वारा इस बार शहर के पॉश ईलाके में कार्यवाही की गई है। बता दें भारत सागर न्यूज द्वारा लगातार अवैध शराब परिवहन और विक्रय पर समाचार प्रकाशित किये जा रहे हैं। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि शहर के पॉश ईलाके में यह विक्रय कोई और नही बल्कि महिला द्वारा किया जा रहा था। आबकारी विभाग ने दो अलग- अलग प्रकरणों में दो महिलाओं के पास से शराब की बोतलें जप्त की है। इसी कड़ी में गुरुवार को कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला के निर्देश पर प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त आर पी दुबे के मार्गदर्शन में वृत्त देवास स, की वृत्त प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक श्रीमती निधि शर्मा द्वारा शहर गस्त के दौरान, गीताश्री कॉलोनी एवं दुर्गा नगर से 2 प्रकरण कायम किए गए। प्रकरणों में 10 बोतल ऑल सीजन अंग्रेजी मदिरा व्हिस्की, 8 बोतल रॉयल चैलेंज अंग्रेजी मदिरा व्हिस्की एवं 30 पाव देसी मदिरा प्लेन के जप्त किए एवं दो महिला आरोपियों स्वीटी पति सचिन एवं सीमा पति मनोहर के विरूद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। कार्यवाही में आबकारी मुख्य आरक्षक विष्णु कलोसिया , दीपक धुरिया सम्मिलित थे।
Comments
Post a Comment