ई-श्रम कार्ड की जागरुकता के लिए बाइक रैली का आयोजन, ऐसे बनायें ई-श्रम कार्ड! E-Shram Card


भारत सागर न्यूज, देवास। देश के असंगठित श्रमिकों के लिए सरकार ने ई-श्रम कार्ड बनाने की योजना शुरु की है। योजना से देशभर के असंगठित मजदूरों का डेटा एक ही स्थान पर इकट्ठा किया जा रहा है। इससे मजदूरों को शासकीय योजनाओं का लाभ सीधे ही मिल जाएगा। इसी कड़ी में देवास में ईश्रम कार्ड की जागरुकता के लिए जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। इससे पहले ईश्रम कार्ड बनाने वाले सीएससी और वीएलई संचालकों की बैठक लेकर अधिकारियों द्वारा ई-श्रम कार्ड बनाने के संबंध में निर्देशित किया गया। जागरुकता रैली को जिला कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला और जिला पंचायत सीईओ प्रकाशसिंह चौहान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।  



केंद्र सरकार ने ‘ई-श्रम’ पोर्टल की शुरुआत करने जा रही है, जो असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे लोगों के लिए कारगर साबित होगा. इस वेबसाइट के जरिए श्रमिक अपना कार्ड बनवा सकेंगे और जिन लोगों का ये कार्ड बन जाएगा, उन्हें सरकार की ओर से कई सुविधाएं दी जाएंगी. साथ ही श्रमिकों के लिए शुरू की गई योजनाओं का फायदा सबसे पहले इन्हीं लोगों को होगा.

– सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट https://eshram.gov.in/ पर जाना होगा. इसके बाद आपको सेल्फ रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको आधार से लिंक किए गए नंबर के साथ ओटीपी के जरिए लॉगिन करना होगा. इसके बाद आपको आधार नंबर भरना होगा और ओटीपी के जरिए प्रोसेस में आगे बढ़ना होगा और आपकी जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगी और आपको इसे असेप्ट करना होगा.

– इसके बाद आपको आगे कई तरह के फॉर्म और भरने होंगे. जिसमें पहले फॉर्म आपकी पर्सनल इंफोर्मेशन का होगा. इसके बाद अपनी रेजिडेंशियल डिटेल का फॉर्म भरना होगा. इसमें दूसरे राज्य वाले लोगों के लिए अलग ऑप्शन है.

– इसके बाद आपको एजुकेशन क्वालिफिकेशन की जानकारी देनी होगी. इसके बाद सेव करते आगे बढ़ना हैं. इसके बाद occupation And Skills का फॉर्म होगा. इसमें आप जिस तरह का काम करते हैं, उसे सलेक्ट करना है. अगर मान लीजिए आप पोर्टल पर दी गई लिस्ट में अपना वर्क एरिया नहीं ढूंढ पा रहे हैं तो वहां पीडीएफ के जरिए भी अपना वर्क एरिया ढूंढ सकते हैं और उसका कोड कॉपी करके उसमें भर सकते हैं. इस पीडीएफ में वर्क एरिया की जानकारी हिंदी और अंग्रेजी में मिलेगी.

– इसके बाद आपको बैंक अकाउंट की जानकारी देनी होगी. इसमें बैंक अकाउंट नंबर, नाम आदि की जानकारी देनी होगी. इसे ओके करने के बाद आपको अपनी ओर से भरी हुई सारी जानकारी मिलेगी, जिसे चेक करके आप ओके कर देंगे. फिर आपको ओटीपी मिलेगा और ओटीपी भरने के बाद आपका कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा, जिसमें क्यूआर कार्ड भी होता है.


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !