परियोजना प्रबन्धको द्वारा सडक निर्माण नही कराने पर ग्रामीणजन नाराज...!
सडक निर्माण नही कराने पर ग्रामीणजन नाराज.....
शाहरुख मंसुरी की रिपोर्ट
खण्डवा- जिले की सिंगाजी ताप विदयुत परियोजना से सटे ग्राम शिवरिया मे मंदिर से सरकारी स्कूल तक सडक पर आवागमन का दबाव है । परियोजना की आवासीय कालोनी मे आने जाने वाले मजदूरो का ,तथा स्कूली विदयार्थियो तथा किसानो का इस सडक से आवागमन है लेकिन परियोजना प्रबन्धको व्दारा इस सडक का निर्माण नही कराया जा रहा है इससे ग्रामीण नाराज है । सडक पर पानी जमा हो गया है स्कूल बच्चियो को महिलाओ को आवागमन मे काफी परेशानी हो रहा है ग्रामीणो का कहा कहना है कि मप्र0पावर जनरेटिंग कम्पनी सिंगाजी ताप परियोजना मे मुख्य अभियन्ता को बार बार समस्या से लिखित रूप से अवगत करवाया लेकिन अधिकारी ध्यान नही दे रहे है । जबकि परियोजना प्रबन्धको ने परियोजना के सीएसआर फण्ड से अन्य गावो मे स्कूली संस्थाओ विकास कार्यो के लिये काफी पैसा खर्च किया है लेकिन परियोजना से सटे गांव शिवरिया मे वे ध्यान नही दे रहे है ।ग्राम के पूर्व सरपंच नहारू पटेल ने बताया कि दस साल से मांग के बावजूद पावर जनरेटिंग कम्पनी ने ध्यान नही दिया कुछ दिन पूर्व पंचायत ने सडक निर्माण करने का कामशुरू किया लेकिन परियोजना से अफसर आये और काम बन्द करा दिया कहने लगे कि हम सडक बनायेंगे । परियोजना के अफसर अब सडक का निर्माण नही करवाकर ग्रामीणो के साथ अन्याय कर रहे है । इसलिये इस सडक का निर्माण कार्य परियोजना प्रबन्धको ने जनहित मे तत्काल आरम्भ करना चाहिये ।
इस उम्र में भी कार चलाना सीखा और अब हाईवे पर भर रही हैं फर्राटे...
( वीडियो खबरों को सीधे अपने मोबाइल पर पाने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके हमारे चैनल को सब्स्क्राइब करें ताकि वीडियो न्यूज सीधे आपके मोबाइल पर प्राप्त हो सके।)
Comments
Post a Comment