आजादी के अमृत महोत्सव पर नगर परिषद ने स्वच्छता को लेकर चलाया जागरूकता अभियान...!
शाहरुख मंसुरी/मुंदी
आजादी के अमृत महोत्सव पर स्वच्छता की प्रेरणा के लिए आम लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से अभियान चलाया गया जिसमें नगर परिषद मूंदी के स्वच्छताकर्मी, स्वच्छता प्रभारी और स्थानीय कॉलेज के छात्र-छात्रा शामिल हुए। इसय दौरान नगर के विभिन्न वार्डों में लोगों के घर पहुंच कर उन्हें गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग कचरा गाड़ी में डालने की जानकारी के बारें में बताया गया। साथ ही कचरा खाद घर में ही निर्मित बागवानी करने की बात भी कही गई । जागरुकता अभियान में लोगों को अपने आसपास साफ-सफाई एवं स्वच्छता रखने के लिए जागरूक किया गया और कहा कि हम आसपास स्वच्छता रखेंगे तो बीमारियां भी हमसे दूर होगी और हम अपने परिवार की भी सुरक्षा कर सकते हैं। इस दौरान सफाई प्रभारी माखन कानूगो अश्विन दलाल शुभम राठौड मौजूद रहे वही नागरिकों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।
Comments
Post a Comment