भक्तों के द्वारा बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया गणपति विसर्जन, निकाली शोभायात्रा...
अंकित सिंह राजपूत/ सिवनी
मुख्यालय भिलाई में विगत 10 सितंबर से घर-घर एवं बस स्टैंड समिति के द्वारा विघ्न हर्ता सुख कर्ता रिद्धि सिद्धि के दाता भगवान श्री गणेश जी की स्थापना की गई थी जो कि आज दिनांक 20 सितंबर को बड़े हर्षोल्लास के साथ गणपति जी का जलविहार किया गया
श्री गणपति जी की शोभायात्रा-श्री गणपति जी के भक्तों के द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास ढोल-धमाको व गाजे बाजे के साथ निकाली गई, इसमें श्री गणेश जी का जलविहार भिलाई के नजदीकी तालाब मैं किया गया, सभी श्रद्धालुओं ने तट पर बड़े ही श्रद्धा भाव से मंगल कामना की और भगवान श्री गणेश जी का पूजन अर्चना किया एवं महा आरती कर भगवान श्री गणेश जी की विदाई देते हुए अगले वर्ष जल्दी आने का निमंत्रण दिया गया...
गोरतलब है कि सुबह से ही घरों एवं मंदिरों में विराजमान विघ्नहर्ता की पुरोहितों द्वारा विधि विधान के साथ पूजन एवं हवन कर भगवान श्री लंबोदर जी की आरती उतारी गई. भगवान श्री एकदंत जी को नाना प्रकार के व्यंजनों एवं उन्हें सबसे प्रिय मोदक का भोग लगाते हुए कन्या भोजन कराया गया तो वहीं सार्वजनिक पंडालों पर कन्या भोजन के बाद भंडारे का कार्यक्रम किया गया और फिर भगवान श्री गणेश जी का जुलूस निकाला गया, बड़े हर्षोल्लास के साथ नाचते गाते भगवान श्री गणेश जी का जल विहार किया गया...
Comments
Post a Comment