भोपाल में आयोजित एथलीट प्रतियोगिता ! अंतिम 13 दिनों के प्रशिक्षण से मिली सफलता, देवास की बेटी ने किया गौरवान्वित ...
भोपाल में आयोजित एथलीट प्रतियोगिता में देवास की बेटी ने किया तृतीय स्थान प्राप्त
देवास। देश में विभिन्न प्रतिभाओं के बारें में आप अक्सर सुनते आये हैं। प्रत्येक प्रतिभा की सफलता के अलग अनुभव हमारे सामने आते हैं। इन्हीं प्रतिभाओं में देवास जिले की बेटी ने जिले को गौरवान्वित किया है। 56वीं मध्यप्रदेश राज्य सीनियर एवं प्रथम अंडर 23 पुरूष और महिला एथलेटिक्स 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता भोपाल के में टीटी नगर स्टेडियम में आयोजित हुई थी। जहां शहर की योगिता मंडलोई ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। योगिता ने अपने कोच जितेंद्र गोस्वामी से सीखकर प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन कर देवास का नाम प्रदेश में किया है। इसके पूर्व भी योगिता अपने खेल में कई ख्याति प्राप्त कर चुकी है। यह प्रतियोगिता दिनांक 7 सितंबर को भोपाल में आयोजित हुई थी। योगिता के अनुसार वे रोजाना विभिन्न प्रतियोगिताओं की तैयारी करती हैं। साथ ही इस प्रतियोगिता के लिए उन्होने अंतिम 13 दिनों में कठोर प्रशिक्षण किया जिसका परिणाम यह रहा कि वे इस प्रतियोगिता में तृतीय स्थान पर रहीं।
Comments
Post a Comment