घर से सक्षम लेकिन नियत में चोरी....आखिर पुलिस के हत्थे चढ़े टायर चोर.....




पुलिस ने दो चोरों को किया गिरफ्तार, आरोपियों के पास से 7 लाख रूपए के 25 टायर व एक ट्रेक्टर ट्राली सहित एक बाइक जब्त



देवास। पिछले कई दिनों से शहर में लगातार चोरियां हो रही है। आए दिन चोरी की वारदातें होने से आम लोगों में भय का वातावरण निर्मित होने लगा था। वहीं चोरी के अपराध पर अंकुश लगाने का कार्य बीएनपी थाना पुलिस ने किया है। गत दिनों 22 व 23 सितंबर की मध्य रात्रि को कृषि उपज मण्डी मार्ग पर टायर की दुकान में चोरों ने टायर चोरी किए थे। जिस पर पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा है जिनके पास से चोरी किए गए टायर सहित अन्य सामान भी पुलिस ने जब्त किया है। मामले को लेकर नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपीगण टायर खरीदने के लिए दोनों आरोपी रेकी कर गए थे, जिन्होनें चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। 




बीएनपी थाने पर फरियादी जितेन्द्रसिंह पिता भगवानसिंह गौड़ उम्र 35 वर्ष निवासी राधागंज ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि किन्हीं अज्ञात बदमाशो ने उनकी टायर की दुकान मंडी रोड पर शटर उचकाकर टायर चुरा लिये जिस पुलिस ने धारा 457, 380 भादवि का अज्ञात बदमाश के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया था। जिस पर पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह व अति पुलिस अधीक्षक मंजीतसिह चावला एवं नगर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह चौहान के मार्ग दर्शन में टीम गठित कर चोरी गये टायरो की तलाशी के लिए थाना प्रभारी बीएनपी के नेतत्व में बीएनपी थाने की टीम ने प्रयास कर घटना स्थल के एवं संभावित मार्गो के क्षेत्र में जानकारी ली थी। इस संबंध में आज बीएनपी थाना पुलिस ने प्रेस वार्ता में चोरी का खुलासा करते हुए नगर पुलिस अधीक्षक विवेकसिंह चौहान ने बताया कि चोरी के बाद पुलिस ने टीम गठित कर अलग-अलग स्थानों पर पतारसी की। जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को गिरफ्तार किया। उन्होनें बताया कि आरोपी चोरी के पहले दुकान में टायर खरीदने का बहाना लेकर रेकी कर गए थे जिसके बाद इन्होंने चोरी को अंजाम दिया था। पुलिस का मुखबिर से सेचना प्राप्त हुई जिसकी सूचना पर आरोपी जितेन्द्र पिता सुमेरसिंह नागर उम्र 30 साल निवासी काकड़दा थाना भौंरासा एवं आरोपी इमरान पिता जाहिर खान उम्र 18 साल निवासी सीखेडी थाना भौंरासा को गिरफ्तार किया गया एवं आरोपीगणो के कब्जे से 25 टायर व एक ट्रेक्टर ट्राली एवं एक मोटर सायकल जब्त की गई। पुलिस ने बताया कि जब्त सामाग्री की अनुमानित किमत लगभग 7 लाख रूपए है। 



इनका रहा सराहनीय कार्य 

थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश इजारदार, उनि अजय सिंह डोड, उनि सुरेश मिश्रा, सउनि मनोज पटेल, सउनि जफर खान, सउनि परसराम चंदेल, प्रआर राहुल चावड़ा, सुमेरसिह, आरक्षक रामप्रतापसिंह, भूपेन्द्रसिह, सुरेश कुमावत, शिव वसुनिया, सै. भगवानसिंह बैस एवं सायबर सैल के प्रआर. सचिन, शिव प्रताप सेंगर की अहम भूमिका रही।


                        





Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में