सरपंच-सचिव द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की जांच को लेकर ग्रामीणजन पहुंचे कलेक्ट्रेट...!
भ्रष्टाचार की जांच को लेकर ग्रामीणजन पहुंचे कलेक्ट्रेट...
देवास। जिले की उदयनगर तहसील के ग्राम करर्डी में सरपंच-सचिव द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की जाँच को लेकर ग्रामीणजन मंगलवार को जनसुनवाई पहुंचे और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जांच की मांग की। गांव के सुखराम किराड़े एवं बंदराम वास्केल ने बताया कि गांव के विकास कार्य हेतु लाखों रूपए स्वीकृत हुए, लेकिन सरपंच सचिव ने मिलकर राशि का गबन कर दिया।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत करड़ी लक्ष्मीनगर में श्मशान घाट निर्माण कार्य पूर्ण नही किया और पूरे पैसे हड़प कर लिए। सी.सी. रोड़ का स्थान परिवर्तन कर दूसरी जगह का निर्माण कार्य करा दिया गया। जिस कारण मुख्य सडक़ अभी भी कीचड़मय पड़ी हुई है। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत राशि स्वीकृत करा दिए, लेकिन हितग्राहियों के मकान निर्माण आज तक नही करवाए। शासन की ओर स्वीकृत टेंकरों का उपयोग अन्यत्र जगह पर किया जा रहा है। लक्ष्मीनगर से पुंजापुरा रोड़ पर सडक़ किनारे पौधारोपण हेतु 1 लाख 50 हजार रूपए की राशि निकाल ली गई और एक भी पौधा नही लगाया गया। इसी प्रकार शमशान घाट की राशि 1,72,000 रूपए, सी.सी. सडक की राशि 1,45,000 राशि खाते में से निकाल ली। इस प्रकार सरपंच और सचिव ने मिलकर कुल 28,00,000 रूपए का भ्रष्टाचार किया। पंचायत में कुल 140 आवास थे। सचिव बलीराम पंवार और सरपंच अर्चना मोहन जामले ने प्रधान मंत्री आवास योजना के नाम पर हर व्यक्ति से 5000 रूपए लिए है। ग्रामीणों ने मांग की है कि सरपंच व सचिव के विरूद्ध जाँचदल बैठाकर समस्त कार्यो की जांच करवाई जाए एवं अवैध कार्य करने की स्थिति में उनके विरूद्ध तत्काल वैधानिक कार्यवाही की जाए। ज्ञापन के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment