एशियन जुजित्सु चैंपियनशिप में पदक विजेता खिलाडिय़ों का सम्मान
एशियन जुजित्सु चैंपियनशिप में पदक विजेता खिलाडिय़ों का सम्मान
देवास। श्रम कल्याण केंद्र नीति समिति एवं यूनिवर्सल मार्शल आर्ट अकादमी बैंक नोट प्रेस देवास द्वारा पांचवी एशियन जुजित्सु चैंपियनशिप आबू धाबी में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए देवास की बेटियों द्वारा 5 पदक प्राप्त करने पर बैंक नोट प्रेस देवास द्वारा खिलाडिय़ों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि दीपक जोशी पूर्व शिक्षा मंत्री, देवास महाराज श्रीमंत विक्रमसिंह पवार, बैंक नोट प्रेस देवास के मुख्य महाप्रबंधक राजेश बंसल की उपस्थिति में खिलाडिय़ों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम आयोजक श्रम कल्याण केंद्र निधि समिति के महासचिव कमल चौहान ने बताया कि एशियन प्रतियोगिता भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए भारतीय टीम के मुख्य कोच विजेंद्र खरसोदिया, बैंक नोट प्रेस देवास के खिलाड़ी रोहिणी कलम एवं वैदेही शर्मा का अतिथियों द्वारा शॉल श्रीफल एवं साफा बांधकर भारतीय संस्कृति अनुसार स्वागत किया गया। इन खिलाडिय़ों को अतिथियों द्वारा कई पुरस्कार भी दिए गए, वही संस्था के अनेक पदाधिकारी, खिलाड़ी पदाधिकारी, पालकगणों द्वारा भी खिलाडिय़ों की उपलब्धि पर पुष्पमाला और पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। हर्षोल्लास के माहौल में छोटे-छोटे खिलाडिय़ों द्वारा भी मिठाई वितरित कर कार्यक्रम को और यादगार बना दिया । कार्यक्रम श्रम कल्याण केंद्र देवास में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष बैंक नोट प्रेस के मुख्य महाप्रबंधक राजेश बंसल ने अपने भाषण में खिलाडिय़ों को शुभकामना देते हुए खेल को और बढ़ावा देने का आश्वासन दिया और खिलाडिय़ों के लिए बैंक नोट प्रेस देवास में और उच्च सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही। अतिथियों द्वारा भी खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी गई एवं शासन द्वारा सहायता दिलाने की बात कही। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर राजेंद्र सिंह बैस कारवा अध्यक्ष बैंक नोट प्रेस देवास, आशीष दत्त क्रीड़ा सचिव श्रम कल्याण निधि समिति बैंक नोट प्रेस देवास उपस्थित थे। प्रेम परमार, सहज सरकार, ऋ षभ त्रिवेदी, रश्मि कलम ,सुयश खरे, अनिकेत चौधरी, रेणुका कलम ,वेदांत खरसोदिया, रजनी साहू ,धर्मेंद्र नागर, दिलेर पारोसनीया आदि ने बधाई दी ।देवास रियासत के आनंद पैलेस में देवास विधायक राजमाता गायत्री राजे पवार द्वारा भी खिलाडिय़ों का स्वागत किया एवं आगामी विश्व चैंपियनशिप के लिए है सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।
Comments
Post a Comment