वैक्सीनेशन के पहले डोज में जिले का ब्लाक प्रथम स्थान पर, अधिकारियों व कर्मचारीयो का किया गया सम्मान...!
वैक्सीनेशन के पहले डोज में जिले का ब्लाक प्रथम स्थान पर.....
शाहरुख मंसुरी की रिपोर्ट
सोमवार शाम को शासकीय हाई स्कूल मुंदी में एसडीएम सोलंकी बीएमओ डॉ इगले सीएमओ संजय गीते के द्वारा कोरोना के टीकाकरण में कार्य कर रहे स्वास्थ्य विभाग, नगर पंचायत व शिक्षा विभाग के अधिकारियों व कर्मचारीयो को फूल-माला पहनाकर प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।
एसडीएम सोलंकी एवं सीएमओ संजय गीते ने बताया कि पुनासा ब्लाक ने कोरोना वायरस टीकाकरण में इतिहास बनाया है। समूचे ब्लाक में 158101 के कोविड टीके का लक्ष्य रखा गया। लेकिन स्वास्थ्य विभाग मूंदी, नगर परिषद मूंदी व शिक्षा विभाग के द्वारा रात-दिन मेहनत कर 158670 आबादी को टिके लगाकर जिले में ब्लाक बन गया है। जहां के शत प्रतिशत नागरिकों को कोरोना के प्रथम डोज की वैक्सीन लगाई जा चुकी है। सीएमओ संजय गीते ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप आज 20 सितम्बर को यह लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है। उन्होंने ब्लाक के संपूर्ण नागरिकों, जनप्रतिनिधियों व मीडियाकर्मियों और टीकाकरण कार्य में संलग्न सभी शासकीय सेवकों को इसका श्रेय देते हुए बधाई दी है।
बीएमओ इंगले ने बताया है कि पुनासा ब्लाक का लक्ष्य 158101 लोगों का टीकाकरण करना था। 31 अगस्त को सायंकाल 6 बजे ही इस लक्ष्य को पार करते हुए कुल 158670 व्यक्तियों का टीकाकरण कर लिया गया है। संचालन जनशिक्षक चौहान ने किया।
Comments
Post a Comment