बायपास के आधा दर्जन ढाबों पर कार्यवाही लेकिन फिर भी जारी है शराब बिकने का सिलसिला .... ! एसपी ने प्रेस वार्ता में कठोर कार्यवाही की कही बात....



भारत सागर न्यूज, राहुल परमार, देवास। बायपास के ढाबों पर बिक रही शराब को लेकर लगातार हलचलें जारी हैं। इसी बीच देवास पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयालसिंह ने प्रेस वार्ता में अवैध शराब और अपराधों पर प्रभावी कार्यवाही करने की बात कही है। बता दें भारत सागर न्यूज लगातार अवैध शराब परिवहन और शहर के ढाबों पर बेची जा रही शराब को लेकर खबरें प्रकाशित कर रहा है। 

मामले में बीएनपी थाना प्रभारी मुकेश ईजारदार के अनुसार पिछले समय उनके द्वारा विभिन्न ढाबों पर कार्यवाही की गई थी जिसमें दिल्ली पंजाब, हर्ष ढाबा, न्यू अपना ढाबा, स्वागत आदि नाम शामिल हैं। सुत्रों के अनुसार एक अज्ञात ढाबे पर ‘‘मनोरंजन’’ भी खूब होता है। 

पुलिस की कार्यवाही के बावजूद ढाबों पर शराब बिकने का सिलसिला जारी है। सुत्रों की माने तो ढाबों पर कुछ जिम्मेदारों का संरक्षण भी है जो इनकी इस अवैध आय का हिस्सा भी अन्य जिम्मेदारों तक पहुंचाते हैं। यहीं नहीं शराब के इस खेल में कानूनी ज्ञान देने वाले भी कम नहीं है। इसी का फायदा उठाकर ढाबा संचालक भोजन सेवा को सोमरस सेवा में तब्दील करने से नहीं चूकते हैं। आखिर व्यवस्था तो सोमरस से ही चलती है। 



इधर इस मामले को लेकर नगर पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि हम लगातार ऐसे लोगों पर कार्यवाही करते आये हैं। आगे सूचना मिलने पर और भी प्रभावी कार्यवाही करेंगे। 

वहीं बात करें जिम्मेदार विभाग आबकारी की तो यहां हमेशा अधिकारियो द्वारा फोन न उठाने की परंपरा बनी हुई है। जो आज दिनांक तक भी जारी है। संभवतः साहब उन्हीं का फोन उठाते हैं जो उनके हिसाब से खबरें प्रकाशित करते हों। इस क्षेत्र में आबकारी विभाग के पीएन यादव जी नामक अधिकारी की बीट बताई जा रही है। यादव जी को कई बार हमने संपर्क करने का प्रयास किया किंतु उनकी ओर से कोई प्रतिउत्तर नहीं मिला । साथ ही उनके वरिष्ठ अधिकारी आर दुबे को भी फोन किया किंतु उनकी ओर से भी प्रतिउत्तर नहीं मिला।

बहरहाल जो जिम्मेदार फोन उठाने तक में सक्षम नहीं हो, उनसे इस क्षेत्र में कार्यवाही की अपेक्षा की जाना भी गलत है। जब शहर में इतने निष्क्रिय अधिकारी मौजूद हैं तो फिर ढाबा संचालक क्यों न दबंगता से अवैध धंधा चलायेंगे ?  हालांकि आज से जिले में आदर्श आचार संहित लागू होने के अवैध धंधों पर पुलिस अधीक्षक ने प्रभावी कार्यवाही की बात जरुर कही है।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !