संविलियन की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे बिजली विभाग के आउटसोर्स कर्मचारी...!

  बिजली विभाग के आउटसोर्स कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर



सोनकच्छ से विजेंद्र नागर की रिपोर्ट

सोनकच्छ में आउटसोर्स कर्मचारी अपनी लंबित मांगों को लेकर सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। वहीं कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से सोनकच्छ क्षेत्र में पावर सप्लाई चरमरा सकती है।आउटसोर्स कर्मचारी एवं डिवीजन अध्यक्ष दिलीप खेलवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मांगों को लेकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को ज्ञापन दिया था। जिसमे आउटसोर्स कर्मचारीयों को नियमित करना, 45 वर्ष से अधिक उम्र वालो को कम्पनी से  बाहर नहीं किया जाये और भी समस्याओ को लेकर  मांग रखी गयी थी लेकिन आज तक हमारी मांगों पर मंत्री जी ने कोई संज्ञान नहीं लिया है। साथ ही जिले के वरिष्ठअधिकारियों को भी अवगत करा चुके हैं। विधुत वितरण कंपनी के आउटसोर्स कर्मचारी सांवेर में विधुत विभाग के सामने हड़ताल पर बैठे हुए हैं,जिससे क्षेत्र में विधुत उपभोक्ताओं को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

आपको बता दें कि 23 अगस्त को ऊर्जा मंत्री से मिलकर और सोर्सेस कर्मचारियों के द्वारा विभागीय संविलियन की मांग पूरी करने के लिए मांग उठाई थी।  ऊर्जा मंत्री ने आश्वासन देते एक महीने का समय मांगा था। समय बीत जाने के बाद उनकी मांगों की तरफ ध्यान नहीं दिया गया। इसके चलते आक्रोशित कर्मचारियों ने  एक ज्ञापन सौंपते हुए हड़ताल पर चले गए।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में