तेज बारिश के कारण आंतरिक मार्ग बहा, दोनों और चार पहिया वाहनों की लगी लंबी कतार...!

  •  गांव अरलावदा में तेज बारिश से आंतरिक मार्ग बहा
  • ग्रामीणों ने नेवरी पुलिस चौकी पर सूचना दी
  • सूचना पर पुलिस बल लेकर पहुचे  प्रभारी मीणा
  • दोनों और चार पहिया वाहनों की लगी लंबी कतार
  • पुलिया का काम पूरा होने के बाद भी ग्रामीणों को उठानी पड़ रही परेशानी


ठा.सुरेश कछावा/नेवरी

 समीप ग्राम अरलावदा में शनिवार को दिन में अचानक तेज बारिश हुई। जिससे देवास बागली मेन रोड अरलावदा मुख्य मार्ग पर पुलिया बन रही है। जिसके लिए पुलिया ठेकेदार ने आंतरिक मार्ग पुलिया के पास ही कच्चा मार्ग बनाया था। उसी मार्ग पर अचानक बारिश होने से नाला बहने लगा, जिस कारण से आंतरिक मार्ग बनाया था ,वह पानी से बह गया , जिसकी सूचना ग्रामीणों ने नेवरी पुलिस चौकी पर की जिस पर चौकी प्रभारी सज्जन सिंह मीणा अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों तरफ से आने जाने वाले चार पहिया व दो पहिया वाहनों को रोका गया। देखते ही देखते देवास हाटपीपल्या मार्ग अवरुद्ध हो गया। मार्ग पर सैकड़ों वाहनों की लाइन लग गई। तभी पुलिया के ठेकेदार के कर्मचारियों को सूचना दी गई।  कर्मचारियों ने नई पुलिया के दोनों साइड मोरम डाला गया तब पुलिस ने धीरे-धीरे पुलिया पर से वाहनों को निकाला। 

ग्रामीण जनता ने बताया कि पुलिया काफी दिनों से बनकर तैयार हो चुकी है ठेकेदार की लापरवाही के कारण नई पुलिया चालू नहीं हो पाई है। ग्रामीणों ने मांग की है कि नई पुलिया के दोनों तरफ की साइड भरकर पुलिया सुचारु रुप से चालू की जाए जिससे आगे किसी प्रकार की परेशानी ना आने पाए पुलिया के कारण मार्ग एक घंटा बंद रहा। 

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में