पचमढ़ी से इंदौर जा रही ट्रेवलर की खातेगांव के समीप हुई डंपर से भिड़त....सभी घायलों को अस्पताल पहुँचाया...!
- खातेगाँव में डंपर और ट्रेवलर गाड़ी की हुई आपसी टक्कर,
- पचमढ़ी से इंदौर जा रही ट्रेवलर की खातेगांव के समीप हुई डंपर से भिड़त....
खातेगांव: राष्ट्रीय राज्य मार्ग 59 पर डंपर और ट्रेवलर गाड़ी की आपसी भिड़त होने से 10 व्यक्ति घायल हो गये है! 100 डायल चिकित्सा वाहन और थाना मोबाइल द्वारा सभी घायलों को शासकीय अस्पताल खातेगाँव पहुँचाया। दुर्घटना में डंपर एवम् ट्रैवलर वाहन का आमने सामने भिड़ंत हो जाने सभी यात्रियों को चोटे आई है। स्थानीय रहवासियों ने दुर्घटना की शिकार सवारी को गाड़ी से निकाला है। खातेगांव थाना प्रभारी महेंद्र सिंह परमार को सूचना मिलते ही अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर थाना पुलिस मोबाइल से दुर्घटना में घायल लोगों को उपचार के लिए शासकीय चिकित्सालय भेजा है।
गौरतलब रहे कि रेत परिवहन कर रहे डंपरो ने कई परिवार का घर उजाड़ दिए। हर बार बड़ी दुर्घटना होने पर प्रशासन अपनी औपचारिक नाटक करने लगता है। परिवहन अधिकारी, खनिज अधिकारी, पुलिस अधिकारी, राष्ट्रीय राज्य मार्ग के अधिकारियों से रेत परिवहन करने वाले डंपर पर स्पीड नियंत्रण करने के लिए स्पीड गवर्नर की मांग लंबे अरसे से की जा रही है लेकिन प्रशासन ने आज तक स्मेंव संज्ञान नही लिया, जिसका खामियाजा जनता को दुर्घटना में शिकार होकर चुकाना पड़ रहा है। नेता या अधिकारी की दुर्घटना में मौत नहीं हो जाती तब तक बड़ा सुधार नहीं आएगा। आम जनता को इसी प्रकार की दुर्घटनाओं में शिकार होकर खराब कानून व्यवस्था का खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
इस उम्र में भी कार चलाना सीखा और अब हाईवे पर भर रही हैं फर्राटे...
Comments
Post a Comment