क्या हो रहा है जंगली सूअरों का व्यापार.....? बाइक पर बांध कर ले जा रहे थे, वनविभाग की टीम को देख आरोपी फरार
देवास, भारत सागर न्यूज़ । जिले के खातेगांव क्षेत्र में बुधवार व गुरूवार की मध्य रात्रि को सब रेंज मचवास के कर्मचारी रात्रिकालीन गश्त कर रहे थे, उसी दौरान देर रात को लिंगापनी से कक्ष क्रमांक 229 की और आती हुई दो मोटर साइकिल आती हुई दिखी, उन्हें गश्त कर रहे जवानों ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह लोग नहीं रूके और अंधेरे का फायदा उठाकर बाइक को वहीं छोडक़र फरार हो गए। कर्मचारियों ने बाइक के पास जाकर देखा तो उस पर जंगली सूअरों को बांध कर आरोपित ले जा रहे थे, जो बाइक छोडक़र फरार हो गए। वैसे बताया जाता है कि जंगली सूअरों का शिकार पिछले कई दिनों से किया जा रहा है, जिसकी खबर वनविभाग को भी है।
बुधवार व गुरूवार की मध्य रात्रि को रेंज खातेगांव की सब रेंज मचवास के कर्मचारी रात्रिकालीन गश्त कर रहे थे। उसी दौरान की रात्रि को लगभग 12.30 बजे लिंगापनी से कक्ष क्रमांक 229 की ओर दो मोटर साइकिल आती हुई दिखी, पास आने पर उन्हें रोकने की कोशिश की पर वे नहीं रुके, फिर गाड़ी से पीछा करते उन्हें आवाज दी उसके बावजूद वे नहीं रूके और अपनी मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 41 एमबी 2931 व एमपी 41 एनएच 4744 को छोडक़र अंधेरे का लाभ उठाकर मौके पर फेंक कर फरार हो गए। इसमें बाइक दोनों मोटरसाइकिल के केरियर पर मृत मादा जंगली सूअर बंधे हुए थे, जिन्हें बाद में पशु शल्य चिकित्सक से शव परीक्षण करवाया।
जिसमें सुअर के पैरो में जीआईतार के व जलने के निशान पाए गये है। जिस पर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 9, 39, 48 व भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26(झ),41 के तहत वन अपराध अज्ञात आरोपियों पर दर्ज किया गया है। जब्त मोटरसाइकिल के आधार पर आरोपी भिलाई, कोलारी गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। वनविभाग की टीम ने बताया कि सूअरों के शव को न्यायालय की अनुमति से जला कर नष्ट किया जावेगा। प्रकरण में साधुसिंह चौहान, सत्यनारायण निनामा, बीटगार्ड खतामाऊ सत्यनारायण बछानिया व कमल राणा, जोगेंद्र राणा, सुरक्षा श्रमिक रामचंद्र गुर्जर व रामसिंह साहू चौकी मचवास का सराहनीय सहयोग रहा।
Comments
Post a Comment