कांग्रेस नेता की दुकान पर हुई लाखों की चोरी...शहर में चोरी की वारदातें लगातार जारी...!

अज्ञात चोर टायर सहित नगदी लेकर हुए फरार 



देवास। शहर में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है, चोरी की वारदातों को देखकर लगता है कि कहीं ना कहीं चोरों के हौंसले बुलंदी पर है जो पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ रहे हैं। कल ही शहर के कालानी बाग में दिन-दहाड़े चोरों ने हाथ साफ कर दिया। इसके वारदात के बाद बीती देर रात को मंडी रोड़ पर एक टायर की दुकान पर चोरों ने नगदी सहित टायरों को चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया है। टायर दुकान मालिक कांग्रेस नेता है जिन्हें आज सुबह 8 बजे सूचना मिली कि उनकी दुकान की शटर उचकाकर चोरी की वारदात हुई है, जिस पर बीएनपी थाना पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने आकर मौके का मुआयना कर अज्ञात चोरों के विरूद्ध अपराध दर्ज कर लिया है। वहीं इस मामले को लेकर पुलिस ने एक संदिग्ध को भी पकड़ा है जिससे पूछताछ जारी है। 



चोरी के अपराध लगातार बढ़ रहे हैं आए दिन हो रही चोरी की वारदतों को देख लगता है कि पुलिस के आगे चोरों के हौंसले बुलंदी पर है। कल ही दिन-दहाड़े कालानी बाग स्थित मनोज शर्मा के घर पर चोरी की वारदात हुई थी। यहां से चोरों ने सोने के आभूषण सहित नगदी चोरी की थी, जिस पर कोतवाली थाने पर फरियादी ने अज्ञात चोरों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वहीं बीती देर रात को कृषि उपज मंडी मार्ग पर चौधरी गार्डन के सामने युवक कांगे्रस नेता जितेन्द्र्र सिंह गौड़ की टायर की दुकान पर अज्ञात चोरों ने शटर उचकाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इस बात की सूचना कांग्रेस नेता को सुबह 8 बजे जैसे ही लगी वे उनकी दुकान पर पहुंचे और बीएनपी थाना पुलिस को सूचना दी। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया व आसपास सीसीटीवी कैमरे देखे गए थे। पुलिस ने बताया कि आज दोपहर में आसपास की दुकानों के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जाएंगे। 

यह सामान हुआ चोरी 

दुकान मालिक जितेन्द्र सिंह गौड़ के मुताबिक 40 हजार रूपए नगदी, 18 टायर बड़े वाले डम्पर के, 10 टायर छोटी गाड़ी चार पहिया वाहन के चोरी हुए हैं। उन्होनें बताया कि पूरे सामान व नगदी सहित अनुमानित 6 लाख रूपए की चोरी हुई है। इस बात की सूचना बीएनपी थाना प्रभारी मुकेश इजारदार को दे दी गई थी। 



( वीडियो खबरों को सीधे अपने मोबाइल पर पाने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके हमारे चैनल को सब्स्क्राइब करें ताकि वीडियो न्यूज सीधे आपके मोबाइल पर प्राप्त हो सके।)

https://www.youtube.com/channel/UC6WAT3GzYnZNzCe1algPiMA 


                      

   समाचारो से जुड़ने के लिए ग्रुप में जुड़े - 







Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !