हाइवे पर कार दौड़ाती 90 साल की बुज़ुर्ग दादी... मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने ट्वीट के माध्यम से की सराहना...!
- दादी जी देवास जिले के बिलावली की रहने वाली
- 90 साल की दादी रेशम बाई तंवर ने अपने जज़्बे से उम्र को हराया...
- इस उम्र में भी कार चलाना सीखा और अब हाईवे पर भर रही हैं फर्राटे...
- दादी दे रही है प्रेरणा- उम्र चाहे कितनी भी हो,जिंदगी जीने के लिए चाहिए ऐसा ही जज़्बा...
देवास-आपने देखा और सुना होगा कि लोग दोपहिया और चार पहिया वाहन दौड़ाते है। कोई शौक के चलते वाहन चलाता है तो कोई अपने रोजमर्रा के कार्यों के लिए वाहन चलाता है, लेकिन 90 बरस की उम्र में यदि कोई बुज़ुर्ग दादी हाइवे पर कार चलाए तो आप इसे उम्र के इस पड़ाव पर जज़्बे की दाद देकर ज़िंदगी जीने के लिए ऐसे ही जज़्बे को आत्मसात करना चाहेंगे...
जी हाँ,
देवास शहर से करीब 6 किलोमीटर दूर ग्राम बिलावली में दौड़ाती रेशम बाई तंवर कार को हाइवे पर इस तरह दौड़ाती है कि जैसे कोई परिपक्व चालक अपने वाहन को चला रहा है...
जी हाँ, बुज़ुर्ग दादी रेशम बाई तंवर के कार चलाने का एक वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें साफ नजर आ रहा है कि रेशम बाई किस तरह सड़क पर तेज गति से वाहन दौड़ा रही है। रेशम भाई आज के युग की तरह एंड्राइड मोबाइल चलाने के साथ गाय को चारा भी डालती है।
आपको बता दे कि रेशम बाई ने ट्रैक्टर भी चला रखा है। रेशम बाई 90 साल की उम्र में अपना सारा काम खुद कर लेती है। सुबह उठकर घर का काम करने के बाद पूजा-पाठ करने के बाद मंदिर जाती है और खेत भी जाती है।रेशम बाई के 3 बेटे और दो बेटियां है। सभी विवाहित है और रेशम बाई दादी और नानी का दायित्व भी निभा रही है। उनके बड़े बेटे नारायण सिंह की उम्र ही 68 साल की है। वही पोते और पोतियों की उम्र भी 20 से 40 साल के बीच है, रेशम बाई ने अपने बेटों और पोतों को कार चलाता देख यह मंशा ज़ाहिर की कि मुझे भी अब कार चलाना सीखना है... बस फिर क्या था छोटे बेटे सुरेश ने उम्र के इस पड़ाव पर भी अपनी माँ की यह ख़्वाहिश पूरी की और उन्हें मारुती 800 कार चलाना सिखाया...और अब लायसेंस के लिए भी अप्लाय कर दिया है, इतना ही नहीं वह नाती पोतों को देखकर एंड्राइड mobile भी चलाना सीख गई। उन्होंने सिर्फ 3 महीने के अंदर कार चलाना सीखी है वो भी उनके बेटे ने सिखाई है। किसी प्रशिक्षित चालक से चलाना नहीं सीखी है।
दादी जी का कार चलाते हुए वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद अब प्रदेश के मुखिया शिवराजसिंह चौहान ने भी दादी के जज़्बे की दाद देते हुए ट्वीट कर लिखा है कि उम्र चाहे कितनी भी हो,जीवन जीने का जज़्बा होना चाहिए।
Comments
Post a Comment