गत दिनों बस स्टेण्ड पर 8 यात्री बसों में तोडफ़ोड़ करने वाले आरोपी पर रासुका की कार्यवाही कर भेजा जेल...!
पुलिस ने बस स्टेण्ड पर घुमाकर भेज दिया जेल
देवास। पिछले दिनों 25 सितंबर की देर रात्रि को बस स्टेण्ड पर 8 यात्री बसों में हफ्ता वसूली को लेकर तोडफ़ोड़ हुई थी। जिसको लेकर दो अलग-अलग फरियादियों ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इस प्रकरण के मुख्य आरोपी भीम उर्फ विपुल घारू को बुधवार दोपहर में रासुका का प्रकरण पंजीबद्ध कर कोतवाली थाना पुलिस ने बस स्टेण्ड पर घुमाया उसके बाद उसे जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी पर सूचीबद्ध कई प्रकरण पूर्व से पंजीबद्ध है, जिसको लेकर रासुका की कार्रवाई की गई है।
पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनजीत सिंह जिले में आपराधिक प्रवत्ति व गुण्डातत्वो के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत नगर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह चौहान एवं उप पुलिस अधीक्षक किरण शर्मा के नेतृत्व में थाना कोतवाली द्वारा थाना नाहर दरवाजा के सूचिबद्ध गुण्डे भीम उर्फ विपुल घारू पिता भैयालाल घारू उम्र 26 साल निवासी भवानी सागर के विरूद्ध रासुका (एनएसए) की कार्यवाही कर जेल भेजा गया।
उक्त बदमाश के विरुद्ध हत्या का प्रयास, नाबालिग के साथ छेड़छाड़, अवैध रूप से हफ्ता वसूली, मारपीट, झगड़ा, जान से मारने की धमकी देना आदि अपराध पंजीबद्ध होकर न्यायालय विचाराधीन है। उक्त बदमाश के विरूद्ध शहर के विभिन्न थानों पर 1 दर्जन से अधिक अपराध दर्ज है।
Comments
Post a Comment