आकाशीय बिजली का टूटा कहर....खेत पर कार्य कर रहे 6 लोगों की हुई मौत, 2 घायल इंदौर रेफर...!

जिले में आकाशीय बिजली का टूटा कहर....

खेत पर कार्य कर रहे 6 लोगों की हुई मौत, 2 घायल इंदौर रेफर



देवास। जिले में आकाशीय बिजली गिरने से खेत पर काम कर रहे अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छ: लोगों की मौत हो गई व दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सोमवार दोपहर में कन्नौद के डेहरिया गांव में खेत पर कार्य कर रहे एक पुरुष और दो बालिकाओं की हुई मौत हुई वहीं जिले के सतवास थाना क्षेत्र के ग्राम बामणी बुजुर्ग में एक महिला की मौत हुई है। इसके साथ ही खातेगांव व टोंकखूर्द में एक महिला और एक युवती की मौत हुई है। वहीं दो लोग घायल हुए हैं। घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस मिली वे मौके पर पहुंचे और दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था।

      आकाशीय बिजली गिरने से जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में खेत पर मजदूरी का कार्य कर रहे 6 लोगों की मौत हो गई। जिसमें कन्नौद के डेहरिया गांव में खेत पर काम कर रहे एक पुरुष और दो बालिकाओं की मौत हुई है। जिसमें रामस्वरूप गुर्जर, माया पिता रामस्वरूप गुर्जर 18 वर्ष एवं टीना पिता रामदिन 19 वर्ष की मौके पर मौत हो गई। बताया गया है कि पिता-पुत्री (रामस्वरूप और माया) ग्राम डेहरिया के रहवासी है जबकि टीना बागनखेड़ा की निवासी बताई जा रही है। वहीं जिले के सतवास थाना क्षेत्र के बामनी बुजुर्ग में आकाशीय बिजली गिरने से खेत पर काम कर रहे मजदूर रेखा पति हरिओम उम्र 34 वर्ष ग्राम मावली बुजुर्ग की मौत हुई। साथ ही दीपिका पिता मोतीलाल उम्र 17 वर्ष एवं सावित्री बाई उम्र 40 वर्ष दोनों घायल हुए हैं। इसके अलावा खातेगांव थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से रेशम बाई पति रुपसिंह कोरकू 36 वर्ष व टोंकखुर्द क्षेत्र के जंगल में आकाशीय बिजली गिरने से 19 वर्षीय रानी पिता मेहरबान की मौत हुई है। इस तरह से सोमवार को आकाशीय बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत हुई है।



मृतकों के परिजनों को दी आर्थिक सहायता.....

     सोमवार को आकाशीय बिजली गिरने से  टोंकखुर्द निवासी रानी पिता मेहरबान, खातेगांव तहसील के ग्राम खल निवासी रेशमा बाई पति रूपसिंह,  तहसील कन्नौद के ग्राम डेहरिया निवासी रामस्वरूप पिता सीता राम, माया पिता रामस्वरूप, ग्राम गगनखेड़ा निवासी टीना पिता रामदीन तथा तहसील सतवास के ग्राम बामनीबुजुर्ग निवासी रेखा पति हरि ओम की मृत्यु होने पर कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने तत्काल मध्यप्रदेश शासन राजस्व विभाग (राहत शाखा) राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत जनहानि  पर परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। तहसील सतवास ग्राम बामिनीबुजुर्ग निवासी दीपा पिता मोतीलाल, सावित्री पति रमेश को घायल होने पर इंदौर रेफर किया गया है। पशु हानि होने पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !