18 सितंबर से गुमशुदा महिला का शव लोदरी नदी में मिला
18 सितंबर से गुमशुदा महिला का शव लोदरी नदी में मिला
देवास। जिले के ग्राम राजोदा में लोदरी नदी में एक महिला का शव मिला था। इस घटना की जानकारी पुलिस को मिली जिस पर पुलिस ने शव निकलवाकर परीक्षण के लिए सोनकच्छ सामूदायिक स्वास्थ केन्द्र भेजा था। भौंरासा थाने के सीएस परते ने बताया कि ग्राम अर्निया निवासी तन्नू पति मनोज मालवीय घर से लापता हो गई थी। जिसकी गुमशुदगी 18 सितंबर को परिजनो ने दर्ज कराई थी। जिसकी लाश 21 सितंबर को ग्राम राजोदा गांव की लोदरी में मिली है। पुलिस ने बताया कि एफएसल की निगरानी में मृतिका का पोस्टमार्टम किया गया वहीं मामले को जांच में लिया है। इसके साथ ही शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।
Comments
Post a Comment