Posts

Showing posts from September, 2021

DEWAS- में टाउन एंड कंट्री के Engineer की इंजिनियरिंग हुई Fail ! आय से अधिक संपत्ति मामले में EOW UJJAIN ने दी दबिश ....

Image
इंदौर । देवास में नगर तथा ग्राम निवेश विभाग में पदस्थ एक मानचित्रकार की इंजिनियरिंग तब फैल हो गई जब ईओडब्ल्यू की टीम ने उसके घर पर दबिश दे दी। मामला गुरुवार सुबह का बताया जा रहा है। सुबह से ही ईओडब्ल्यू उज्जैन की टीम ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में देवास में नगर तथा ग्राम निवेश विभाग में पदस्थ विजय दरियानी के विभिन्न ठिकानों पर कार्रवाई की।  देवास में पदस्थ टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के मानचित्रकार विजय दरियानी के घर ईओडब्ल्यू उज्जैन ने गुरुवार को छापा मारा। इसमें करोड़ों की अवैध संपत्ति, 3 कारें, करीब डेढ़ लाख रुपए नकदी समेत कई फाइलें टीम ने जब्त की हैं। इंदौर के आवास से टाउन प्लानिंग की कुछ फाइलें और नक्शे भी मिले हैं। इस मामले में नगर तथा ग्राम निवेश के एक पूर्व अधिकारी गोयल और टाउन प्लानिंग के संयुक्त संचालक मुदगल से भी तार जुड़ने की बात की जा रही है। जानकारी अनुसार उज्जैन आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ की टीम ने एस पी दिलीप सोनी के नेतृत्व में दरियानी के देवास, इंदौर घर पर कार्रवाई की है। वहीं अन्य स्थानों पर कार्रवाई जारी है। बता दें आय से अधिक संपत्ति के मामले में गोपनीय शिकायत के...

बागली रियासत के महाराज राजा छत्रसिंह जी का निधन, राजपरम्परा की विधि से हुई अंत्येष्टि ...

Image
जगह- जगह हुआ स्वागत, अंतिम यात्रा में उमड़े लोग देवास/बागली,(सोमेश उपाध्याय) बागली रियासत के महाराज राजा छत्रसिंह जी का 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया।राजा साहब के निधन के समाचार से क्षेत्रभर में शोक की लहर छा गई।1956 के बाद स्थापित हुए मध्यप्रदेश के पहले राज्य विधानसभा चुनाव में हिन्दू महासभा की और से प्रत्याशी भी रहे है।हालांकि बाद में वे पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व.माधवराव सिंधिया के आगृह पर कांग्रेस में शामिल हो कर चुनाव लड़े।वे खण्डवा की पूर्व महापौर भावना शाह के पिता व प्रदेश सरकार के वन मंत्री विजय शाह  के ससुर थे। राजासाहब की पार्थिव देह को सुसज्जित वाहन में बैठा कर नगर भृमण कराया गया। जगह-जगह लोगों ने पुष्पवर्षा की । वही रास्ते भर सड़के फूलों से पाट दी गई। राजशाही परम्परा के अनुसार चम्पाबाग में अंत्येष्टि सम्पन्न हुई। मंत्री विजय शाह ,पूर्व मंत्री दीपक जोशी,क्षेत्रीय विधायक पहाड़ सिंह कन्नौजे,पूर्व विधायक तेजसिंह सैंधव,राधेश्याम पटेल,जयवर्धन जोशी आदि ने सम्मिलित हो कर श्रधांजलि दी। शोकस्वरूप पूरा नगर बन्द रहा।

पॉश ईलाके में महिलाएं कर रही शराब का विक्रय, गस्त के दौरान पकड़ाई ! Women are selling liquor in posh areas, caught during patrolling !

Image
विदेशी एवं देशी मदिरा सहित जप्त सामग्री की कीमत लगभग 22000/-  रु भारत सागर न्यूज, देवास। आबकारी विभाग द्वारा  इस बार शहर के पॉश ईलाके में कार्यवाही की गई है। बता दें भारत सागर न्यूज द्वारा लगातार अवैध शराब परिवहन और विक्रय पर समाचार प्रकाशित किये जा रहे हैं। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि शहर के पॉश ईलाके में यह विक्रय कोई और नही बल्कि महिला द्वारा किया जा रहा था। आबकारी विभाग ने दो अलग- अलग प्रकरणों में दो महिलाओं के पास से शराब की बोतलें जप्त की है। इसी कड़ी में गुरुवार को कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला के निर्देश पर प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त आर पी दुबे के मार्गदर्शन में वृत्त देवास स,  की वृत्त प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक श्रीमती निधि शर्मा द्वारा शहर गस्त के दौरान, गीताश्री कॉलोनी एवं दुर्गा नगर से 2 प्रकरण कायम किए गए। प्रकरणों में 10 बोतल ऑल सीजन अंग्रेजी मदिरा व्हिस्की, 8 बोतल रॉयल चैलेंज अंग्रेजी मदिरा व्हिस्की एवं 30 पाव देसी मदिरा प्लेन के जप्त किए एवं दो महिला आरोपियों स्वीटी पति सचिन एवं सीमा पति मनोहर के विरूद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत...

भूतडी अमावस्या पर नहीं होगा नर्मदा नदी के तट पर स्नान और न लगेगा मेला .... !

Image
     भारत सागर न्यूज़, नेमावर । आध्यात्म और तांत्रिक क्रियाओं के लिए माना जाने वाला भूतड़ी अमावस्या के पर्व पर कोरोना के प्रभाव को देखते हुए प्रशासन ने प्रेस नोट जारी किया हैं। गौरतलब है कि उक्त त्यौहार पर आसपास के जिलों से नेमावर तट पर स्नान के लिए श्रध्दालु आते हैं और रात को विभिन्न तांत्रिक क्रियाओं और पूजा पाठ के साथ जागरण करते हैं। हालांकि इस बार कोरोना को देखते हुए नेमावर तट पर स्नान आदि के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है। नेमावर में नर्मदा नदी में घाट पर लगने वाले मेले तथा स्नान को अनुविभागीय दंडाधिकारी खातेगांव द्वारा पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया गया है। बता दें इस संबंध में नेमावर में बैठक आयोजित कर सर्व सम्मति से मेले व स्नान को पूर्णतः प्रतिबंधित करने हेतु निर्णय लिया गया । इसके लिए जारी पत्र में सभी सर्वसंबंधितों को सूचित किया गया है कि भूतडी अमावस्या को होने वाले स्नान और मेले पर कोरोना गाइडलाइन को देखते हुए शासन की मंशा अनुसार प्रतिबंध लगाया गया है।  देखे प्रेस नोट - 

दुख, विपत्ति, व्यथा और पीड़ा का कारण अज्ञानता है

Image
देवास। श्रीराम मंदिर इटावा पर श्राद्ध पक्ष में आयोजित श्रीमद भागवत को प्रारंभ करते हुए पं. इंद्र भानु प्रसाद द्विवेदी ने कथा का सार का विस्तृत विवरण एवं कथा के महत्व को समझाते हुए कहा कि दुख, विपत्ति और पीड़ा का कारण अज्ञानता है। मृत्यु के समय दुख प्राप्त करने का, नरकी ज्वाला में जलने का, भूत-प्रेतों में भटकने का केवल अज्ञानता है। अंधकार से प्रकाश की ओर चलो, मृत्यु से अमृत की ओर चलो, ईश्वर प्रेम रूप है, प्रेम की उपासना करो। स्वर्ग पैसे से नही खरीदा जा सकता, खुशामद से मुक्ति नही मिल सकती। आत्मा का आत्मा से ही उद्धार कीजिए और अपना कल्याण स्वयं कीजिए। कथा प्रारंभ होने के पूर्व कोरोना महा आपदा के कारण जिन परिवारों ने अपनो को खोया है। कथा स्थल पर लगे चित्रों का उनके परिवार द्वारा विधिवत पूजन किया गया, कथा स्थल पर भागवत महापुराण ग्रंथ को मुकुल बांगर, उदित राव बांगर ने अपने हाथों से ढोल-ढमाकों, भजन-कीर्तन के साथ प्रवेश कराकर व्यासपीठ पर स्थापित कर पूजन किया। श्री राम मंदिर समिति के भेरूसिंह ठाकुर, राधेश्याम कारपेंटर, संतोष सिंह चावड़ा, कैलाश मामा गहलोत, हेमंत चव्हाण, नितीन गांगुर्डे, विजय पा...

Khandwa By-elections - बागली उपनिर्वाचन 2021 की तैयारियों के संबंध में नोडल और सहायक नोडल अधिकारियों की बैठक

Image
नोडल और सहायक नोडल अधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया के संबंध में विस्तांर से दी जानकारी निर्वाचन कार्यों में कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का करें पालन भारत सागर न्यूज़, देवास । कलेक्टर चन्द्रडमौली शुक्ला  के मार्गदर्शन में सीईओ जिला पंचायत प्रकाश सिंह चौहान ने खण्डवा लोकसभा अंतर्गत बागली उपनिर्वाचन 2021 की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में अपर कलेक्टर प्रकाश सिंह चौहान, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्रियंका मिमरोट सहित निर्वाचन कार्य में नियुक्त नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी उपस्थित थे।  सीईओ जिला पंचायत चौहान ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए। बागली उपनिर्वाचन 2021 के लिए नोडल और सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये है। सभी नोडल और सहायक नोडल अधिकारी निर्वाचन संबंधी कार्यों को निष्पक्षता के साथ पूर्ण पारदर्शिता बरतते हुए सम्पन्न कराए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा खण्डवा लोकसभा अंतर्गत बागली उपनिर्वाचन 2021 के लिए जारी आदर्श आचरण संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जाए। निर्वाचन ...

क्या हो रहा है जंगली सूअरों का व्यापार.....? बाइक पर बांध कर ले जा रहे थे, वनविभाग की टीम को देख आरोपी फरार

Image
देवास, भारत सागर न्यूज़ । जिले के खातेगांव क्षेत्र में बुधवार व गुरूवार की मध्य रात्रि को सब रेंज मचवास के कर्मचारी रात्रिकालीन गश्त कर रहे थे, उसी दौरान देर रात को लिंगापनी से कक्ष क्रमांक 229 की और आती हुई दो मोटर साइकिल आती हुई दिखी, उन्हें गश्त कर रहे जवानों ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह लोग नहीं रूके और अंधेरे का फायदा उठाकर बाइक को वहीं छोडक़र फरार हो गए। कर्मचारियों ने बाइक के पास जाकर देखा तो उस पर जंगली सूअरों को बांध कर आरोपित ले जा रहे थे, जो बाइक छोडक़र फरार हो गए। वैसे बताया जाता है कि जंगली सूअरों का शिकार पिछले कई दिनों से किया जा रहा है, जिसकी खबर वनविभाग को भी है।  बुधवार व गुरूवार की मध्य रात्रि को रेंज खातेगांव की सब रेंज मचवास के कर्मचारी रात्रिकालीन गश्त कर रहे थे। उसी दौरान की रात्रि को लगभग 12.30 बजे लिंगापनी से कक्ष क्रमांक 229 की ओर दो मोटर साइकिल आती हुई दिखी, पास आने पर उन्हें रोकने की कोशिश की पर वे नहीं रुके, फिर गाड़ी से पीछा करते उन्हें आवाज दी उसके बावजूद वे नहीं रूके और अपनी मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 41 एमबी 2931 व एमपी 41 एनएच 4744 को छोडक़र अंधे...

कभी खरीदे 10 का गुटखा तो कभी कुरकुरे .....फेरी वाले बनकर मार्केट में खपा रहे थे 200 रु के नकली नोट .... 2 धराये

Image
भारत सागर न्यूज़, बड़वानी ।  बड़वानी जिले में ग्रामीण क्षेत्र में फेरी वाले बनकर कपड़े बेच रहे उत्तर प्रदेश के दो युवकों को ग्रामीणों ने नकली नोटों को खपाते पकड़ लिया। युवक 200 रुपये के नकली नोट चलाते पकड़े गए जिन्हें ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मौके से युवकों से पांच और धार जिले के खलघाट में किराये के कमरे से 28 नकली नोट जब्त किए। जानकारी अनुसार इनमें एक ही नंबर के कई नोट भी मिले हैं साथ ही पुलिस ने आरोपितों की बाइक भी जब्त की है।      जानकारी अनुसार गांव भोरवाड़ा में एक किराना दुकान चलाने वाले के यहां मंगलवार को दो व्यक्ति बाइक से आए और 200 रुपये का नया नोट देकर 10 रुपये के कुरकुरे का पैकेट खरीदा व 190 रुपये लेकर चले गए। किराना दुकान संचालक अनुसार उस समय दुकान पर उनकी बेटी बैठी हुई थी। जब गल्ले में नोट देखा तो वह जरूरत से ज्यादा कड़क लगा और नोट पर गांधीजी की फोटो भी नहीं थी। इसी तरह घुसगांव में भी दोनों युवकों ने के 200 रुपये का नोट देकर 10 रुपये का गुटखा खरीदा और 190 रुपये लेकर चले गए।      जानकारी मिलने पर घुसगांव के राहुल गिरधारी ने आरोप...

गत दिनों बस स्टेण्ड पर 8 यात्री बसों में तोडफ़ोड़ करने वाले आरोपी पर रासुका की कार्यवाही कर भेजा जेल...!

Image
  पुलिस ने बस स्टेण्ड पर घुमाकर भेज दिया जेल  देवास। पिछले दिनों 25 सितंबर की देर रात्रि को बस स्टेण्ड पर 8 यात्री बसों में हफ्ता वसूली को लेकर तोडफ़ोड़ हुई थी। जिसको लेकर दो अलग-अलग फरियादियों ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इस प्रकरण के मुख्य आरोपी भीम उर्फ विपुल घारू को बुधवार दोपहर में रासुका का प्रकरण पंजीबद्ध कर कोतवाली थाना पुलिस ने बस स्टेण्ड पर घुमाया उसके बाद उसे जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी पर सूचीबद्ध कई प्रकरण पूर्व से पंजीबद्ध है, जिसको लेकर रासुका की कार्रवाई की गई है। पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनजीत सिंह जिले में आपराधिक प्रवत्ति व गुण्डातत्वो के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत नगर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह चौहान एवं उप पुलिस अधीक्षक किरण शर्मा के नेतृत्व में थाना कोतवाली द्वारा थाना नाहर दरवाजा के सूचिबद्ध गुण्डे भीम उर्फ विपुल घारू पिता भैयालाल घारू उम्र 26 साल निवासी भवानी सागर के विरूद्ध रासुका (एनएसए) की कार्यवाही कर जेल भेजा गया।  उक्त बदमाश के विरुद्ध हत्या का प्रयास, नाबालिग के ...

बायपास के आधा दर्जन ढाबों पर कार्यवाही लेकिन फिर भी जारी है शराब बिकने का सिलसिला .... ! एसपी ने प्रेस वार्ता में कठोर कार्यवाही की कही बात....

Image
भारत सागर न्यूज, राहुल परमार, देवास। बायपास के ढाबों पर बिक रही शराब को लेकर लगातार हलचलें जारी हैं। इसी बीच देवास पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयालसिंह ने प्रेस वार्ता में अवैध शराब और अपराधों पर प्रभावी कार्यवाही करने की बात कही है। बता दें भारत सागर न्यूज लगातार अवैध शराब परिवहन और शहर के ढाबों पर बेची जा रही शराब को लेकर खबरें प्रकाशित कर रहा है।  मामले में बीएनपी थाना प्रभारी मुकेश ईजारदार के अनुसार पिछले समय उनके द्वारा विभिन्न ढाबों पर कार्यवाही की गई थी जिसमें दिल्ली पंजाब, हर्ष ढाबा, न्यू अपना ढाबा, स्वागत आदि नाम शामिल हैं। सुत्रों के अनुसार एक अज्ञात ढाबे पर ‘‘मनोरंजन’’ भी खूब होता है।  पुलिस की कार्यवाही के बावजूद ढाबों पर शराब बिकने का सिलसिला जारी है। सुत्रों की माने तो ढाबों पर कुछ जिम्मेदारों का संरक्षण भी है जो इनकी इस अवैध आय का हिस्सा भी अन्य जिम्मेदारों तक पहुंचाते हैं। यहीं नहीं शराब के इस खेल में कानूनी ज्ञान देने वाले भी कम नहीं है। इसी का फायदा उठाकर ढाबा संचालक भोजन सेवा को सोमरस सेवा में तब्दील करने से नहीं चूकते हैं। आखिर व्यवस्था तो सोमरस से ही चलती है।...

आजादी के अमृत महोत्सव पर नगर परिषद ने स्वच्छता को लेकर चलाया जागरूकता अभियान...!

Image
स्वच्छता को लेकर चलाया जागरूकता अभियान... शाहरुख मंसुरी/मुंदी  आजादी के अमृत महोत्सव पर स्वच्छता की प्रेरणा के लिए आम लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से अभियान चलाया गया जिसमें नगर परिषद मूंदी के स्वच्छताकर्मी, स्वच्छता प्रभारी और स्थानीय कॉलेज के छात्र-छात्रा शामिल हुए।  इसय दौरान नगर के विभिन्न वार्डों में लोगों के घर पहुंच कर उन्हें गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग कचरा गाड़ी में डालने की जानकारी के बारें में बताया गया। साथ ही कचरा खाद घर में ही निर्मित बागवानी करने की बात भी कही गई । जागरुकता अभियान में लोगों को अपने आसपास साफ-सफाई एवं स्वच्छता रखने के लिए जागरूक किया गया और कहा कि हम आसपास स्वच्छता रखेंगे तो बीमारियां भी हमसे दूर होगी और हम अपने परिवार की भी सुरक्षा कर सकते हैं। इस दौरान सफाई प्रभारी माखन कानूगो अश्विन दलाल शुभम राठौड मौजूद रहे वही नागरिकों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।                             

उपचुनाव का बजा बिगुल मतदान 30 अक्‍टूबर को तथा मतगणना 02 नवम्‍बर को ....

Image
 (खण्‍डवा लोकसभा अंतर्गत बागली उपचुनाव 2021) जिला स्तरीय स्टेडिंग समिति की बैठक और पत्रकार वार्ता कलेक्टर  शुक्‍ला की अध्यक्षता में संपन्न निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन कर सम्‍पन्‍न कराया जायेगा उप चुनाव बागली विधानसभा क्षेत्र में 02 लाख 34 हजार 896 मतदाता, जिसमें 01 लाख 21 हजार 329 पुरूष, 01 लाख 13 हजार 562 महिला और 05 अन्‍य मतदाता निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार मतदान 30 अक्‍टूबर को तथा मतगणना 02 नवम्‍बर को, नाम ‍निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख 11 अक्‍टूबर बागली विधानसभा क्षेत्र में 355 मतदान केन्‍द्र, जिसमें 293 मुख्‍य मतदान केन्‍द्र, 62 सहायक मतदान केन्‍द्र बागली विधानसभा क्षेत्र में चैक पोस्‍ट बनाये जायेंगे, गाडियों से नेम प्लेट हटाने, अवैध शराब पर कार्रवाई की जाएगी  सभी राजनैतिक दलों से आदर्श आचरण संहिता का कढ़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश भारत सरकार द्वारा कोविड-19 के लिए जारी एसओपी का पालन किया जाएगा उपचुनाव संबंधित शिकायत के लिए जिला स्तरीय नियंत्रण केंद्र स्थापित  देवास 28 सितम्‍बर 2021/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्‍...

अमलतास हॉस्पिटल प्राईड अवार्ड से सम्मानित।

Image
 अमलतास हॉस्पिटल प्राईड अवार्ड से सम्मानित।   देवास- कोरोनाकाल के मुश्किल समय में उत्कृष्ट कार्य करने पर अमलतास हॉस्पिटल के चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया, डॉ.अश्विन सोनगरा,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जगत रावत,डीन डॉ. शरद चंद्र वानखेड़े,हॉस्पिटल प्रबंधक विजय जाट को देवास प्राईड आवार्ड से सम्मानित किया गया। उक्त सम्मान समारोह शनिवार को एक होटल में आयोजित किया गया था... कार्यक्रम की मुख्य अतिथि देवास विधायक श्रीमती गायत्रीराजे पवार ने इस अवसर पर कहा कि अमलतास हॉस्पिटल कोरोना काल में हमारे शहर के लिए वरदान साबित हुआ। अन्यथा हमें इस विकट समय में इंदौर, उज्जैन के भरोसे रहना पड़ता। अमतलास हॉस्पिटल ने देवास के अलावा उज्जैन, शाजापुर, आगर, सहित कई जिलो के मरीजो का ईलाज किया है। कार्यक्रम के विशेष अतिथि कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने कहा कि अगर अमलतास हॉस्पिटल नही होता तो देवास की स्थिति क्या होती। कोरोना काल में अमलतास हॉस्पिटल का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। अमलतास हॉस्पिटल के चैयरमेन ने कहा कि देवास विधायक श्रीमती गायत्रीराजे पवार एवं देवास महाराज विक्रम सिंह पवार से जब मेरी चर्चा हुई तो उन्हो...

घर से सक्षम लेकिन नियत में चोरी....आखिर पुलिस के हत्थे चढ़े टायर चोर.....

Image
पुलिस ने दो चोरों को किया गिरफ्तार,  आरोपियों के पास से  7 लाख रूपए के 25 टायर व एक ट्रेक्टर ट्राली सहित एक बाइक जब्त देवास। पिछले कई दिनों से शहर में लगातार चोरियां हो रही है। आए दिन चोरी की वारदातें होने से आम लोगों में भय का वातावरण निर्मित होने लगा था। वहीं चोरी के अपराध पर अंकुश लगाने का कार्य बीएनपी थाना पुलिस ने किया है। गत दिनों 22 व 23 सितंबर की मध्य रात्रि को कृषि उपज मण्डी मार्ग पर टायर की दुकान में चोरों ने टायर चोरी किए थे। जिस पर पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा है जिनके पास से चोरी किए गए टायर सहित अन्य सामान भी पुलिस ने जब्त किया है। मामले को लेकर नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपीगण टायर खरीदने के लिए दोनों आरोपी रेकी कर गए थे, जिन्होनें चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।  बीएनपी थाने पर फरियादी जितेन्द्रसिंह पिता भगवानसिंह गौड़ उम्र 35 वर्ष निवासी राधागंज ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि किन्हीं अज्ञात बदमाशो ने उनकी टायर की दुकान मंडी रोड पर शटर उचकाकर टायर चुरा लिये जिस पुलिस ने धारा 457, 380 भादवि का अज्ञात बदमाश के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना म...

संविलियन की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे बिजली विभाग के आउटसोर्स कर्मचारी...!

Image
  बिजली विभाग के आउटसोर्स कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर सोनकच्छ से विजेंद्र नागर की रिपोर्ट सोनकच्छ में आउटसोर्स कर्मचारी अपनी लंबित मांगों को लेकर सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। वहीं कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से सोनकच्छ क्षेत्र में पावर सप्लाई चरमरा सकती है।आउटसोर्स कर्मचारी एवं डिवीजन अध्यक्ष दिलीप खेलवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मांगों को लेकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को ज्ञापन दिया था। जिसमे आउटसोर्स कर्मचारीयों को नियमित करना, 45 वर्ष से अधिक उम्र वालो को कम्पनी से  बाहर नहीं किया जाये और भी समस्याओ को लेकर  मांग रखी गयी थी लेकिन आज तक हमारी मांगों पर मंत्री जी ने कोई संज्ञान नहीं लिया है। साथ ही जिले के वरिष्ठअधिकारियों को भी अवगत करा चुके हैं। विधुत वितरण कंपनी के आउटसोर्स कर्मचारी सांवेर में विधुत विभाग के सामने हड़ताल पर बैठे हुए हैं,जिससे क्षेत्र में विधुत उपभोक्ताओं को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दें कि 23 अगस्त को ऊर्जा मंत्री से मिलकर और सोर्सेस कर्मचारियों के द्वारा विभागीय संविलियन की म...

रेत-खनिज परिवहन व्यापारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, हड़ताल से थमेंगे करीब 500 वाहनों के पहिए

Image
मांगों के समर्थन में मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन' सरकार से स्पष्ट खनिज परिवहन नीति बनाने की मांग भारत सागर न्यूज़, देवास। शहर के रेत खनिज परिवहन व्यापारी आज से अपना काम बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे है। ज्ञापन के माध्यम से व्यापारियों ने स्पष्ट खनिज परिवहन नीति बनाने की मांग की। साथ ही खनिज विभाग एवं पुलिस विभाग की हठधर्मिता पूर्वक अवैध वसूली के प्रति रेत एवं गिट्टी खनिज व्यापारियों ने विरोध दर्ज करवाया।   रेत गिट्टी वाहन ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय गहलोत ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से सरकार से 6 बिंदुओं पर विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग की गई है। उन्होंने बिंदुवार जानकारी देते हुए बताया कि सबसे पहली मांग यह की- मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्वीकृत खदान से निर्धारित रॉयल्टी राशि देने के बाद भी रास्ते भर कई जगह माइनिंग विभाग, पुलिस विभाग, आरटीओ विभाग द्वारा अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग के नाम पर भारी अवैध वसूली की जा रही है, जिसे तत्काल बंद किया जाए।  वर्तमान आधुनिक युग में विकास हेतु प्रत्येक निर्माण का आधार स्तंभ ही खनिज गिट्टी- रेत है, जिसे हम व्यापारी खदानों ...

मोबाइल की दुकान पर धराया जिलाबदर ! आदेश का उल्लंघन करने पर 1 वर्ष सश्रम कारावास ...

Image
  नीमच। श्री अरविन्द दरिया, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, नीमच द्वारा जिलाबदर के आदेश का उल्लंघन करने वाले आरोपी चमन पिता रोहनसिंह गुर्जर, उम्र-31 वर्ष, निवासी अमर कॉलोनी, बघाना, जिला नीमच को धारा 15 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम, 1990 के अंतर्गत 1 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 1,000रू. जुर्माना व धारा 188 भारतीय दण्ड संहिता, 1860 में 1 माह के कारावास व 1,000रू जुर्माने से दण्डित किया गया।  एडीपीओ रितेश कुमार सोमपुरा द्वारा घटना की जानकारी देते हुए बताया कि जिला दण्डाधिकारी, नीमच के आदेश क्रमांक 01/जिलाबदर/2014 नीमच दिनांक 10.04.2014 के द्वारा आरोपी चमन गुर्जर को 3 माह के लिए जिला नीमच व सीमावर्ती जिले मंदसौर, रतलाम, शाजापुर, उज्जैन व देवास जिले की राजस्व सीमा से जिलाबदर किया हुआ था। दिनांक 26.06.2014 को पुलिस थाना नीमच केंट में पदस्थ एस. आई. एन. एस. सेंगर को मुखबिर सूचना मिली की जिलाबदर किया हुआ चमन गुर्जर नीमच बस स्टैण्ड स्थित सांई टूर एण्ड ट्रैवल्स की दुकान पर बैठा हुआ हैं। मुखबिर सुचना विश्वसनीय होने से वह मय फोर्स बस स्टैण्ड जहां पर आरोपी जिलाबदर के आदेश के उल्लंघन में मिला, जिसको...

नाम बदलकर लड़की के साथ जबरन जा रहा था कैफे, जनता ने की धुनाई तो आया सच सामने Love Jehad

Image
भारत सागर न्यूज, देवास । लव जेहाद के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरियों में फिर एक आंकड़ा बढ़ गया। शहर में लगातार वर्ग विशेष के आवारा लड़कों द्वारा लड़कियों को प्यार में फंसा कर उनका जीवन खराब करने की साजिश की जा रही है। यह लड़के अपना नाम हिंदू वर्ण पर रखते हैं और लड़कियों को अंधेरे में रख उन्हें प्यार के जाल में फंसाते हैं। दरअसल मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बैरल कैफे में हुआ, जहां पर अपनी सहेली का इंतजार कर रही एक नाबालिक लड़की को मोइनुद्दीन जबरदस्ती कैफे में ले जाने लगा। मोइनुद्दीन ने लड़की को अपना नाम मोनू बताया और जबरदस्ती करने लगा। उसके बाद लड़के की हरकत देखकर वहां पर मौजूद लोगों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी। तब जाकर खुलासा हुआ कि लड़के का असली नाम मोइनुद्दीन है और वह वर्ग विशेष की नाबालिग लड़की को अपने प्यार जाल में फंसाने की साजिश कर रहा था।      सूत्रों के अनुसार मोइनुद्दीन उर्फ मोनू भाजपा के एक नेता का भतीजा है। फिलहाल सिविल लाइन थाना पुलिस ने लड़की की शिकायत पर आरोपी मोइनुद्दीन उर्फ मोनू निवासी टेकरी रोड पर छेड़छाड़ और पाक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

देवास नगर निगम का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में ...Dewas Municipal Corporation's name in Golden Book of World Records...

Image
देवास। प्लास्टिक फ्री देवास पर आधारित गीत आयुक्त विशालसिह चौहान के निर्देशन मे नगर निगम ने प्लास्टिक फ्री होगा गीत हाल ही मे तैयार किया गया। इस गीत के माध्यम से पूरे देश के साथ देवास शहर को प्लास्टिक फ्री देवास किये जाने हेतु एक गीत रेकार्ड कराया गया। जिसको  महज 8 वर्ष से कम उम्र के बच्चो के द्वारा गाया गया। इस गीत के बोल प्लास्टि फ्री होगा अपने आप मे एक अनोख गीत है। जिसे बिना किसी पारंपरिक म्युजिक इंस्ट्रुलमेंट (सामग्री) को उपयोग मे लाये बिना सिर्फ प्लास्टिक वेस्ट से बनाये गये इंस्ट्रुलमेंट से तैयार किया गया। नगर निगम द्वारा बनाये गये प्लास्टिक फ्री गीत का नाम गोल्डन बुक ऑफ रिकार्ड मे दर्ज होने पर देवास शहर का नाम देश के साथ ही विश्व मे भी विख्यात होने पर देवास शहर से नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान को केन्द्रीय मंत्री रामदास अठावले, पार्श्वगायक उदित नारायण एवं प्रख्यात लेखक समीर रंजन, इन्दौर सांसद शंकर ललवानी द्वारा सिटी क्लब डी.एल.एफ. गार्डन सिटी ऑडोटेरियम हॉल इन्दौर मे सम्मानित किया गया। उक्त सम्मान नगर निगम अपर आयुक्त आर.पी. श्रीवास्तव द्वारा प्राप्त किया गया। गीत का म्युजिक क...

आकाशीय बिजली का टूटा कहर....खेत पर कार्य कर रहे 6 लोगों की हुई मौत, 2 घायल इंदौर रेफर...!

Image
जिले में आकाशीय बिजली का टूटा कहर.... खेत पर कार्य कर रहे 6 लोगों की हुई मौत, 2 घायल इंदौर रेफर देवास। जिले में आकाशीय बिजली गिरने से खेत पर काम कर रहे अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छ: लोगों की मौत हो गई व दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सोमवार दोपहर में कन्नौद के डेहरिया गांव में खेत पर कार्य कर रहे एक पुरुष और दो बालिकाओं की हुई मौत हुई वहीं जिले के सतवास थाना क्षेत्र के ग्राम बामणी बुजुर्ग में एक महिला की मौत हुई है। इसके साथ ही खातेगांव व टोंकखूर्द में एक महिला और एक युवती की मौत हुई है। वहीं दो लोग घायल हुए हैं। घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस मिली वे मौके पर पहुंचे और दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था।       आकाशीय बिजली गिरने से जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में खेत पर मजदूरी का कार्य कर रहे 6 लोगों की मौत हो गई। जिसमें कन्नौद के डेहरिया गांव में खेत पर काम कर रहे एक पुरुष और दो बालिकाओं की मौत हुई है। जिसमें रामस्वरूप गुर्जर, माया पिता रामस्वरूप गुर्जर 18 वर्ष एवं टीना पिता रामदिन 19 वर्ष की मौके पर मौत हो गई। बताया गया है कि पिता-पुत्री (रामस्वरूप और माया) ग्...

अनुसूचित जाति जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कर्मचारी संघ द्वारा सम्मान समारोह आयोजित...!

Image
अनुसूचित जाति जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कर्मचारी संघ द्वारा सम्मान समारोह आयोजित,  कार्यकारिणी गठित..... देवास। अनुसूचित जाति जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कर्मचारी संघ का बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की 130 वीं जयंती पर प्रतिवर्षानुसार होने वाला समारोह कोरोना काल के कारण आयोजित नही हो सका था। 26 सितंबर को शाम 6 बजे से मक्सी रेाड़ स्थित स्थानीय गार्डन मे सम्मान समारोह का आयोजन किया गया एवं नई कार्यकारिणी गठित की गई।                            कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा महामंत्री मनीष सोलंकी, दत्तोपंत ठेंगड़ी, राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड इंदौर अध्यक्ष एलएन मारू, राजेन्द्र सिंह बैस, एससी, एसटी, ओबीसी यूनियन के मार्गदर्शक एवं पूर्व अध्यक्ष पीएल बडग़ोत्या, कवि ओ.पी. यादव, रूपराम मिश्रा एवं दीपांकर गौतम ने बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्जवलित एवं पुष्प अर्पित कर किया। तत्पश्चात संघ की नई कार्यकारिणी गठित की गई, जिसमें कार्यकारिणी अध्यक्ष दीपांकर गौतम, कार्यवाहक अध्यक्ष नितिन जाधव...

Crime सुनसान इलाके में रेकी कर करता था अपराध, देवास पुलिस के हत्थे चढ़ा चैन स्नैचर “पापी“, और भी हो सकते हैं खुलासे ....Chain Snatcher

Image
देवास पुलिस ने किया एक चैन स्नेचर गिरोह का पर्दाफाश  एक सोने की चेन एवं सोने का मंगलसूत्र, 01 मोटरसायकिल सहित लगभग एक लाख का मश्रुका बरामद  भारत सागर न्यूज़, देवास । पुलिस थाना सिविल लाईन द्वारा थाना क्षेत्र में चलाये जा रहे गुण्डा विरोधी अभियान, संम्पत्ति संबंधी अपराधों, थाना क्षेत्र मे हुई चेन स्नेचिंग की वारदातों की पतारसी हेतु एवं चेन स्नेचिंग की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु अभियान में नगर पुलिस अधीक्षक देवास विवेक सिंह चौहान एवं थाना प्रभारी सिविल लाईन संजय सिंह के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई । उक्त टीम के द्वारा थाना क्षेत्र में हुई चेन स्नेचिंग के घटना स्थल आसपास के सीसीटीवी फूटेज एवं सायबर सेल से तकनीकी साक्ष्य एकत्रित कर मुखबिर सूचना के आधार पर टीम को ज्ञात हुआ कि पिछले दिनों रामनगर व वन मण्डल में हुई लूट के हुलिये का बदमाश रेल्वे माल यार्ड के पास देखा गया है। उक्त सूचना पर पुलिस थाना सिविल लाईन टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर द्वारा बताये हुलिये के बदमाश को पुलिस हिरासत में लेकर संदिग्ध से बारीकी से पूछताछ की गई। पूछताछ पर संदिग्ध द्वारा अपना...

हफ्ता वसूली और किराये के विवाद में स्टेण्ड पर खड़ी 8 यात्री बसों के कांच फोड़े ....

Image
  क्या बस स्टेण्ड पर गहराता जा रहा एजेंटी को लेकर विवाद......?  देवास।  बस स्टेण्ड पर आए दिन एजेंटी को लेकर वाद-विवाद नजर आ रहे हैं। यहां पर सबसे बड़ी खामी यह है कि बस स्टेण्ड पर एजेंटों की वसूली पर पुलिस का नियंत्रण नहीं है, इसके साथ ही यहां पर पुलिसकर्मी दिखाई नहीं देते। जबकि बस स्टेण्ड से लगा हुआ यातायात पुलिस थाना है उसके बावजूद यहां पर एजेंटों के आपसी विवाद होना पुलिस को चेलेंज देने के समान हो चुका है।  बीती रात को भी बस स्टेण्ड परिसर में खड़ी करीब 8 बसों के कांच कुछ असामाजिक तत्वों ने फोड़ दिये। वैसे सुत्रों से मिली जानकारी अनुसार एजेंटी व हफ्ता वसूली की बात को लेकर यह विवाद हुआ है लेकिन पुलिस के अनुसार उक्त विवाद किराये की बात को लेकर हुआ है। हालांकि एफआईआर में भी फरियादी द्वारा एजेंटी व हफ्ता वसूली की बात लिखवाई गई हैं। एजेंटी व हफ्ता वसूली के तरह की यह पहली वारदात नहीं है। इससे पहले भी बस स्टैंड पर कई घटनाएं हो चुकी हैं। लेकिन इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लगाने में कहीं न कहीं पुलिस का पाला कमजोर पड़ रहा है। संभवतः एजेंटी का मामला राजनीतिक होने से इस प्रकार की घ...