अमलतास हॉस्पिटल द्वारा केंद्रीय जेल भैरवगढ़ में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन संपन्न।
केंद्रीय जेल भैरवगढ़ में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन संपन्न.....
*मध्य प्रदेश जेल डीआईजी श्री पटेल भी पहुंचे शिविर में।
उज्जैन-अमलतास हॉस्पिटल प्रबंधक विजय जाट द्वारा बताया गया कि उज्जैन केंद्रीय जेल भैरवगढ़ में शिविर का आयोजन जेल अधीक्षक श्रीमती अलका सोनकर के निर्देशन पर कराया गया। इस विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन अमलतास हॉस्पिटल के संस्थापक सुरेश सिंह भदौरिया चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया के सौजन्य से संपन्न।अमलतास हॉस्पिटल में जेल के केदियो के इलाज के लिए अलग से बनाया जाएगा वार्ड व निःशुल्क इलाज किया जाएगा जिसकी मान्यता भी मिल गयी है।शिविर में मुख्य अतिथि के रुप में मध्य प्रदेश जेल डीआईजी मंसाराम पटेल पहुंचे।अमलतास हॉस्पिटल के डॉक्टरों द्वारा सभी केदियो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।इसी के साथ जेल डीआईजी मंसाराम पटेल द्वारा बताया गया की समय-समय पर बंदियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखना और शिविर का आयोजन कराना एक अच्छी पहल है इसी के साथ जेल में बंद बंदियों को लेकर भी कई ऐसी बातें बताई जिसको लेकर अपराध पर अंकुश हो जाए।
जेल सुप्रिडेंट श्रीमती अलका सोनकर द्वारा चैनल के माध्यम से बताया की यह सबसे बड़ी सेवा मानव सेवा है मानव सेवा करने से ही पुण्य प्राप्त होता है इसी के साथ श्रीमती सोनकर द्वारा बताया गया जेल एक सुधार ग्रह है व्यक्ति यहां से जाने के बाद अपने परिवार का लालन पोषण करता है।
15 August Special | स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई शुभकामनायें-सज्जन सिंह मीणा, नेवरी चौकी प्रभारी
..........................................................
15 August Special | स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई शुभकामनायें-जवरसिंह कश्यप, प्रभारी प्राचार्य, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेवरी
...........................................................................................
...............................................................................................
15 August Special | स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई शुभकामनायें-डॉ. संजय शर्मा,प्रभारी शासकीय औषधालय
..................................................................................
15 August Special | स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई शुभकामनायें-सोनू सिंह बैस
15 August Special | स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें- दिलीप डागा पाटीदार,गुजराती चिल्ड वाटर
Comments
Post a Comment