शिव मंदिर निर्माण का लिया था संकल्प, निधन पश्चात अधूरे संकल्प को पत्नि ने किया पुरा,,,!
गीता भवन मंदिर के मुख्य द्वार का भूमि पूजन श्रीमती प्रेमलता चंद्रवाल ने किया
मुख्य द्वार निर्माण का पुरा खर्च श्रीमती प्रेमलता चंद्रवाल द्वारा दिया जाएगा
संजू सिसौदिया/हाटपिपल्या
जन्माष्टमी के अवसर पर गीता भवन मंदिर ट्रस्ट पर चंद्रवाल पारिवार की वरिष्ठ सदस्य श्रीमति प्रेमलता पति स्वर्गीय शिव नारायण चंद्रवाल के द्वारा मुख्य द्वार पर भव्य द्वार बनाने के लिए पुरा मुख्य द्वार निर्माण का खर्च अपनी तरफ से देने का संकल्प लिया था जिसे जन्माष्टमी के दिन पुरा करते हुए मुख्य द्वार निर्माण का भूमि पूजन किया, भूमि पूजन के वक्त चंद्रवाल परिवार के संजय चंद्रवाल, अजय चंद्रवाल, विजय चंद्रवाल व अन्य सदस्य उपस्थित थे.
यहां उल्लेखनीय बात ये है कि सन 1978 मे चंद्रवाल परिवार के वरिष्ठ पटेल धन्नालाल चंद्रवाल के द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रेरणा से भूमि दान मे दी गई थी जिस पर श्री हनुमान मंदिर का निर्माण किया गया था उसके पश्चात नगर के हाट व्यापारी एसोशि. द्वारा गणेश मंदिर का निर्माण करवाया गया उसके बाद स्वर्गीय शिव नारायण चंद्रवाल द्वारा शिव मंदिर निर्माण करवाने का संकल्प लिया गया था मगर उनके निधन के पश्चात उनके अधूरे संकल्प को उनकी धर्म पत्नि श्रीमती प्रेमलता चंद्रवाल ने अपने पुत्र के साथ मिलकर निर्माण करवाया. वर्तमान मे हनुमान मंदिर, गणेश मंदिर, शिव मंदिर एवं राधा कृष्ण मंदिर का संचालन गीता भवन मंदिर ट्रस्ट के द्वारा किया जा रहा है. उक्त जानकारी गीता भवन मंदिर ट्रस्ट के सदस्य दिनेश कारपेंटर व संजय चंद्रवाल ने दी.
Comments
Post a Comment