ग्राम व नगर सुरक्षा समिति का सम्मलेन पुलिस ग्राउंड पर हुआ संपन्न.....

ग्राम व नगर सुरक्षा समिति का सम्मलेन पुलिस ग्राउंड पर हुआ संपन्न



देवास। ग्राम व नगर सुरक्षा समिति का सम्मेलन शनिवार को पुलिस ग्राउंड पर हुआ। इसमें सम्मेलन की शुरुआत मां शारदा की तस्वीर पर माल्यार्पण कर आरंभ किया गया। इसमें पुलिस अधिकारीयों ने चर्चा कर उनकी जिम्मेदारी से अवगत कराया। इस अवसर पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। साथ ही सभी वरिष्ठ अधिकारी एवं थाना प्रभारी मौजूद रहे।



 जिसमें थाना औद्योगिक क्षेत्र से थाना प्रभारी अनिल शर्मा के साथ औद्योगिक थाने नगर सुरक्षा समिति के सदस्य मौजूद रहे। यहां पर पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने ग्राम व नगर सुरक्षा समिति के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर कहा कि आपके द्वारा किए गए कार्य की जो कटिबद्धता है उसको दर्शाता है, जिस कटिबद्धता के साथ आप लोग काम करते हैं वह हमेशा से सराहनीय रहा है।  पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने बताया कि सभी ग्राम व नगर सुरक्षा समिति केे सदस्यों से चर्चा की साथ ही उन्हें किस प्रकार से कार्य करना है उसके बारे में अवगत कराया था। आने वाले त्यौहारों में किस प्रकार से इनका सहयोग रहेगा उस पर भी चर्चा की थी। कोविड के दौरान जिस प्रकार से कार्य किया उसके लिए सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके साथ ही उन्होनें बताया कि अब सुनिश्चित किया है कि जब भी समिति के सदस्य ड्युटी पर आते-जाते हैं, तो उनके किराए व वाहन की व्यवस्था पुलिस विभाग करेगी। 


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में