नेवरी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम, युवाओं ने दिखाया मटकी फोड़ में दम ... Nevari/Janmashtami Festival
- नेवरी में धूमधाम से मनाया कृष्ण जन्मोत्सव
- युवाओं ने मटकी फोड़ में लिया बढ़चढ़कर हिस्सा
- भक्तजनों ने कन्हैया को पालने में झुलाया
- कृष्ण भगवान के जयकारों की गूंज
- हाथी घोड़ा पालकी... जय कन्हैया लाल की जय कारों के साथ जन्मोत्सव मनाया
ठा. सुरेश कछावा, नेवरी
ग्राम नेवरी में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। नेवरी में चक्की चौराहा पर महाकाल ग्रुप द्वारा मटकी फोड़ कार्यक्रम रखा गया। युवाओं ने मटकी फोड़ कार्यक्रम में भाग लेकर मटकिया फोड़ी। पर्व को लेकर नेवरी में स्थित प्राचीन श्री द्वारकाधीश मंदिर में प्रातः पं. अनिल जोशी द्वारा महा अभिषेक कर पूजन पाठ किया। मंदिर को विद्युत सज्जा व पुष्प माला से सजाया। साथ ही शाम के समय भजन मंडली द्वारा भजन किर्तन किए गए। पंडित अनिल जोशी ने बताया कि रात्रि 12 बजे श्री कृष्ण जन्म उत्सव के अवसर पर भगवान द्वारकाधीश व श्री कृष्ण भगवान के दर्शन कर भक्तजनों ने हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की... नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की जय कारों के साथ कन्हैया को पालने में झुला कर महा आरती की गई। श्रद्धालु ने द्वारकाधीश मंदिर में दर्शन कर महा आरती की प्रसाद का लाभ लिया। इसी तरह नेवरी के श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर, श्री सिद्धि विनायक, मनकामेश्वर मंदिर, रामेश्वर मंदिर, शिधेश्वर महादेव मंदिर, श्री राम मंदिर आदि गांव के सभी मंदिर का जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में आकर्षक श्रृंगार किया गया। भगवान हनुमान व राम जी का पंडित आशीष द्विवेदी द्वारा आकर्षक श्रंगार किया। यहां पर महा आरती के बाद भक्तजनों को पंच मेव का प्रसाद वितरित किया। सुरक्षा को लेकर नेवरी पुलिस चौकी प्रभारी सज्जन सिंह मीणा अपने पुलिस बल के साथ नेवरी के सभी मंदिर का निरीक्षण कर पुरे समय पुलिस मुस्तैद रही।
Comments
Post a Comment