कोवेक्सिन एवं कोविशिल्ड का दुसरा डोज समय पर अवश्य लगवाये-आयुक्त...!
कोवेक्सिन एवं कोविशिल्ड का दुसरा डोज समय पर अवश्य लगवाये-आयुक्त
देवास- कोरोना महामारी से बचाव के लिये नागरिको का टीकाकरण कार्य निरंतर रूप से किया जा रहा है। नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान ने इस संबंध मे जानकारी देते हुये बताया कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिको को टीकाकरण अभियान मे प्रथम डोज का टीका शत प्रतिशत लगाया गया है।
जिन नागरिको को द्वितीय डोज का टीका लगाया जाना है, उन सभी नागरिको से आयुक्त ने अपील की है कि वे नियमानुसार दूसरा डोज लगवाये। इस हेतु नागरिक ऑन लाईन तथा टीकाकरण केन्द्रो पर भी अपना रजिस्ट्रेशन तत्काल करवाकर द्वितीय डोज का टीका लगवाने मे देरी न करे। निगम स्वास्थ्य अधिकारी एवं टीकाकरण प्रभारी डॉ. पवन श्रीवास्तव ने बताया कि टीकाकरण केन्द्रो पर नगारिको को लगने वाले टीके मे कोवेक्सिन एवं कोविशिल्ड के डोज लगाये जा रहे है।
15 August Special | स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई शुभकामनायें-सज्जन सिंह मीणा, नेवरी चौकी प्रभारी
..........................................................
15 August Special | स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई शुभकामनायें-जवरसिंह कश्यप, प्रभारी प्राचार्य, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेवरी
...........................................................................................
...............................................................................................
15 August Special | स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई शुभकामनायें-डॉ. संजय शर्मा,प्रभारी शासकीय औषधालय
..................................................................................
15 August Special | स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई शुभकामनायें-सोनू सिंह बैस
15 August Special | स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें- दिलीप डागा पाटीदार,गुजराती चिल्ड वाटर
Comments
Post a Comment