सहेली का जन्मदिन मनाने के लिए युवती को युवक ने होटल में बुलाया, धोखे से की थी छेड़छाड़.......
युवती को हिंदू संगठन ने बचाया, पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार
क्या पुलिस करेगी होटलों की सघन चेकिंग अभियान ?
देवास। एक होटल में युवक व युवती को कुछ लोगों ने पकड़ा, इस बात की सूचना मिली तो मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों को गुस्साए लोगों से जैसे-तैसे बचाकर पुलिस थाने लेकर आई। बताया गया है कि युवक वर्ग विशेष समुदाय का था, जिसके साथ युवती थी। मामले को लेकर कोतवाली थाना पुलिस ने छेड़छाड़ का अपराध दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस विभाग को चाहिए की पूर्व की भांति शहर की समस्त होटलों की जांच पड़ताल की जाए जिससे यह पता चल सके की कौन कहां से आकर होटल में रूका हुआ है।
शहर के एक निजी कॉलेज में पढऩे वाली छात्रा को सन्नी नाम के युवक ने शनिवार को एबी रोड पर यूटर्न के ऊपर स्थित होटल साईं कृपा में बुलाया और छेड़छाड़ की थी। जानकारी मिलने पर मौके पर हिंदूवादी संगठन के लोग पहुंचे और छात्रा को सन्नी के चुंगल से छुड़ाया। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और पुलिस आरोपी को अपने साथ थाने ले गई। कोतवाली पुलिस ने आरोपी सन्नी उर्फ परवेज खान पर धारा 354 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। इस मामले को लेकर छात्रा ने पुलिस को की शिकायत में यह बताया है कि उसे उसके साथ पढऩे वाले छात्र सन्नी ने शनिवार को दोपहर में फोन कर एक सहेली का जन्मदिन होटल साईं कृपा में मनाने के लिए बुलाया था। छात्रा को यह तक पता नहीं था की सन्नी का असली नाम परवेज खान है। जब उसने आधार कार्ड देखा तो पता चला। परवेज ने होटल में बुला कर उससे छेड़छाड़ की। जब हिंदूवादी संगठनों को इसकी भनक लगी तो वे मौके पर पहुंच गए। सूचना के बाद पुलिस होटल पहुंची मोर्चा संभाल लिया और गुस्साए लोगों से बचाकर जैसे-तैसे युवक-युवती को थाने ले गई। इस बीच कोतवाली थाने पर गलती से एक दूसरा युवक पिट गया, जो वीडियो बना रहा था। संगठन के कार्यकर्ता पुलिस को कहते रहे कि युवक को उन्हें सौंप दो। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर नगर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह चौहान, डीएसपी किरण शर्मा, कोतवाली टीआई उमराव सिंह के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर पंहुचा था। वहीं इस मामले को लेकर कोतवाली थाना पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर धारा 354 क(1)(i) के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी परवेज को गिरफ्तार कर लिया है।
विडियो बना रहे युवक की हुई पिटाई
कल कोतवाली थाने पर एक युवक घटना का विडियो बना रहा था, उस बिच संगठन के कई कार्यकर्ता मौजूद थे, जिन्होनें उसे देखा और उसकी पिटाई कर दी। बताया गया है कि उस दौरान संगठन के लोगों की चर्चाएं चल रही थी, उसका विडियो युवक बना रहा था।
इन पर भी होना चाहिए कार्रवाई
शहर में कई होटलें संचालित होती है, जहां बगैर किसी जान-पहचान के लोगों को रूम किराए पर उपलब्ध हो जाता है। जहां इस प्रकार से अनैतिक गतिविधियां होती है। पुलिस विभाग को चाहिए कि होटालों की जांच पड़ताल सख्ती से की जाए साथ ही प्रतिदिन वहां कितने लोग कहां से आकर रूके हैं उसकी भी जांच होनी चाहिए जिससे अपराधिक गतिविधियों पर रोक लग सके। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी कई बार ऐसे अपराध सामने आए हैं जहां युवक युवती धराए हैं। वहीं कुछ वर्षों पूर्व तो बस स्टेण्ड स्थित एक होटल में युवती का शव भी पुलिस ने बरामद किया था, उसे बाद कुछ दिनों तक होटलों की सघन चेकिंग अभियान पुलिस ने किया था, उसके बाद किसी भी प्रकार से कोई चेकिंग नहीं हुई और जस का तस ही मामला चलता रहा था।
Comments
Post a Comment