देवास। जिला अभिभाषक संघ द्वारा अपनी विभिन्न समस्याओं व मांगो को लेकर ज्ञापन कलेक्टर महोदय के नाम नायब तहसीलदार राजश्री ठाकुर को सौपा। जानकारी देते हुए संघ अध्यक्ष मनोज हेतावल बताया कि वर्तमान में निर्माणाधीन कलेक्टर कार्यालय में नोटरी अधिवक्ताओं के बैठने के लिए निर्धारित स्थान बनाया जाए।करीबन 25 नोटरी अधिवक्ता कलेक्टर कार्यालय परिसर में खुले स्थान पर बैठकर नोटरी का कार्य कर रहे है। इनकी बैठक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए व चेम्बर सुविधा उपलब्ध कराई जाए।एडीएम व एसडीएम कोर्ट में पैरवी करने आये अधिवक्ताओं के लिए बैठक व्यवस्था के लिए एक बैठक हाल का निर्माण किया जाए। कार्यरत अधिवक्ताओं के लिए 50 चेम्बर का निर्माण कर उन्हें सुविधा प्रदान की जाए।नवीन कलेक्टर कार्यालय भवन में जिला अभिभाषक संघ के लिए एक बैठक हाल का निर्माण कर संघ को उपलब्ध कराया जाए जिससे अभिभाषक साथी अपना विधिक सेवा का कार्य सुचारू रूप से कर सके एवं पक्षकारों से विस्तृत चर्चा कर सके। कलेक्टर कार्यालय परिसर मे अनाधिकृत रूप से प्रशासनिक कार्य के दस्तावेज बनाने के नाम पर तथा न्यायालयीन कार्य करवाने के नाम पर दलाल अनाधिकृत रूप से टेबल कुर्सी लगाकर बैठे हुए है,जिससे कि परिसर में कार्य करने वाले अधिवक्ताओं एवं नोटरी कार्य करने वाले अधिवक्ताओं को परेशानी होती है।इन्हें चिन्हित कर हटाने की कार्यवाही की जाए। ज्ञापन का वाचन जिला अभिभाषक संघ के सचिव प्रवीण शर्मा ने किया।ज्ञापन के दौरान नोटरी अधिवक्ता अभिभाषक अर्जुन सिंह राठौर, साधना काले, पीसी हरोड़े ,ज्ञान कौर छाबड़ा, दिनेश नेरनिया, फरजाना खान, भगवान सिंह राजपूत ,चंद्रपाल सिंह सोलंकी (छोटू), चेतन राठौड़, सत्यनारायण सोनी, मांगीलाल पटेल, इरफान कुरैशी, आकाश अवस्थी, दिलीप अग्रवाल, सत्यनारायण वर्मा, मेहरबान सिंह सहित अधिवक्ता साथी मौजूद थे।
Advt.विधायक श्री सज्जनसिंह जी वर्मा को जन्मदिन की हार्दिक बधाई.जितेंद्र सिंह राणा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष
Advt.लोकप्रिय विधायक श्री सज्जनसिंह जी वर्मा को जन्मदिन की बधाई.सज्जनसिंह जी वर्मा मित्र मंडल देवास
Advt.लोकप्रिय विधायक माननीय श्री सज्जनसिंह जी वर्मा को जन्मदिन की हार्दिक बधाई.कृष्णा ठाकुर ब्लॉक अध्यक्ष
Advt.रक्षाबंधन पर्व की हार्दिक-हार्दिक बधाईयां एवं शुभकामनाएं.... सौजन्य से. मनीष चौधरी फैन्स क्लब
15 August Special | स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई शुभकामनायें-सज्जन सिंह मीणा, नेवरी चौकी प्रभारी
कुरावर श्यामपुर दोराहा थाना क्षेत्र के बीच की दर्दनाक घटना दरिंदों ने युवक को 28 किलोमीटर हाईवे पर घसीटा ढाबा चलाने वालों ने पुलिस को बताया सोनकच्छ टोल नाके पर पुलिस ने दरिंदों को पकड़ा राजस्थान शादी में गया हुआ था मृतक संदीप नकवाल भारत सागर न्यूज/सीहोर - पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले संजीव नकवान और ड्राइवर राजू को गिरफ्तार किया। विकास नगर गोविंदपुरा भोपाल निवासी मृतक संदीप नकवाल के परिजन हीरालाल रनवे के मुताबिक गुरुवार शुक्रवार के दरमियान संदीप अपने राजस्थान राज्य के अजमेर के पास स्थित नसीराबाद रिश्तेदारों के यहां शादी में ट्रेन के माध्यम से गया हुआ था। जबकि इसी शादी में गोविंदपुरा पिपलानी भोपाल निवासी संजीव नकवान और राजू कार से गया हुआ था। शनिवार को भोपाल वापसी में संजीव के साथ कार में मृतक संदीप भी बैठ गया था। इसे भी पढे - कृषि विज्ञान केन्द्र देवास में विश्व मृदा दिवस पर संगोष्ठी एवं जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन नरसिंहगढ़ कुरावर के मध्य किसी ढाबे पर इन लोगों के द्वारा शराब पी गई खाना खाया गया किसी बात को लेकर तीनों में झगड़ा हो गया इसके बाद कुरावर श्यामपुर और दौराहा थान...
भारत सागर न्यूज/सीहोर (जावर)/रायसिंह मालवीय 78287 50941 - यूं तो रोज़ हम अख़बार में पढ़ते है की चंद रूपियो के लिय लड़ाई झगड़ा हो गया लेकिन जिसके खून में ईमानदारी होती है उसका ईमान नहीं डगमगाता भले ही उसके सामने कितनी ही दौलत रख दो। ऐसा ही मामला इंदौर भोपाल हाई वे पर दरखेड़ा जोड़ के करीब स्थित एक होटल पर सामने आया है। होटल के मैनेजर बलवान सिंह ठाकुर की माने तो हुआ यूं कि हर बार की तरह होटल पर ग्राहक आते रहते है नए वर्ष के कारण ग्राहकों की संख्या में इज़ाफा जरूर हुआ है। इसे भी पढे - ड्राइवरो के नए कानून हिट एंड रन का भौरासा क्षेत्र में विरोध हुवा शुरू, बस स्टेंड पर मैजिक बस नही चलने से यात्री हुए परेशान ग्राहक होटल में आए नाश्ता पानी किया और बैग भूलकर चले गए। ग्राहक का बैग होटल के कर्मचारी ने देखा और मैनेजर को बोला, मैनेजर ने ग्राहक को बैग लोटाने के के लिए संपर्क सूत्र के उद्देश्य से बैग को चेक किया तो उसमे नगदी और सन के आभूषण ...
भारत सागर न्यूज/देवास/रायसिंह मालवीय 78287-50941 - लोकसभा चुनाव क़रीब आते ही टिकट का जोड़ तोड़ शुरु हो जाता है। इसी कड़ी में आगे बात करें तो देवास संसदीय सीट से बीजेपी के तीन नामों के पैनल में इंदौर के दलित नेता मनोज परमार का नाम सामने आया है। इससे पहले सज्जन सिंह वर्मा ने कांग्रेस से चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश बीजेपी ने हर संसदीय सीट से तीन नामों का पैनल बनाया है। देवास-शाजापुर संसदीय (एससी) सीट से बीजेपी ने जो तीन नाम तय किए हैं, उनमें सोनकच्छ के पूर्व विधायक राजेंद्र वर्मा, मौजूदा सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी और मनोज परमार के नाम शामिल हैं। इसे भी पढे - भौरासा पार्षद यादव सहित साथियों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया स्वर्गीय वर्मा देवास से पांच बार सांसद रहे। वह फूलचंद वर्मा के बेटे हैं और सोनकच्छ से विधायक रह चुके हैं। पिछली बार पार्टी ने उन्हें टिकट न देकर इंदौर बीजेपी जिला अध्यक्ष राजेश सोनकर को टिकट दिया था, जिन्होंने कांग्रेस ...
Comments
Post a Comment