सचिवो की हड्ताल के बाद आने लगे पंचायतो में भ्रष्टाचार के आरोप... दो अलग अलग पंचायतकर्मियों की कलेक्टर से शिकायत ! Gram Panchayat Workers



भारत सागर न्यूज । देवास में भ्रष्टाचार के नित नये इतिहास देखें जा रहे हैं । आये दिन पंचायतकर्मियों की शिकायतो का सिलसिला भी थम नही रहा है। बता दें पिछले दिनों सचिवों ने विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया था। अब अलग-अलग गांवों में कई भ्रष्टाचार के आरोपों की झड़ी लग चुकी है। मंगलवार को भी जिला कलेक्टर के पास दो अलग-अलग पंचायतों में भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन देकर जांच की मांग की। 

ममला - 1  

सरपंच सचिव द्वारा शासकीय राशि का गबन करने के संबंध में कलेक्टर से की शिकायत




ग्राम पंचायत पटाडिया नजदीक के सरपंच सचिव द्वारा शासकीय राशि का गबन करने के संबंध में हेमंत पाटीदार ने जिला कलेक्टर से आवेदन देकर शिकायत की है। शिकायतकर्ता ने बताया कि ग्राम पंचायत पटाडिया नजदीक तह सोनकच्छ जिला देवास में मध्यप्रदेश द्वारा निर्मल निर योजना के अन्तर्गत शासकीय भूमि पर गौशाला के पास एक कुप स्वीकृत किया गया था, जिसमे पंचायत के सरपंच, सचिव ने जे.सी.बी मशीन से कुए कि खुदाई करवाकर कुए की बंधाई हेतु घटिया सामाग्री उपयोग में लेकर उसके पैसे का कर गबन कर घटिया निर्माण करवाया। जिसके कारण एक वर्ष में दिनांक 21 अगस्त 2021 को को उक्त कुआ धंस कर नष्ट हो गया। इस संबंध मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सोनकच्छ को आवेदन देकर शिकायत की गई। उन्होंने मौके पर निरीक्षण भी किया गया और कहा गया कि यह प्राकृतिक आपदा है। बड़े-बड़े ब्रीज भी बह जाते है तो कुआ क्या चिज है। कुल मिलाकर इस मामले कि लीपापोती करने का प्रयास किया गया है। वहीं ग्राम पंचायत पटाडिया नजदीक में कपिल धारा कुप निर्माण सोरमबाई नारायण बद्रीलाल पिता सुरतसिह का कुआ दो साल पहले से स्थित है, जिसकी राशि फर्जी तरीके से निकाली जा रही है। जिसमे से 46513 रुपये की राशि निकल चुकी है और 80,000 हजार कि राशि निकालना बाकी है। जिसकी जांच कि जाए और उक्त राशि निकालने पर रोक लगाई जावे। कपिल धारा कुप रायसिंह राजाराम पिता पूजी देवी सिंह के नाम से 95,989 की राशि निकल चुकी है और मौके पर सिर्फ एक कच्चा गड्डा है जिसकी भी जाँच की जावे। ग्राम पंचायत में एक चेक डेम नारीया में बनाया गया था जो जिसके नाम से 89,952 रुपए की राशि निकल चुकी है और मौके पर चेक डेम स्थित नहीं है। जिसकी भी राशि गबन की गई है, उसकी जांच की जाए। ऐसे अनेक भ्रष्टाचार है जो सरपंच सचिव की मिलीभगत से किए गए है। ग्राम पंचायत पटाडिय़ा नजदीक में समस्त विकास कार्य जो वर्ष 2017 से 2021 के अंतर्गत हुए है, जिनकी सम्पूर्ण जाँच की जाकर पंचायत के समस्त खातों पर लेनदेन पर जब तक जाँच पूर्ण नही हो जाती तब तक निकासी पर रोक लगाई जाए। इस मामले में जो भी दोषी हो उस पर उचित कार्यवाही की जाए। शिकायकर्ता ने कलेक्टर से मांग की है कि उपरोक्त मामले की जाँच कर सरपंच सचिव पर कार्यवाही की जाए। 

मामला - 2

भ्रष्ट रोजगार सहायक से तंग आकर ग्रामीणों ने सरपंच के साथ कलेक्टर को दिया ज्ञापन



ग्राम पंचायत काछी गुराडिय़ा के रोजगार सहायक द्वारा गांव के निर्माण कार्यो में भ्रष्टाचार एवं जनकल्याणकारी कार्यो में पैसों की मांग करने आदि अन्य समस्याओं से तंग आकर ग्रामीणजन बड़ी संख्या में जिला मुख्यालय पहुंचे और सरपंच जुगल किशोर मालवीय के नेतृत्व में रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। सरपंच मालवीय ने बताया कि ग्राम पंचायत रोजगार सहायक जितेन्द्र प्रजापत द्वारा निर्माण कार्य में ग्रामीणों से जनकल्याण कार्य योजनाओं में पैसे लेकर कार्य किया जाता है। जिससे समस्त ग्राम वासी आर्थिक रूप से परेशान होकर जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे है। इसकी शिकायत ग्रामवासी राजेन्द्र पिता अमर सिंह, प्रेम सिंह पिता केशरसिहं, जितेन्द्र धन सिंह, निलेश पिता मनोहर सिंह, अर्जुन पिता मांगीलाल, कमलाबाई, उमराव सिंह आदि ने अलग-अलग आवेदन दिनांक 18 अगस्त को देकर की। साथ ही इस संबंध में ग्राम पंचायत के माध्यम से पंचगण ने ठहराव प्रस्ताव करके जनपद पंचायत सोनकच्छ को समस्त ग्रामवासी लगभग 200-300 की उपस्थिति में ज्ञापन सौंपकर शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत के पश्चात भी आज दिनांक तक रोजगार सहायक पर उचित कार्यवाही नहीं की गई। वर्ष 2018-19 में भी ग्रामीणों द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई थी, लेकिन जब भी कार्यवाही नही हो सकी। कार्यवाही नही होने से रोजगार सहायक के हौसले बुलंद है, जिससे ग्रामीणों में भय का वातावरण व्याप्त है।  ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि रोजगार सहायक हर काम के लिए हमसे 5 से 40 हजार रुपए की मांग करता है और नही देने पर कार्य रोक देता है। वहीं रोजगार सहायक सरपंच के फर्जी हस्ताक्षर कर पैसों का लेनदेन कर देता है। जिसकी भनक सरपंच तक को नही लगने देता है। सरपंच व ग्रामीणों ने मांग की है कि ऐसे भ्रष्ट रोजगार सहायक जितेन्द्र प्रजापत को कार्य सेवा से हटाने के आदेश शीघ्र प्रदान किए जाए। जिला कलेक्टर द्वारा रोजगार सहायक पर उचित कार्यवाही नही की गई तो ग्रामीण जन अनशन पर बैठ जायेंगे। ज्ञापन के दौरान मोहन कुंभकार (नेताजी), श्रीमल कुशवाह, उप सरपंच ज्ञान सिंह, रूप सिंह, राजेन्द्र कुशवाह, अविनाश कुशवाह, अनिल कुशवाह, धनसिंह कुशवाह, बाबूलाल कुशवाह, जसमत कुशवाह, अनिल कुशवाह, दुलीचंद डॉक्टर, सत्रुघन, जितेन्द्र सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे। 






Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !