कहीं सीवरेज का पानी, कहीं खस्ताहाल सड़क, तो कहीं खुले चैम्बर पैदा कर रहे परेशानी...
देवास। वार्ड 22 सहित शहरभर में जन समस्याओं का अम्बार है। जिससे शहरवासी नरकीय जीवन जीने को मजबूर है। सामाजिक कार्यकर्ता एवं प्रेमनगर पार्ट 2 निवासी गोपाल अग्रवाल ने बताया कि वार्ड 22 सम्यक विहार कॉलोनी में पानी की टंकी जर्जर अवस्था में है। कभी भी किसी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है। प्रेम नगर पार्ट 2 से कबीट वाले बाबा तक पहुंच मार्ग की हालत भी जर्जर स्थिति में है। राधा नगर पार्ट 2 में सीवरेज का पाइप जो वर्तमान में नया डला है वह घटिया क्वालिटी होने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है। प्रेम नगर पार्ट 2 पुरानी सीवरेज का पाइप कई जगह टूटा है, जिसकी वजह से खाली प्लाटों में पानी भरा रहा है। पास में ही प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर है जो पर्यावरण के साथ-साथ वहां निवासरत नागरिकों के लिए भी नुकसानदायक है। सीवरेज का गंदा पानी पास में ही आंवले के खेत में नियमित रूप से जा रहा है जो आपत्तिजनक है। प्रेम नगर एवं राधा नगर पार्ट 2 में कई सीवरेज के चेंबर खुले पड़े हुए हैं, जिनके लिए कई बार नगर निगम का ध्यान आकर्षित किया परंतु सीवरेज के गड्डो को ढका नही गया। प्रेमनगर पार्ट 1 से कालानी बाग को जोडऩे वाली एक पुलिया जो क्षतिग्रस्त हो गई है, पुलिया के जीर्णोद्धार हेतु कई बार पत्र लिखा गया, लेकिन पुलिया का निर्माण नही हो पाया, इस संबंध में निगम कार्यालय में शिकायत के विषय में जाना होता है तो कोई भी अधिकारी उपलब्ध नही होता है, पूछने पर बताया जाता है कि वह फील्ड में गए हैं, ऑफिस में बैठने का अथवा फील्ड में रहने का कोई समय निर्धारण नहीं है, शासकीय मिडिल स्कूल बावड़िया ढांचा भवन में 2 अतिरिक्त कमरे एवं शौचालय के निर्माण स्वीकृति के बाद भी कार्य को लंबित रखा जाना सन्देह की परिधि में आता है...
कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी देवास में भी मेन गेट से आधार कार्ड केंद्र जहां ब्लॉक एजुकेशन ऑफिस भी बना हुआ है वहां तक 1 सीसी रोड़ निर्माण हेतु पत्र आयुक्त नगर निगम एवं जिला शिक्षा अधिकारी को दिया गया। कई परेशान व्यक्ति वहां पर आधार कार्ड से संबंधित एवं शिक्षा अधिकारी कार्यालय से संबंधित कार्य के लिए आते हैं। जिनके लिए वहा पर ना तो बैठने की व्यवस्था है और ना ही शौचालय की व्यवस्था है, फोर व्हीलर एवं टू व्हीलर गाड़ियां अनियंत्रित तरीके से वहां रखी रहती है। शिक्षा का मंदिर कहां जाने वाला स्कूल जो शासकीय हाई स्कूल इटावा के नाम से है, जहां 400 बच्चे पढ़ते हैं, वहां उनके बैठने की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है, स्कूल आने के लिए कोई रास्ता नहीं है एवं सुरक्षा के लिए कोई बाउंड्रीवाल नहीं है जहां जानवरों का निमित्त विचरण होता रहता है। उपरोक्त सभी समस्याओं से जनप्रतिनिधि, कलेक्टर, निगम आयुक्त एवं संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों को अवगत करा दिया गया है, लेकिन समस्या का निराकरण नही हो पाया।
कुरावर श्यामपुर दोराहा थाना क्षेत्र के बीच की दर्दनाक घटना दरिंदों ने युवक को 28 किलोमीटर हाईवे पर घसीटा ढाबा चलाने वालों ने पुलिस को बताया सोनकच्छ टोल नाके पर पुलिस ने दरिंदों को पकड़ा राजस्थान शादी में गया हुआ था मृतक संदीप नकवाल भारत सागर न्यूज/सीहोर - पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले संजीव नकवान और ड्राइवर राजू को गिरफ्तार किया। विकास नगर गोविंदपुरा भोपाल निवासी मृतक संदीप नकवाल के परिजन हीरालाल रनवे के मुताबिक गुरुवार शुक्रवार के दरमियान संदीप अपने राजस्थान राज्य के अजमेर के पास स्थित नसीराबाद रिश्तेदारों के यहां शादी में ट्रेन के माध्यम से गया हुआ था। जबकि इसी शादी में गोविंदपुरा पिपलानी भोपाल निवासी संजीव नकवान और राजू कार से गया हुआ था। शनिवार को भोपाल वापसी में संजीव के साथ कार में मृतक संदीप भी बैठ गया था। इसे भी पढे - कृषि विज्ञान केन्द्र देवास में विश्व मृदा दिवस पर संगोष्ठी एवं जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन नरसिंहगढ़ कुरावर के मध्य किसी ढाबे पर इन लोगों के द्वारा शराब पी गई खाना खाया गया किसी बात को लेकर तीनों में झगड़ा हो गया इसके बाद कुरावर श्यामपुर और दौराहा थान...
देवास/ सोनकच्छ । देवास जिले के सोनकच्छ तहसील में लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तहसीलदार को रंगे हाथ पकड़ा है जिसमें रिश्वत लेते हुए प्राथमिक शिक्षक को भी शामिल है। यह रिश्वत आवेदक से जमीन के नामांतरण के लिए मांगी गई थी। शुक्रवार को प्राथमिक शिक्षक ने पहले रिश्वत ली और उसे ले जाकर तहसीलदार को दी। लोकायुक्त ने दोनों को ही पकड़ लिया। मामले में कार्रवाई जारी है। दरअसल सोनकच्छ तहसील के ग्राम सांवेर के रवींद्र पिता सज्जनसिंह दांगिया ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन को आवेदन दिया था, कि मेरे नाम ग्राम कुमारिया राव इंदौर-भोपाल रोड पर भूमि है, जिसके नामांतरण के लिए लोकसेवा कार्यालय सोनकच्छ में 1 माह पूर्व आवेदन किया था जिसके लिये तहसील कार्यालय में प्राथमिक शिक्षक जयसिंह परमार ने तहसीलदार से काम करवाने का बोला था। काम करवाने के लिये आवेदक से कुल 7000 हजार रुपये की मांग की गई। मामले की पूरी शिकायत की जांच का सत्यापन पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन द्वारा डीएसपी सुनील तालान से कराया तो शिकायत सही पाई गई। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन अनिल विश्वकर्मा द्वारा ट्रैप दल का गठन...
फ्रिज में मिली लाश के मामले में पुलिस को मिली सफलता मार्च 2024 में गला घोंटकर की थी हत्या, 9 माह बाद दुर्गंध आने पर हुआ खुलासा देवास में सनसनीखेज मामला, पुलिस ने कुछ ही घंटे में आरोपी को लिया हिरासत में देवास शहर की वृंदावन धाम कॉलोनी में आज एक महिला का शव फ्रिज में मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब पड़ोसी ने दुर्गंध आने पर पास के कमरे के फ्रिज को खोला तब जाकर लाश नजर आई। सूचना पुलिस को मिलने के बाद ही पुलिस हरकत में आई और ताबड़तोड तरीके से पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को मात्र 10 घंटों में गिरफ्तार कर अंधे कत्ल का भंडाफोड़ कर दिया। फिलहाल पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार आरोपी उस महिला के साथ पांच साल से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था। पुलिस के अनुसार मकान धीरेंद्र श्रीवास्तव का हैं, वे इंदौर में रहते हैं। उन्होंने पूर्व में मकान उज्जैन निवासी संजय पाटीदार को दिया था। इसके बाद बलवीरसिंह अपने परिवार के साथ पिछले चार महीने से इस मकान में रह रहे थे। मकान के दो कमरों में संजय पाटीदार का सामान व फ्रिज रखा था। फ्र...
Comments
Post a Comment