बीएनपी (Bank Note press) में नकदी का टोटा ? मरीजों का Cashless इलाज रोका ....
संस्कार अस्पताल ने बैंक नोट प्रेस के लिए केशलेस सुविधा बंद की
देवास। केन्द्र सरकार के प्रतिष्ठापूर्ण संस्थान बैंक नोट प्रेस मेंं अपने कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए संस्थान के अस्पताल मे संस्थान के परिचय पत्र दिखाने पर निशुल्क उपचार की व्यवस्था है। आप उपचार करवाईये, पैसों की चिन्ता, बीएनपी प्रबन्धन देखेगा। इस व्यवस्था को नकदी बिना उपचार (केशलैस ट्रीटमेंट) के नाम से जाना जाता है। मगर पिछले दिनों प्रबन्धन ने एक सूचना अस्पताल के नोटिस बोर्ड पर चस्पा की है कि बीएनपी का केशलैस सिस्टम बंद है, पिछला सेटैलमेंट होने तक दिनांक 01/08/2021 से इस नोटिस के बाद बीएनपी के बीमार कर्मचारियों में खासा हडक़म्प मच गया है और गरीब तथा निम्न आय वर्ग के कर्मचारियों के सामने तो बड़ा संकट आ गया है। नकदी उनके पास है नहीं और केशलैस इलाज रोक दिया गया है। यानी बीमार को बिना उपचार अपने हाल पर छोड़ दिया गया है। सूचना पढऩे से लगता है मामला पिछला सेटैलमेंट होने तक यह व्यवस्था बंद रहेगी। मगर बात प्रशासनिक अथवा तकनीकी नहीं है अन्दर की खबर यह है कि मरीजों की संख्या मेंं कोरोना संक्रमण के दौरान बढ़ोतरी होने से बीएनपी के पास नकदी (केश लिक्विडिटी) घट गई है और सार्वजनिक तौर पर चाहे प्रबंधन इसे स्वीकार करें या करें मगर बीएनपी के पास केशलैस इलाज के लिए वित्तीय संसाधन चुक गये हैं। मगर इस मामले में वरिष्ठ अधिकारियों और वित्त मंत्रालय को तत्काल व्यवस्था कर केशलैस उपचार की व्यवस्था बहाल करना ही होगी। वैसे बीएनपी कर्मचारी संगठन ने इस मामले में अपनी बांहें चढ़ा ली हैं। देखें मंत्रालय स्तर पर क्या होता है।
बैंक नोट प्रेस भारत सरकार वित्त मंत्रालय के आर्थिक कार्य विभाग के पूर्ण स्वामित्वाधीन भारत प्रतिभूति मुद्रण तथा मुद्रा निर्माण निगम लिमिटेड की एक औद्योगिक इकाई है, जहाँ विभिन्न मूल्य वर्ग के उच्च गुणवत्ता युक्त विश्वस्तरीय बैंक नोटोंका मुद्रण कार्य निष्पादित किया जाता है। यह इकाई वर्तमान में 10 रु., 20, रु. 50 रु.100 रु., 200 रु.और 500 रु. मूल्य के बैंक नोटों का मुद्रण कर रही है और किसी भी मूल्य वर्ग के बैंक नोटों के मुद्रण में सक्षम है। इस इकाई ने कई तरह के आईएसओ सर्टिफिकेशन हासिल कर रखे हैं। बैंक नोट प्रेस, देवास मुख्य महाप्रबंधक के नेतृत्व में कार्य करती है, जो कि भारत प्रतिभूति मुद्रण तथा मुद्रा निर्माण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष तथा प्रबंध निदेशक को सीधे रिपोर्ट करते हैं। इकाई के पास गर्व करने योग्य समर्पित अधिकारियों, स्टाफ और श्रमिकों की टीम है, जिन्होंने संगठन के लिए कई उपलब्धियां अर्जित की है। गत वर्ष उक्त युनिट ने एसपीएमसीआईएल के लिए करीब 400 करोड़ रुपए का लाभ अर्जित किया था। एसपीएमसीआईएल की नौ इकाईयों में बैंक नोट प्रेस अब्बल नंबर पर है।
लेकिन इतना सब कुछ होते हुए भी देवास के संस्कार अस्पताल ने 1 अगस्त से नोट प्रेस के कर्मचारियों के इलाज के लिए केश-लेस सुविधा बंद कर दी है। अस्पताल ने अपने मेन काउंटर एक नोटिस बोर्ड लगा दिया है। जिसमें लिखा है बीएनपी का केशलेस बंद है, पुराना अकाउंट सेटलमेंट होने तक संस्कारअस्पताल का कहना है कि नोट प्रेस में हमारे 2019 से अनेकों बिल पेंडिंग है, जिस वजह से हमने नोट प्रेस के लिए केश-लेस सुविधा पुराना अकाउंट सेटलमेंट होने तक बंद कर दी है। नोट प्रेस के लिए इस प्रकार केश-लेस सुविधा बंद करना एक गंभीर चिंता का विषय है, चूंकि गत कई वर्षों से नोट प्रेस का प्रशासन राजेश बंसल, मुख्य महाप्रबंधक के अधीन है, जो कि एक कुशल प्रशासक माने जाते हैं। हो सकता है कि वित्त विभाग के कुछ अधिकारी बिना लेन-देन के बिलों को क्लियर नहीं कर रहे हों। आशा है कि मुख्य महाप्रबंधक उक्त मामले में निष्पक्ष जाँच करवा कर सारे पेंडिंग बिल तुरंत सैटल कराएगें, ताकि सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को इलाज के लिए देवास में निरंतर केश-लेस सुविधा मिलती रहे। नोट प्रेस जानकारों का कहना है कि देवास में अब तक केवल संस्कार अस्पताल ही नोट प्रेस कर्मचारियों को केश लेस सुविधा उपलब्ध करा रहा था।
Comments
Post a Comment