आधार कार्ड नहीं दिखाने पर अज्ञात लोगों ने एक व्यक्ति को जमकर पीटा ! 2 पर प्रकरण दर्ज !



हाटपिपल्या, संजू सिसोदिया

हाटपिपलिया थानांतर्गत एक व्यक्ति की अज्ञात लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। मामला व्यक्ति द्वारा आधार कार्ड न दिखाने को लेकर बताया जा रहा है। दरअसल ग्राम आमला ताज निवासी जाईद मंसूरी पास के गांवों में मोटर साइकिल से तोस व जीरा बेचने गये थे तभी दो लोगो ने मंसूरी से आधार कार्ड मांगा। आधार कार्ड नही होने के कारण दो अज्ञात लोगों ने मंसूरी की जमकर पिटाई कर डाली। घटना के बाद से ग्रामीण क्षेत्रों में फेरी से सामान बेचने वालो मे अलग डर बैठ गया है व दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है। फिलहाल मामले हाटपीपल्या पुलिस ने अज्ञात दोनों आरोपियों पर धारा 294, 323, 506, 34 मे प्रकरण दर्ज कर जांच मे ले लिया है। केस की जांच असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर कैलाश नारायण परमार को सौपी है। जाईद मंसूरी के अनुसार वह उन दोनों लोगों को नाम से नही जानते हैं लेकिन चेहरे से पहचान सकते हैं। 

    हाटपीपल्या थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार जाईद खां पिता बशीर खां मंसूरी निवासी ग्राम आमला ताज ने थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमे बताया गया है कि मै ग्राम आमला ताज मे रहता हूँ मै तोस व जीरा बेचने के लिए टप्पा, बारोली गया था तोस व जीरा बेचकर वापस आते समय जामनिया जोड़ टप्पा, बारोली रोड़ पर पहुंचा वहाँ पर ग्राम टप्पा तरफ से दो व्यक्ति आये जिन्हें मै नाम से नही जानता चेहरे से पहचानता हूँ जो ग्राम बारोली के रहने वाले है उन्होंने बोला कि तुम्हारा आधार कार्ड दिखाओ मैंने बोला कि मेरे पास आधार कार्ड नही है इस पर दोनों ने गालियां देते हुए कहाकि मेरे गाँव में तु कैसे आया मैंने गालियां देने से उन्हे मना किया तो एक व्यक्ति ने लकड़ी से मारा जिससे दोनों पैरो व दोनों हाथो मे चोंट लगी है तथा दूसरे व्यक्ति ने बेल्ट से मारा जो मेरी पीठ व सिर मे चोंट लगी है घटना वाली जगह पर भिड़ इकट्ठा हो गई थी उसमे से कुछ लोगो ने मुझे बचाया. दोनों व्यक्ति जाते जाते बोले कि आज के बाद हमारे तरफ सामान बेचने आया तो तुझे जान से खत्म कर देंगे. हाटपीपल्या पुलिस ने अज्ञात दोनों आरोपियों पर धारा 294, 323, 506, 34 मे प्रकरण दर्ज कर जांच मे ले लिया है. केस की जांच असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर कैलाश नारायण परमार को सौपी है। 

देखना होगा कि क्या वाकई घटना आधार कार्ड दिखाने को लेकर हुई है या फिर कुछ और ही मामला है। बहरहाल ग्रामीण ईलाकों में इस प्रकार की घटनाओं का फेरी वालों पर जरुर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है। 





                   
Advt.विधायक श्री सज्जनसिंह जी वर्मा को जन्मदिन की हार्दिक बधाई.जितेंद्र सिंह राणा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष


Advt.लोकप्रिय विधायक श्री सज्जनसिंह जी वर्मा को जन्मदिन की बधाई.सज्जनसिंह जी वर्मा  मित्र मंडल देवास



Advt.लोकप्रिय विधायक माननीय श्री सज्जनसिंह जी वर्मा को जन्मदिन की हार्दिक बधाई.कृष्णा ठाकुर ब्लॉक अध्यक्ष


Advt.रक्षाबंधन पर्व की हार्दिक-हार्दिक बधाईयां एवं शुभकामनाएं.... सौजन्य से. मनीष चौधरी फैन्स क्लब


                 




15 August Special | स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई शुभकामनायें-सज्जन सिंह मीणा, नेवरी चौकी प्रभारी

..........................................................


15 August Special | स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई शुभकामनायें-जवरसिंह कश्यप, प्रभारी प्राचार्य, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेवरी

...........................................................................................





 
















...............................................................................................


15 August Special | स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई शुभकामनायें-डॉ. संजय शर्मा,प्रभारी शासकीय औषधालय

..................................................................................

                   15 August Special | स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई                          शुभकामनायें-सोनू सिंह बैस


......................................................................................................



15 August Special | स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें- दिलीप डागा पाटीदार,गुजराती चिल्ड वाटर










Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में