आवास योजना में 178 हितग्राहियों को प्रदान की 93 लाख रुपए की राशि, मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों से किया लाईव संवाद
विजेंद्र नागर/ सोनकच्छ
नगर परिषद द्वारा शनिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अंतर्गत प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा संवाद कार्यक्रम अंतर्गत 178 हितग्राहियों को 93 लाख रुपए की किश्तों का वन क्लिक हस्तांतरण इकाइयों के खातें में किया गया। कार्यक्रम के अतिथि जनपद सदस्य आशा भावसार, मंडल महामंत्री राधेश्याम रैकवाल, राधेश्याम गजेश्वर, प्रेमकुंवरबाई राजपूत, पूर्व पार्षद प्रेम मालवीय, पूर्व पार्षद राजेश बारोड, प्रफुल्ल शर्मा, संतोष तंवर, विशाल नायक, संदीप बुनकर उपस्थित थे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्यमंत्री संवाद का प्रसारण किया गया लेकिन तकनीकी समस्या होने से बीच में ही संवाद रुक गया। जिसके बाद अतिथियों द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को पूर्णता प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के पूर्व मुख्य नगरपालिका अधिकारी रवि भट्ट द्वारा नगर के लगभग 20 हितग्राहियों के स्थल पर पहुँचकर भूमि पूजन किया तथा हितग्राहियों का सीएमओं द्वारा हार एवं मुंह मीठा कराया गया। इस अवसर पर नगर परिषद के राजस्व निरीक्षक रोहित कुमार मनोरिया, एजीएस इंजीनियर शुभम उपाध्याय, राजेश यादव, शेख इरशाद, संगीता सक्सेना, सत्यम शुक्ला, विशाल दोहरे, प्रकाश मंडोवरा, विजय जोशी, पवन नामदेव, जयप्रकाश यादव, अनिल चौहान सहित नपं कर्मचारी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment